weather forecast update : पिछले एक सप्ताह से जारी गर्मी से राहत का दौरान मंगलवार को भी जारी है. आज सुबह हल्की ठंड से राजधानी दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है. इधर, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी नहीं है और न ही तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है. पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली में नजर आ रहा है. यहां सुबह-शाम हवा चल रही है. देश के अन्य राज्यों का मौसम भी बदला नजर आ रहा है. जहां बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हर दिन मौसम बदल रहा है. वहीं झारखंड के भी कई इलाकों में बारिश हो रही है. साइक्लोन सर्किल का एक क्षेत्र पश्चिमी बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से में नजर आ रहा है. इसकी वजह से आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है.
झारखंड के भरनो प्रखंड के बड़ा तुरिअम्बा गांव में मंगलवार को 2 बच्चियों की वज्रपात से मौत हो गयी. गांव के पतरा के पास दोपहर 1 बजे आसमानी बिजली के कहर से तुरिअम्बा गांव की रूपु कुमारी (12 वर्ष ,पिता लोहरमैन उरॉव ) एवं प्रियंका कुमारी (14 वर्ष,पिता ईमिल कुजूर) की मौत हो गयी जबकि इसी गांव के सोमा उरॉव (55 वर्ष ) घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां खेत में बीम तोड़ने गयी थी जबकि सोमा उरांव बकरी चराने गया था. इस बीच जोरदार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए उक्त तीनों एक पीपल जे पेड़ के नीचे रुक गये. तभी अचानक वज्रपात हुआ और घटना स्थल पर ही दोनों बच्चियो की मौत हो गयी.
झारखंड की राजधानी रांची सहित चतरा,हजारीबाग ,कोडरमा, देवघर, दुमका के कुछ भागों में आगले दो तीन घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश की संभवना है.
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में सोमवार दोपहर सत्तर किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली और तेज वर्षा से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने बयान जारी कर बताया कि दोपहर बाद रांची और आसपास के इलाकों में सत्तर किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी आयी और 56 मिमी वर्षा हुई. जिससे रांची का न्यूनतम तापमान गिरकर 15.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. विभाग के अनुसार इसी तरह का मौसम 2 मई तक सूबे में नजर आयेगा. रांची के आसपास के गुमला, लातेहार, लोहरदगा और चाईबासा क्षेत्रों में भी आज आंधी चल सकती है और और हल्की वर्षा हो सकती है.
पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों से लगातार हो रही आंधी और बारिश आगे भी जारी रहेगी. कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने यह जानकारी दी है. पिछले दिनों में कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत राज्य के कई इलाकों में कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बारिश हुई है. यह बारिश अगले मंगलवार तक यानी आज तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. इसकी वजह है बंगाल से सटे अंडमान निकोबार द्वीप समूह में निम्न दबाव का बनना.
Also Read: लॉकडाउन खुलेगा या बढ़ेगा? जानेंं, पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक में क्या हुआ फैसलामौसम विभाग के अनुसार बुधवार से बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के बनने की भी आशंका है, जिसकी वजह से अगले सप्ताह मौसम मुश्किलें बढ़ा सकता है. अगले कुछ दिनों तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली समेत गंगा से सटे जिलों में भी इसी तरह से बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. तापमान में हालांकि गिरावट दर्ज की जायेगी.
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन प्रदेश में आंधी-पानी का यह क्रम रुक-रुक कर जारी रह सकता है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर और इसके आसपास 30 अप्रैल को कम दबाव का एक क्षेत्र बनने का अनुमान है. विभाग के च्रकवात चेतावनी प्रभाग (सीडब्ल्यूडी) ने बताया कि बाद के 48 घंटे के दौरान इसके और तेज होने की संभावना है. शुरू में इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है और फिर 30 अप्रैल से तीन मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है. कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात का पहला चरण है. हालांकि सभी कम दबाव वाले क्षेत्र चक्रवात में नहीं बदलते है. सीडब्ल्यूडी ने कहा कि इसके प्रभाव से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और इसके आसपास के क्षेत्रों में 30 अप्रैल को मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है और निकोबार द्वीप के कई दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.