19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Updates 10 May 2020: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के बाद अब बिहार-झारखंड में खराब होने वाला है मौसम

दिल्ली-एनसीआर में दोपहर में जहां तेज आंधी तूफान आया उसी के ठीक बाद 3.4 तीव्रता का भूकंप आ गया. पिछले 30 दिन में ये तीसरा बार भूकंप आया है. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अब बिहार झारखंड में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है.वहीं आज सुबह से बिहार, झारखण्ड‍ सहित कई राज्यों में भी मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने जहां कई इलाकों में अगले कुछ घंटों के अंदर मेघ-गर्जन के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है वहीं कई जिलों में वज्रपात व ओले पड़ने की भी आशंकस जताई है.वहीं उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.इस बदलते मौसम ने कई जगह लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत दी है.

लाइव अपडेट

15 मई के बाद दिल्ली में हीटवेव की स्थिति

स्काइमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों और उत्तरी मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा, 15 मई के बाद हीटवेव की स्थिति दिखाई देगी.

अगले 48 घंटों में पंजाब और हरियाणा के तापमान में गिरावट

स्काइमेट के अनुसार,पंजाब के उत्तरी जिलों और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट अगले 48 घंटों में आएगी.

11 मई तक, तेज़ हवाओं के साथ बारिश जारी रहने के आसार

स्काइवेदर के अनुसार, हरियाणा और राजस्थान के उत्तरी मैदानी इलाकों में 11 मई तक, तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश जारी रहने के आसार हैं.

हरियाणा के उत्तरी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर 

आज मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ तेज़ हवाओं ने हरियाणा के उत्तरी जिलों सहित पंजाब के कई हिस्सों और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश पर भी अपना असर दिखाया है.हरियाणा के पश्चिमी जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तरी राजस्थान की के कई भागों में भी बारिश और गरज के साथ वर्षा हुई है.

झारखण्ड के ,देवघर,पाकुड़,गोड्डा सहित इन जिलों में वज्रपात और ओले गिरने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड के जामतारा,दुमका,देवघर,पाकुड़,गोड्डा और साहे्बगंज जिला के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना जताई गई है.वहीं इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ वज्रपात और ओले गिरने की आशंका भी जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा  के मौसम का बदला मिजाज

पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी भारत का मौसम अचानक बदल गया. दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी रविवार को तेज आंधी-तूफान के चलते दिन में अंधेरा छाया रहा. आसमान काले बादलों से घिर गया और बारिश भी हुई. एकाएक मौसम का मिजाज बदलने से यहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

फरीदाबाद में भी तेज आंधी से मौसम ने ली करवट

दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर आई तेज आंधी से कइ जगहों पर पेड़ गिरे हैं जिससे आवागमन बाधित हुआ है वहीं फरीदाबाद में भी तेज आंधी के बाद पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की सूचना है. बता दें कि दिल्ली में आज दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

दिल्ली में आज भूकंप के बाद मौसम ने बदला मिजाज

दिल्ली में आज दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि दिल्ली में एक महीने के भीतर ये तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. जानकारी के लिए बता दें कि 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.वहीं भूकंप के झटकों के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आज मौसम ने अचानक करवट ले ली है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया है. धूल-भरी तेज हवाओं से चारों और धुंध छा गई है. सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई देने लगी.

झारखण्ड के देवघर व इन अन्य जिलों में वज्रपात और ओले गिरने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड के सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, पुर्वी सिंहभूम , सराइकेला खरसांवां, जामतारा,व देवघर जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना जताई गई है.वहीं इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ वज्रपात और ओले गिरने की आशंका भी जताई गई है.

झारखण्ड के दुमका और पाकुड‍़ जिले में वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड के दुमका और पाकुड‍़ जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना जताई गई है.वहीं इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ वज्रपात की आशंका भी जताई गई है.

मॉनसून के आने और विदा होने के सामान्य समय में बदलाव

स्काइमेट वेदर के अनुसार, मॉनसून के आने और विदा होने के सामान्य समय में बदलाव किया गया है.मुंबई और कोलकाता में 11 जून जबकि दिल्ली में 27 जून को मानसून के दस्तक देने की बात सामने आइ है.

झारखण्ड के गुमला,हजारीबाग,बोकारो,सहित इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड के गुमला,हजारीबाग,बोकारो,रामगढ़, गढ़वा तथा पलामू जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना जताई गई है.वहीं इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ वज्रपात और ओले गिरने की आशंका भी जताई गई है.

झारखण्ड के चतरा,गिरीडीह और धनबाद जिले में वज्रपात और ओले गिरने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड के चतरा,गिरीडीह और धनबाद जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना जताई गई है.वहीं इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ वज्रपात और ओले गिरने की आशंका भी जताई गई है.

झारखण्ड के इन जिलों में वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड के गुमला, खुंटी, लोहरदगा , लातेहार व रांची के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ-गर्जन होने की संभावना जताई गई है.वहीं इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ वज्रपात की आशंका भी जताई गई है.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज को देख इस अलर्ट को जारी किया गया है.

दिल्ली- एनसीआर के तापमान में काफी गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार को धूल भरी आंधी चली जिससे तेज गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली. आज दिल्ली में तेज हवा और बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई. मौसमविद के अनुसार दिल्ली- एनसीआर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.

दिल्‍ली-एनसीआर के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 मई से 13 मई के बीच दिल्‍ली-एनसीआर में 40-50 किलोमीटर की स्‍पीड से हवाएं चल सकती हैं. 10 से 12 मई के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे.

बिहार : लॉकडाउन में फंसा दूल्हा शादी के 47 दिन बाद दुल्हन को लेकर अपने घर हुआ रवाना

दिल्ली-एनसीआर में आयी धूल भरी आंधी

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में रविवार सुबह मौसम ने अचानक ऐसी करवट बदली कि तेज आंधी-तूफान के साथ साथ आसमान में चारों ओर अंधेरा छा गया. इस बीच कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई.

झारखण्ड में ओलावृष्टि होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, झारखण्ड के गढ़वा और पलामू जिलों के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जना होने की संभावना है. इन स्थानों पर वज्रपात के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.

बिहार : दूसरे राज्यों से आये प्रवासियों में 44 मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में बढ़ा संक्रमण का खतरा

राजधानी दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान

देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में कल जहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज 41 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना है.

पूर्वी भारत में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है.इसकी वजह से पूर्वी भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे तटीय राज्‍यों में भी बारिश हो सकती है.

10 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में

मौसम विभाग के अनुसार, 10 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आ रहा है. इसका प्रभाव अगले दो-तीन दिनों तक देखने को मिलेगा .अनुमानों के अनुसार 9 मई की रात में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं पर बारिश हो सकती है. मैदानी इलाकों में 10 मई से 12 मई के बीच छिटपुट बादल छाने और दोपहर के बाद शाम को या सुबह के समय धूल भरी आंधी और बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ देगा पूर्वी उत्तर भारत में दस्तक

एक नया पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी उत्तर भारत में आ रहा है. यह सिस्टम उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर पहुंच गया है. जिससे एक दिन के अंतराल के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

अगले 1 सप्ताह तक इन राज्यों में लू का असर नहीं दिखेगा

मौसम विभाग के अनुसार,कम से कम अगले 1 सप्ताह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पहाड़ों पर कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड में लगभग सभी शहरों में तापमान बढ़ता ही रहेगा लेकिन लू का असर नहीं दिखेगा

10 मई तक इन जगहों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के शहरों में 10 मई तक बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि बारिश की तीव्रता और बारिश का दायरा बहुत सीमित रहेगा, जिससे यह तापमान को नियंत्रित करने में बहुत अहम भूमिका नहीं निभा पाएगी.

झारखंड में अगले चार दिनों तक होगी बारिश

रांची और आसपास के इलाके में लगातार किसी न किसी दिन हो रही बारिश और अगले दिनों के मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए बिरसा कृषि विवि अंतर्गत कृषि मौसम एवं पर्यावरण विज्ञान द्वारा किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है. विभाग के अध्यक्ष डॉ ए वदूद ने बताया कि अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने, दिन का औसत तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेट तथा हवा की औसत गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. जबकि 12 एवं 13 मई को हल्की वर्षा हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें