लाइव अपडेट
बिहार के इन राज्यों में है हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक अलर्ट जारी किया है पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार के कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है.
किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और मधेपुरा के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पटना, जाहानाबाद, गया समेत अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
झारखंड के डालटनगंज में दर्ज किया गयासबसे ज्यादा तापमान
झारखंड के डालटन गंज में 38.6 डिग्री से. दर्ज किया गया है, जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है वहीं अगर सबसे कम तापमान की बात करें तो वो 33.4 डिग्री से. दर्ज किया गया है, जो कि झारखंड के कांके में दर्ज किया गया है.
कल झारखंड के इन जगहों पर बारिश के आसार
14 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चमी भाग में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं, वहीं अगर हम तापमान की बात करें तो आज राज्य का तापमान 36 डिग्री से. दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश के इन जगहों पर हैं बारिश
14 अप्रैल को मध्य प्रदेश सिंगरौली, उमरिया, शहडोल में हल्की बारिश कस आसार नजर आ रहे हैं.
24 घंटे के अंदर दिल्ली एनसीआर में आया दूसरी बार भूकंप
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार को 3.4 रिक्टर स्केल पर आए भूकंप के बाद सोमवार को एक बार फिर जब धरती हिली तो लोग घबरा गए. बताया जा रहा है कि आज का भूकंप 2.7 रिक्टर स्केल पर मापा गया. इस मामूली झटके के कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में झटके महसूस किए गए. भूकंप का केन्द्र दिल्ली में वजीराबाद के पास सोनिया विहार में जमीन से पांच किमी गहराई में स्थित था. स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप के कारण अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
दिल्ली में आज का तापमान
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और उच्चतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है. यहां सूर्योदय सुबह 5.57 में जबकि सूर्यास्त 6.46 में होने की संभावना है. आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली एनसीआर में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था.
बंगाल में आज का तापमान
बंगाल में भी आज तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यहां का न्यूनतम तापमान 26 जबकि उच्चतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है. बंगाल में भी आज तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि आज यहां सूर्यास्त शाम 5.56 में होगी जबकि सूर्योदय सुबह 5:18 में हुई थी.
बिहार में कैसा रहेगा आज का तापमान
बिहार के पटना जिले में आज सूर्योदय सुबह 5:28 में हुई जबकि सूर्यास्त शाम 6:11 में होनी है. यहां आज का न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है. आपको बता दें कि इस पूरे सप्ताह बिहार के तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
झारखंड का तापमान
झारखंड की राजधानी रांची में सूर्योदय सुबह 5:29 में हुई जबकि सूर्यास्त शाम 6:08 में होने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और उच्चतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है.
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी छिटपुट बारिश होने या गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है.
एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में बारिश
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
पर्वतीय राज्यों में 13 अप्रैल से बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ कहीं-कहीं तेज़ बौछारें जारी रह सकती हैं.
दिल्ली में आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश
अगले 24 घंटो में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 14 अप्रैल से मौसम साफ होने का अनुमान है.
मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना
13 अप्रैल को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों खासतौर पर हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नज़र आ रहे. इसके चलते दिल्ली और एनसीआर के आसमान पर भी बादल दिखाई देंगे.
केरल, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना है.