Weather Forecast : असम में बने लो प्रेशर के कारण बदल रहा मौसम, जानें झारखंड-बिहार-यूपी के मौसम का हाल
झारखंड में दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला है. गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, पर राज्य का मौसम एक बार फिर तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग, रांची की ओर से अगले सोमवार यानी 27 अप्रैल तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड बारिश होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ ही वर्षा की संभावना है. गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड में दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला है. गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, पर राज्य का मौसम एक बार फिर तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग, रांची की ओर से अगले सोमवार यानी 27 अप्रैल तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड बारिश होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ ही वर्षा की संभावना है. गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
असम के लो प्रेशर से बदल रहा मौसम
मौसम में बदलाव का कारण असम में बना लो प्रेशर बताया जा रहा है. लो प्रेशर की वजह से झारखंड के उत्तर पूर्वी जिलों में लगातार मौसम बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार असम में स्थायी तौर पर लो प्रेशर के सक्रिय रहने तक मौसम में यह बदलाव बना रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सिर्फ जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है. बाकी इलाके शुष्क रहेंगे. झारखंड में भी कई जगहों पर बारिश की आशंका है, रांची में बादल छाये रहेंगे.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने लोगों को राहत दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो बुधवार को भी दिनभर मौसम साफ बना रहेगा, हालांकि अगले दिन गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है.
यहां होगी बारिश
अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड इस्ट , यूपी, छत्तीसगढ़ , आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है.
पश्चिम बंगाल और झारखंड का हाल
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी बिहार, झारखंड के पूर्वी भागों और उत्तरी तथा तटीय ओडिशा में भी अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पूर्वोत्तर राज्यों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान गरज के साथ प्री-मॉनसून वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी. गंगीय पश्चिम बंगाल में भी कम से कम अगले दो-तीन दिनों के दौरान मौसम का उग्र रूप देखने को मिल सकता है.
बिहार का मौसम
बिहार की राजधानी पटना सहित सूबे के कई जिलों में मंगलवार की सुबह अचानक काले घने बादल आसमान में मंडराने लगे और तेज आंधी तूफान के साथ बारिश जारी है. आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. आपको बता दें कि आंधी बारिश से एक तरफ तो लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है, लेकिन इससे खेतों में लगी फसल पर बुरा असर पड़ता दिख रहा है.
पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा तूफानी हवाएं चलने की संभावना
प्री-मॉनसून सीजन के महीनों में अप्रैल और मई पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिए कभी-कभी काल बन जाते हैं. इसीलिए जिस तरह का मौसम इस समय देखने को मिल रहा है उसे कालबैसाखी या नॉर्वेस्टर भी कहते हैं. इस दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा तूफानी हवाएं चलने, बिजली गिरने की घटनाएं होने, ओले गिरने की संभावनाएं रहती हैं.
EXCLUSIVE: लॉकडाउन के बाद बाहर से आनेवाले झारखंडी भाइयों की मदद के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने कसी कमर', पढ़ें खास बातचीत
बिहार में आज व कल हल्की बारिश की संभावना
बिहार में आज से चार दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 25 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा 9 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
झारखंड में अगले सोमवार तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग, रांची की ओर से अगले सोमवार यानी 27 अप्रैल तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड बारिश होगी. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ ही वर्षा की संभावना है. गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्की से तेज बारिश हो सकती है.