Weather Forecast Live Update : मौसम ने ली करवट, आसमान में बादल के साथ जम्मू-कश्मीर में तेज हवाएं शुरू

देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली का अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिली है. कल का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास जा पहुंचा. वहीं प्रयागराज सोमवार को सूबे का सबसे गर्म शहर रहा जहां तापमान 42 डिग्री के पार चला गया. इधर झांसी, उरई और बांदा में भी तापमान 41 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया.वाराणसी, कानपुर, सुल्तानपुर, अलीगढ़ में भी तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Radheshyam Kushwaha | April 14, 2020 2:37 PM

मुख्य बातें

देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली का अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिली है. कल का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास जा पहुंचा. वहीं प्रयागराज सोमवार को सूबे का सबसे गर्म शहर रहा जहां तापमान 42 डिग्री के पार चला गया. इधर झांसी, उरई और बांदा में भी तापमान 41 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया.वाराणसी, कानपुर, सुल्तानपुर, अलीगढ़ में भी तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पंजाब और एनसीआर में बुधवार तक छाए रहेंगे बादल

अरुणाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, गुरुवार और शुक्रवार को असम और मेघालय के कई इलाकों में 40 मिमी तक 48 घंटे में वर्षा होने की संभावना है, कुछ स्थानों पर 80 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. इस सप्ताह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में गरज के साथ भारी बर्फबारी होने की संभावना है. आज और कल बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में मौसम में बदलाव आ गया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य बिखरे हुए बर्फ, बारिश को अलग-थलग देखेंगे. इसका चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तरी मैदानी इलाकों पर बना रहेगा. वहीं, पंजाब और एनसीआर में बुधवार तक बादल छाए रहेंगे.

पिछले 24 घंटों में जानिए किन राज्यों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में देखा जाये तो कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें दर्ज की गईं है. वहीं, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. गुजरात के कई हिस्सों और लू का प्रकोप शुरू हो गया है. गर्म हवाएं चल रही है. बता दें कि उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश तक दो विपरीत दिशा की हवाएं आपस में टकरा रही हैं. वहीं, उत्तर-पूर्वी अरब सागर पर गुजरात के तटों पर एक विपरीत चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. जिस कारण बारिश होने की संभावना बढ़ गयी है.

कई राज्यों में लू जैसी चल रही गर्म हवा

देश के कई राज्यों में मौसम खराब होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार कई राज्यों में आसमान में बादल छाये हुए है. इसके साथ ही तेज लू जैसी गर्म हवा चल रही है. मध्य भारत में अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच गया है. अब कई राज्यों में लू जैसे हालात का आभास कराने लगे हैं. वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दक्षिणी राजस्थान के कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के बीच पहुंचने लगा है.

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी गरज-चमक के साथ बारिश

अगले 24 घंटों में केरल, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और बौछारें गिरने की संभावना है. केरल में कुछ हिस्सों में तेज बौछारें गिर सकती हैं. इधर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी छिटपुट बारिश होने या गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना है. वहीं, गुजरात के निकट अरबी समुद्र में एन्टीसायक्लोनिक सरक्यूलेशन और हाईप्रेशर के कारण अगले दो दिनों तक सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात के तटीय क्षेत्रों में Heat Wave की संभावना है. बता दें कि अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली-एनसीआर, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड और झारखंड में भी बारिश होने की पूरी संभावनाएं है.

राज्य के 11 शहरों में पारा पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

वहीं, अगले चार दिनों में अहमदाबाद में तापमान 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना हैं. राज्य के 11 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया हैं. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी (आज)14 अप्रैल को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इधर, पर्वतीय राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इस समय अगर तेज बारिश होगी तो गेहूं की फसल बर्बाद हो सकती है.

झारखंड में होगी गरज के साथ वज्रपात

झारखंड राज्य के मौसम के बारे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 14 से 18 अप्रैल के बीच रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा राज्य के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिण-पूर्वी व मध्य भाग में और 16 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी व दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश मे भी चढ़ा पारा

प्रयागराज सोमवार को सूबे का सबसे गर्म शहर रहा, यहां तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. इधर झांसी, उरई और बांदा में भी तापमान 41 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया.वाराणसी, कानपुर, सुल्तानपुर, अलीगढ़ में भी तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा.

सोमवार का दिन रहा दिल्ली के लिए साल का सबसे गर्म दिन

देश की राजधानी नई दिल्ली का अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी तापमान में वृद्धि देखने को मिली है. कल का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास जा पहुंचा. वहीं प्रयागराज सोमवार को सूबे का सबसे गर्म शहर रहा जहां तापमान 42 डिग्री के पार चला गया.

Next Article

Exit mobile version