Loading election data...

Weather Forecast Update: एक जून को केरल तट से टकरायेगा मानसून, झारखंड-बिहार में अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

गर्मी का मौसम की शुरुआत होने से देश के कई हिस्सों पर गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. देश के उत्तरी भाग में तापमान की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क होने के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिहार में मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. झारखंड में मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 15 से 20 अप्रैल तक झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना बनी रहेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Radheshyam Kushwaha | April 16, 2020 4:45 AM

मुख्य बातें

गर्मी का मौसम की शुरुआत होने से देश के कई हिस्सों पर गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. देश के उत्तरी भाग में तापमान की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क होने के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिहार में मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. झारखंड में मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 15 से 20 अप्रैल तक झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना बनी रहेगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

गुमला में 25 डिग्री से. दर्ज किया तापमान

गुमला में 25 डिग्री से. तापमान दर्ज किया गया है, वहां पर आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी तूफान की आशंका जाहिर की गई है. बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, मौसम कार्यालय ने लोगों को सतर्क करने के लिए चेतावनी जारी की है. राज्य के कई क्षेत्रों में आंधी, ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की आशंका है. इसी बीच राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ का तापमान 37 डिग्री से. दर्ज किया गया 

छत्तीसगढ़ के वर्तमान तापमान 37 डिग्री से. दर्ज किए गये हैं, वहीं रात में 25 डिग्री अधिकतम तापमान रहने की संभावना है

अगले 2-3 घंटों में झारखंड के इन जिलों में पड़ सकती बारिश 

अगले 2 से 3 घंटों में झारखंड के रांची, हजारीबाग, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही साथ कुछ जगहों पर वज्रपात होने के भी आसार नजर आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में है बारिश की संभावना

अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का दक्षिण-पूर्वी भाग में बारिश की संभावना नजर आ रही है. वहीं अगर हम उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ की बात करें तो वहां का वर्तमान तापमान 36 डिग्री से. है.

दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे देश में सामान्य रहने का पूर्वानुमान : मौसम विभाग

मौसम विभाग ने जून से सितंबर के दौरान बारिश लाने वाले दक्षिण पश्चिम मानसून के इस साल सामान्य रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है . पिछले सालों की तरह देश में इस साल भी मानसून सामान्य रहने का अनुमान है. कृषि क्षेत्र के लिये यह स्थिति मददगार साबित होगी. उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मानसून, सामान्य तौर पर एक जून को दक्षिणी इलाकों से देश में दस्तक देता है और 30 सितंबर तक इसकी वापसी हो जाती है. केरल में इस मानसून के इस साल एक जून को ही दस्तक देने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast Bihar, Live Update: बिहार में आंधी के साथ जमकर बारिश, गेहूं की फसल पर संकट

झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अुनुसार पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना है. इन दोनों राज्यों में 21 अप्रैल तक आसमान बादलों से घिरा रहेगा. वहीं कोलकाता में गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रही. इधर झारखंड के कई भागों में आज बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है, बारिश के साथ ठनका भी गिर सकता है. झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है, वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रही.

तेज आंधी के साथ बिहार में हुई जमकर बारिश

बिहार के मधेपुरा में बुधवार को आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. वहीं, कई इलाकों में ओले भी गिरे. अचानक बारिश होने के कारण बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया. बारिश के कारण खेतों में लगी गेहूं की फसल गिरकर बर्बाद हो गयी है. वहीं तेज आंधी बारिश से आम तथा लीची के फसलों को सबसे अधिक नुकसान पहुंची है. इधर, बारिश होने से शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन हो गई. वहीं, सब्जी मंडी में पानी जमा हो गई है. वहीं किसानों के खेतों में पानी भर गया है, जिस कारण गेहूं की फसल अब चौपट हो गई.

झारखंड में बिजली गरज के साथ इस सप्ताह हो सकती है बारिश

झारखंड में 21 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं आज साहिबगंज जिले में बारिश भी दर्ज की गई है. आज शाम तक झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है. वहीं सोमवार तक आसमान में बिजली गरज के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई हिस्सों में बूंदाबांदी बारिश भी होगी.

जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ आसमान में छाए रहेंगे बादल

इस सप्ताह देश के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होगी. आज जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश होने के बाद आसमान में बादल छाए हुए है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 21अप्रैल तक बारिश होने की संभावनाएं है. वहीं इस सप्ताह आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं गुरुवार और शुक्रवार को आसमान में बादल बढ़ सकता है. 18 से 21अप्रैल के बीच बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं गुजरात में मौसम साफ है. गुजरात में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है.

दिल्ली में भी बादलों से घिरा आसमान, बारिश होने की बढ़ी संभावनाएं

दिल्ली में बुधवार की सुबह आसमान पूरी तरह बादलों से घिरा हुआ है. बारिश होने की संभानाएं बनी हुई है. वहीं तेज हवा भी चल रही है. दिल्ली में बुधवार की सुबह आठ बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. वहीं, बुधवार की सुबह मौसम में बदलाव देखा गया है. बता दें कि दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार के दिन पारा चालीस डिग्री के पार पहुंच गया था. मौसम विभाग के पालम केंद्र में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान इसी तरह ही बना रहेगा. दिल्ली और पंजाब में आसमान में बादल घिरा हुआ है, वहीं आज बारिश होने की संभावनाएं बढ़ गयी है.

बिहार और झारखंड में पूरी तरह से बादलों से घिरा हुआ है आसमान

बिहार और झारखंड के कई जिलों में बुधवार की सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना और झारखंड के साहिबगंज जिले में बुधवार की सुबह झमाझम बारीश हुई, बिहार और झारखंड में आसमान पूरी तरह से बादलों से घिरा हुआ है. वहीं बादल गरजना शुरू है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार और झारखंड में आसमान बादलों से घिरा हुआ है. बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावनाएं है.

झारखंड के साहिबगंज जिले में तेज हवा के साथ बारिश शुरू

झारखंड के साहिबगंज जिले में सुबह 05:40 बजे से तेज आंधी शुरू हो गयी, इसके बाद 06:20 बजे से बारिश झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, आसमान में गरज के साथ बजली भी चमक रही है. वहीं साहिबगंज के आसपास के इलाके में भी बारिश के साथ तेज हवा चल रही है. आसमान में बादल छाये हुए है. अचानक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से मिली राहत. वहीं, किसानों की चिंता बढ़ गयी है, उनकी खेतों में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी. बिहार और झारखंड के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है.

पटना में तेज हवा के साथ हो रही बारिश

बिहार की राजधानी पटना में सुबह साढ़े छह बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है. आसमान में बादल चारों ओर छाए हुए है, वही बारिश के साथ आसमान में बिजली भी चमक रही है. बारिश का पानी सड़कों पर जम गया है. बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं लोगों को गर्मी से थोड‍़ी राहत मिली है.

बिहार में छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार

बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क होने के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और इसके साथ ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

झारखंड में हो सकती है तेज आंधी के साथ बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 15 से 20 अप्रैल तक झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना बनी रहेगी.

देहरादून ने तापमान ने पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ा

देश के उत्तरी भाग में तापमान की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. सोमवार तक देहरादून का पारा 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इससे पहले वर्ष 2015 में अप्रैल में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.

Next Article

Exit mobile version