लाइव अपडेट
झारखंड के रांची का तापमान 36 डिग्री है वहीं रात में भी आसमान साफ रहने की उम्मीद है, जहां पर रात का तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश के इन जगहों पर हैं बारिश
14 अप्रैल को मध्य प्रदेश सिंगरौली, उमरिया, शहडोल में हल्की बारिश कस आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में आज फिर भूकंप के झटके
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार को 3.4 रिक्टर स्केल पर आए भूकंप के बाद सोमवार को एक बार फिर जब धरती हिली तो लोग घबरा गए. बताया जा रहा है कि आज का भूकंप 2.7 रिक्टर स्केल पर मापा गया. इस मामूली झटके के कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में झटके महसूस किए गए.
पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
पर्वतीय राज्यों में 13 अप्रैल से बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ कहीं-कहीं तेज़ बौछारें जारी रह सकती हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हो सकती है हल्की बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका व्यक्त की गयी है. केरल, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
दिल्ली—एनसीआर में भूकंप के झटके, अभी तक 3.5 रिक्टर स्केल के भूकंप का अनुमान लगाया जा रहा है. इसकी गहराई 8 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. इस भूकंप का इपिक सेंटर ईस्ट दिल्ली है. इसी वजह से झटका नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में महसूस किया गया.
14 से 17 अप्रैल तक बिहार-झारखंड समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
कल राजस्थान के इन जगहों में हो सकती है बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के चुरू, अलवर, जयपुर, भरतपुर और आसपास में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है
अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के इन जगहों में है बारिश के आसार
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़, सागर, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, रीवा, दतिया, ग्वालियर, विदिशा और भोपाल में 13 तारीख को हल्की बारिश के आसार हैं.
Delhi-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके
दिल्ली—एनसीआर में भूकंप के झटके, अभी तक 3.5 रिक्टर स्केल के भूकंप का अनुमान लगाया जा रहा है. इसकी गहराई 8 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. इस भूकंप का इपिक सेंटर ईस्ट दिल्ली है. इसी वजह से झटका नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में महसूस किया गया.
झारखंड के लोहरदगा जिले में वर्तमान तापमान 35 डिग्री से. दर्ज किया गया है, जबकि रात का तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना जताई गयी है.
झारखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश
झारखंड पलामू के पूर्वी भाग और चतरा के पश्चिमी भाग में मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गयी है, साथ ही साथ कुछ जगहों में वज्रपात की भी संभावना नजर आ रही है.
महाराष्ट्र के इन इलाकों में है बारिश की संभावना
मुंबई में 38 डिग्री से. दर्ज किया गया है, जबकि मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना नजर आ रही है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. 13 अप्रैल से पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से मौसम विभाग बिन मौसम बारिश की संभावना व्यक्त कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर में बारि श की संभावना है. इसके बावजूद तापमान में गिरावट आने का अनुमान नहीं है.
पटना में आज 36 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान
पटना में आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है. आपको बता दें कि यहां आज सूर्योदय सुबह 5:29 में सूर्यास्त शाम 6:11 में होने की उम्मीद है. यहां के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी की संभावना है. आज यहां 23 रह सकता है न्यूनतम तापमान.
रांची में आज 35 डिग्री तक जाएगा तापमान
झारखंड की राजधानी रांची में आज सूर्योदय सुबह 5.30 में हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 6.08 मीनट में होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो यहां आज 35 डिग्री तक तापमान जाने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है.
बिहार में होगी बारिश
12 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की वर्षा की संभावना है. 13 और 14 अप्रैल को समूचे बिहार में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा. 15 से 17 अप्रैल के बीच राज्य के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. 15 से 17 अप्रैल के बीच बिहार के भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, सहरसा, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, पुर्णिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, चंपारण, पटना में आंधी, हल्की वर्षा देखने को मिल सकती हैं.
झारखंड के साहिबगंज में हो रही है बारिश
झारखंड में इस सप्ताह बारिश की संभावना दिख रही है. राज्य के साहिबगंज जिले में अहले सुबह से तेज हवा और बादल गरज के साथ हल्की बारिश शुरू हो चुकी है.
मध्य भारत एवं दक्षिण भारत में बारिश के आसार
मध्य भारत यानी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना के अलावा दक्षिण भारत यानी केरल और तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं. इसके अलावाआंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटिय इलाकों में अगले 24 घंटों में तूफानी बारिश हो सकती है. वहीं केरल और तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक में भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, पर गमी नहीं होगी कम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे, पर इससे गर्मी ते मौसम पर कोई असर नहीं होगा, यानी अभी गर्मी और बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे उत्तर भारत में खत्म हो चुका है और तामपान में इजाफा होना जारी रहने वाला है.