18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update : बेंगलुरु और असम में बारिश का कहर जारी, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast Live Update : उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में मानसून (monsoon 2020) ने दस्तक दे दी, जिसकी वजह से वहां तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की गई. वहीं 27 जून तक झारखंड (jharkhand weather) की राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. मानसून की सक्रियता के बीच उत्तर बिहार (bihar weather) में 29 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इधर, उत्तर प्रदेश (UP Weather) में कानपुर और इसके आसपास के शहरों में इस बार पिछले वर्षों के अपेक्षा मानसूनी बारिश (rain) का असर ज्यादा रहेगा. मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बेंगलुरु और असम में बारिश का कहर जारी

देश में मानसून के दस्तक के साथ ही कई राज्यों जोरदार बूंदों के साथ बारिश का कहर जारी है. कुछ राज्यों की नदियां अपने उफान पर हैं. कहीं भूस्खलन जारी है तो कहीं ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले पुल धराशायी हो गये हैं. ऐसे में खबर यह भी है कि बेंगलुरु और असम में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, मानसून हुआ सक्रिय

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कानपुर, बनारस, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, आजमगढ़, प्रतापगढ़, मिर्जापुर आदि जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.

असम के तिनसुकिया में भारी बारिश, दमदम इलाके में आयी बाढ़

पिछले 24 घंटे में असम के तिनसुकिया में भारी बारिश हुई है. इसके कारण तिनसुकिया के दमदम इलाके में नदियां उफान पर है. इलाके में बाढ़ आ गयी है.

दिल्ली के कुछ स्थानों पर भारी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान जताया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवातीय दबाव के कारण दिल्ली में मानसून समय से पहले पहुंच गया है. यह चक्रवातीय दबाव 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा था जिससे मानसून के समय से पहले पहुंचने में मदद मिली.

मौसम विभाग ने दिल्ली में मानसून आने की घोषणा की

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के आने की गुरुवार को घोषणा कर दी. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा के पूर्वी हिस्से, दिल्ली, पूरे उत्तर प्रदेश और पंजाब के ज्यादातर हिस्सों तक गुरुवार को पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मानसून नागौर, अलवर, दिल्ली, करनाल और फिरोजपुर से होकर उत्तर की ओर बढ़ गया है.

बिहार- बंगाल सहित इन राज्यों में होगी भारी वर्षा

अगले 3 दिनों में, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम को भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. बाढ़ की भी संभावना है इसलिए हमने राज्य और केंद्र सरकार को सूचित किया है. IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने यह जानकारी दी है.

झारखंड के इन हिस्सों में आज होगी बारिश

झारखंड के साहेबगंज, पाकुड़ और गोड्डा के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटे के अंदर हल्के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसकी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.

लगातार आगे बढ़ रहा है मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा के पूर्वी हिस्सों, दिल्ली, पूरे यूपी, पंजाब के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ रहा है. मौसम वि भाग ने ये जानकारी दी है.

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान में विकसित

गुजरात और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर विकसित हो गया है.

ठनका गिरने से 15 लोगों की मौत

बिहार के गोपालगंज में ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 7 लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे शुरू हुई बारिश के समय ठनका गिरा. धान की रोपनी लोग कर रहे थे. वहीं इससे पहले पश्चिम चंपारण में तेज गरज के साथ बारिश के नरकटियागंज में दो की मौत हो गयी.

बंगाल की खाड़ी में एक सर्कुलेशन बना हुआ है

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों पर एक सर्कुलेशन बना हुआ है. साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र केरल के तटों के पास अरब सागर के ऊपर विकसित हो गया है.

28 जून को बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश

28 जून को बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को आसमान साफ रहने से राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान के करीब है. इससे लोगों को दिन-रात सामान्य रूप से ऊमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. इसके साथ ही सुबह में नमी की मात्रा 87 प्रतिशत व शाम में 70 प्रतिशत रिकॉर्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अगले तीन दिनों तक तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस और नमी की मात्रा अधिक रहेगी. इस दौरान हल्की बारिश होगी और चौथे दिन भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर बंगाल में भारी बारिश की आशंका

पश्चिम बंगाल में मानसून के प्रवेश के लगभग दो सप्ताह होने को हैं, लेकिन राज्य के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस सप्ताह में राजधानी कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर समेत दक्षिण बंगाल में बहुत अधिक बारिश नहीं होगी. हालांकि उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले 48 घंटों में उत्तर बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश होने की उम्मीद है. दार्जिलिंग सहित अन्य पांच जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. दक्षिण बंगाल के पश्चिमी जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है. कोलकाता शहर में भी इस सप्ताह बारिश होने की संभावना कम है.

गोपालगंज में तेज हवा के साथ बारिश

बिहार के गोपालगंज में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. जिले के कई प्रखण्डों में बारिश हो रही है. यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, पूरे हफ्ते भारी बारिश संभव

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून की बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पूरे हफ्ते रोज भारी बारिश होने के आसार हैं. अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.

मानसून उत्तर प्रदेश में अब तक सामान्य

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून उत्तर प्रदेश में अब तक सामान्य है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

मानसून आगे बढ़ रहा है

आईएमडी ने बताया कि मानसून उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद की तरफ बढ़ रहा है. पंजाब में पटियाला और अमृतसर में अधिकतम तापमान क्रमश: 34.7 और 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो दिन में हरियाणा और पंजाब में दूरदराज के स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर बिहार में 29 जून तक भारी बारिश

मानसून की सक्रियता के बीच उत्तर बिहार में 29 जून तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की संभावना को लेकर संबंधित जिलाधिकारियों को सचेत किया गया है.

असम में बाढ़

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अब तक 38,000 लोग इससे प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रतिदिन की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बाढ़ में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 12 हो गई.

आपातकाल के 45 साल: इंदिरा गांधी ने क्यों लिया था आपातकाल का फैसला, जानें- मुख्य वजह

हिमाचल प्रदेश में बारिश

आईएमडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में अगले 24 घंटे में मानसून पहुंच जाएगा. हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि प्रदेश के भी ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई और यहां पिछले साल की अपेक्षा मानसून ने जल्दी दस्तक दे दी. आईएमडी ने बताया कि राज्य के तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज हुई.

दिल्ली में मानसून पहुंचने के साथ हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार मानसून पहुंचने के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है और कुछ स्थानों पर बारिश हुई. पूर्वानुमान के अनुसार शहर में मानसून के आगमन की घोषणा गुरुवार को होगी.

पंजाब-हरियाणा का हाल

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने चंडीगढ़ में बताया कि मानसून पंजाब के उत्तरी हिस्सों की तरफ भी आगे बढ़ा है और इस वजह से बारिश हुई और तापमान में गिरावट हुई. पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी बारिश हुई. सामान्य तौर पर पंजाब और हरियाणा में मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में आता है. अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें