लाइव अपडेट
यूपी में भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि नौ अन्य झुलस कर जख्मी हो गए. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने से टिटिहरा गांव के माताप्रसाद (50) की मौत हो गयी है और महेंद्र व बाबू घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि फतेहपुर जिले में चांदपुर क्षेत्र में सुदामा (48) और खखरेरू में बेला (55) नामक महिलाओं की मौत हो गयी है और अंशिका नामक बच्ची जख्मी है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश
दिल्ली के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. सड़कों पर बारिश का लुफ्त उठाते बच्चे नजर आये. ITO के पास का वीडियो सोशल मीडिया पर दिख रहा है जिसमें लोग बारिश का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली और यूपी में बारिश
उत्तर प्रदेश के आसमान में काले बादल के साथ गाज़ियाबाद में बारिश हो रही है. सड़कों पर बारिश का लुफ्त लोग उठाते नजर आ रहे हैं. इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश हुई जिसने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी.
24 जून से 29 जून तक बिहार में भारी बारिश
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने 24 जून से 29 जून तक भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए कुछ कदम उठाए हैं. विभाग ने संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान मानसून के जोरदार दस्तक देने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में मानसून के जोरदार दस्तक देने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अगले 24 घंटे के दौरान मानसून के पहुंचने के आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में अगले 3-4 घंटों में बारिश होगी. यह जानकारी डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव (प्रमुख, क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC), दिल्ली) ने दी है.
दिल्ली में मौसम हुआ खुशनुमा
बुधवार सुबह से ही दिल्ली में बारिश का मौसम नजर आ रहा है जिसके कारण आज तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. आज और कल दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान अधिकतम पारा 35-37 के बीच रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. मानसून के अगले 36 घंटों के भीतर दिल्ली में प्रवेश करने की संभावना है.
चक्रवाती प्रणाली
मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि समय से पहले मानसून के दिल्ली पहुंचने के लिए चक्रवाती प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जो 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा और मानसून के आगे बढ़ने में मदद की. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 37 डिग्री दर्ज किया गया.
दक्षिण-पश्चिमी मानसून फिलहाल बिहार में काफी कमजोर
दक्षिण-पश्चिमी मानसून फिलहाल बिहार में काफी कमजोर पड़ गया है. बुधवार को भी सूबे में इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. राजधानी पटना में मंगलवार को बारिश नहीं हुई. गया और भागलपुर में भी बारिश नहीं हुई. हालांकि राज्य के पूर्वी भाग में बारिश ने लोगों को राहत दी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बुधवार को भी राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है, लेकिन प्रदेश के अधिकांश भाग शुष्क रहेंगे.
झारखंड में होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान के तहत 27 जून तक झारखंड की राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. 24 जून को गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश सूबे में होगी. 25 जून को गरज या बारिश होने की संभावना है. 26 व 27 जून को एक-दो बार गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश प्रदेश में कहीं कहीं देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मध्य पाकिस्तान से पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक बना टर्फलाइन उत्तरी पंजाब से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से होते हुए हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, झारखंड व उत्तरी ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक समुद्रतल से ऊपर 2.1 किमी. तक स्थित है.
दिल्ली में भारी वर्षा
मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार और बृहस्पतिवार को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जतायी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब के अधिकांश हिस्सों और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. सामान्य तौर पर मानसून 27 जून को दिल्ली पहुंचता है.
अचानक नहीं हुई थी झड़प, भारतीय सैनिकों पर अटैक का बीजिंग ने दिया था ऑर्डर : अमेरिका
यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ मंगलवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. राज्य में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 24, 25 और 26 जून को राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.