Weather Forecast Live Update : झारखंड और बिहार के कई इलाकों में हो रही है बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

झारखंड के कई भाग में आज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. शुक्रवार तक तापमान बढ़ता रहेगा. उसके बाद तापमान में गिरावट होगी. शहर का तापमान गिरकर फिर से 30.0 डिग्री पहुंच सकता है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम सहित कोल्‍हान में तापमान का बढ़ना जारी है. सुबह से धूप निकली थी. वैसे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 28 अप्रैल तक शहर और आसपास के क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला ही रहेगा. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Rajat Kumar | April 23, 2020 10:17 PM

मुख्य बातें

झारखंड के कई भाग में आज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. शुक्रवार तक तापमान बढ़ता रहेगा. उसके बाद तापमान में गिरावट होगी. शहर का तापमान गिरकर फिर से 30.0 डिग्री पहुंच सकता है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम सहित कोल्‍हान में तापमान का बढ़ना जारी है. सुबह से धूप निकली थी. वैसे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 28 अप्रैल तक शहर और आसपास के क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला ही रहेगा. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

बारिश होने के बाद तापमान में आई गिरावट

लखनऊ में पिछले दो दिनों में गर्मी के तेवर काफी कम हो गए हैं. इन दिनों के मौसम (Weather) के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि बसंत अभी ख़त्म ही नहीं हुआ है. खासकर पिछले दो दिनों से. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के आस पास आ गया है. रात का तापमान तो और गिर जा रहा है.

झारखंड के कई हिस्सों में हो रही बारिश

राजधानी रांची में गुरुवार को मौसम ने अपनी मिजाज बदल लिया है. शहर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं मौसम विभाग ने आशांका जतायी है कि रांची और खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. जिलों के कुच स्थानों पर तेज हवा के साथ ओले पड़ने की भी संभावना जतायी गयी है.

यूपी और बिहार के कई हिस्सों में आज होगी बारिश

यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. फिलहाल आसमान बादलों से घिरा हुआ है. तेज हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज रात तक यूपी, बिहार और झारखंड में बारिश होने की संभावना है. आज रात तक इन राज्यों के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है.

झारखंड के कुछ जिलों में बज्रपात के साथ होगी बारिश

झारखंड के सिमडेगा जिले के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन घंटे के अंदर तेज हवा के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि झारखंड के कुछ जिलों में बज्रपात के साथ-साथ आसमान में गर्जन होगी. झारखंड में बारिश के 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

कल से मौसम होगा साफ, शनिवार से बढ़ेगी गर्मी

बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में आज रात तक बारिश होने की संभावना है. आसमान में भी बादल छाए हुए है. मौसम विभाग के मुताबिक आज होने वाली बारिश का असर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा. इसके बाद शनिवार से ही आसमान फिर साफ हो जाएगा. शनिवार से गर्मी एवं तापमान में बढ़ोतरी होगी. बता दें कि इस साल गर्मी के लिए मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है कि इस बार अधिकतम तापमान 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहेगा.

25 और 27 अप्रैल को भी बारिश होने की है संभावना

पिछले एक सप्ताह से देश के कई राज्यों में आंधी के साथ बारिश हुई है. वहीं, 24 अप्रैल को मौसम एक बार फिर से शुष्क रहेगा और इस दिन तापमान बढ़ने की भी उम्मीद है. 25 और 27 अप्रैल को फिर से मौसम सुहावना बनेगा. 25 और 27 अपैल को झारखंड और बिहार के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. झारखंड, बिहार और यूपी में 27 अप्रैल तक बदल छाए रहेगा. दोनों ही दिन बारिश होने की पूरी संभावना है. इस सप्ताह दिल्ली का तापमान 36-37 डिग्री के बीच ही रहेगा. इससे अधिक तापमान बढ़ने की उम्मीद नहीं है.

यूपी और बिहार के कई हिस्सों में आज होगी बारिश 

यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. फिलहाल आसमान बादलों से घिरा हुआ है. तेज हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज रात तक यूपी, बिहार और झारखंड में बारिश होने की संभावना है. आज रात तक इन राज्यों के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती हैै

हरियाणा में मौसम ने बदला अपना रूख 

हरियाणा में एक बार फ‍िर मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्या के कई जिलों में बादल छा गए हैं और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग का कहना है कि हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बने हैं.

रांची में पड़ सकते हैं ओले

राजधानी रांची में गुरूवार को मौसम ने अपनी मिजाज बदल लिया है. शहर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं मौसम विभाग ने आशांका जतायी है कि रांची और खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. जिलों के कुच स्थानों पर तेज हवा के साथ ओले पड़ने की भी संभावना जतायी गयी है.

प्री-मॉनसून सीजन के महीनों में अप्रैल और मई पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिए कभी-कभी काल बन जाते हैं. इसीलिए जिस तरह का मौसम इस समय देखने को मिल रहा है उसे कालबैसाखी या नॉर्वेस्टर भी कहते हैं. इस दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा तूफानी हवाएं चलने, बिजली गिरने की घटनाएं होने, ओले गिरने की संभावनाएं रहती हैं.

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश 

राजस्थान में गुरुवार को राजधानी जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. अलसुबह से चल रही तेज ठंडी हवाओं के बाद हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे राजधानी में हल्की ठंडक के साथ मौसम सुहावना हो गया.

झारखंड में अगले सोमवार तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग, रांची की ओर से अगले सोमवार यानी 27 अप्रैल तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड बारिश होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ ही वर्षा की संभावना है. गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्‍की से तेज बारिश हो सकती है.

बिहार में आज हल्की बारिश की संभावना

बिहार में आज से तीन दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 25 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा 9 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

बिहार में बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान

बिहार के कई जिलों में बुधवार की सुबह अचानक काले घने बादल आसमान में मंडराने लगे और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. आपको बता दें कि आंधी बारिश से एक तरफ तो लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है, लेकिन इससे खेतों में लगी फसल पर बुरा असर पड़ता दिख रहा है.

यहां होगी बारिश

अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड इस्ट , यूपी, छत्तीसगढ़ , आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है.

बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर का एयर इंडेक्स अच्छा नहीं बल्कि सामान्य श्रेणी में दर्ज हुआ. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 131 दर्ज किया गया.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने लोगों को राहत दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है.

असम के लो प्रेशर से बदल रहा मौसम

मौसम में बदलाव का कारण असम में बना लो प्रेशर बताया जा रहा है. लो प्रेशर की वजह से झारखंड के उत्तर पूर्वी जिलों में लगातार मौसम बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार असम में स्थायी तौर पर लो प्रेशर के सक्रिय रहने तक मौसम में यह बदलाव बना रहेगा.

झारखंड में शक्रवार तक बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. शुक्रवार तक तापमान बढ़ता रहेगा. उसके बाद तापमान में गिरावट होगी.

Next Article

Exit mobile version