Weather Forecast Update: दिल्ली और यूपी में सुबह हो सकती है बारिश, जानें बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल का हाल

Weather Forecast Live Update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली और उसके आस पास के इलाके में बारिश हुई है. इसके अलावा देश के मध्य एवं दक्षिण भाग जैसे तेलंगाना, रॉयलसीमा और नॉर्थ कर्नाटक में में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Shaurya Punj | April 21, 2020 5:12 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Live Update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली और उसके आस पास के इलाके में बारिश हुई है. इसके अलावा देश के मध्य एवं दक्षिण भाग जैसे तेलंगाना, रॉयलसीमा और नॉर्थ कर्नाटक में में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

दिल्ली में मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू

दिल्ली में मौसम ने करवट बदली है. वहीं आसमान बादलों से घिरा हुआ है. दिन में खिली धूप के बाद शाम को राजधानी और उसके इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली और आस-पास के इलाको में बारिश की संभावना जताई थी. बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है. जिसके चलते काफी तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज के लिए तेज हवाओं की भविष्यवाणी की थी.

बिहार के कई हिस्सों में हुई बारिश से गेहूं की फसल नष्ट

पटना. कोरोना वायरस से पूरा देश इस समय जूझ रहा है. इसके साथ ही अब मौसम मौसम की मार किसानों पर पड़ी है. उत्तर प्रदेश समेत बिहार के मुजफ्फरपुर समेत आसपास के इलाके में शुक्रवार की देर रात हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल तहस नहस कर दी. वहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि की वजह से कई किसानों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है. किसानों का कहना है कि पानी लगने से पके हुए गेहूं की फसल अब नष्ट हो जाएगी.

अगले 24 घंटे तक बार-बार बदलेगा मौसम का मिजाज

देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे तक बार-बार मौसम का मिजाज बदलेगा. देश के कुछ हिस्सों में सोमवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. देश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं, कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है. वहीं, गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. अगले 24 घंटों में तेलंगाना (Telegana) और कर्नाटक में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

बर्फ की चादर से ढका केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ में भी हो रही भारी बर्फबारी

देश के कई राज्यों में आज बारिश हुई है. किसी शहर में बूंदाबांदी तो कहीं जमकर बारिश होने की खबरे आ रही है. वहीं, देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम से लेकर बद्रीनाथ धाम बर्फ की मोटी चादर से ढक गया है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में रविवार की सुबह बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक देश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दिया है.

आसमान में बादल  देखकर किसानों की बढ़ी चिंता

देश के कई राज्यों में 21 अप्रैल से पहले आंधी के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं आज यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बूंदाबादी हुई. इधर, आसमान में बादल देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई है. उनकी फसल खेतों में नष्ट हो जाएगी इसकी चिंता सता रही है.

रविवार की सुबह कई राज्यों में आंधी- बारिश होने की है संभावना

रविवार की सुबह देश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं कई राज्यों में आज रात को आसमान बादल से घिरा रहेगा. वहीं, सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे. सुबह बाहरी पश्चिम में कोहरे की संभावना बनी रहेगी. रविवार को सबसे अधिक बारिश होने की संभावना सुबह और दोपहर के दौरान तट के पास है. तट के पास आंधी और बारिश होने की संभावना सबसे अधिक है. दिन के मध्य में 15 से 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हल्की हवाएं चलेगी. वहीं, दोपहर में और ही हल्की हो जाएगी.

राजधानी दिल्ली में दो-तीन दिन हो सकती है बारिश 

अब अगले तीन से चार दिनों तक राजधानी में बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले पांच दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ऊपर जाने की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है.

मौसम विभाग ने जारी किये निर्देश 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में 20 अप्रैल को मौसम बिगड़ने की पुख्ता आशंका व्यक्त की है. गर्मी में मार्च से मई के बीच की अवधि के दरम्यान पूर्वी भारत में एक साथ मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के चलने की मौसमी दशा खेती के लिहाज से खतरनाक होती है, जिसे काल बैसाखी या नार्वेस्टर कहा जाता है. काल बैसाखी का प्रभाव मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में देखने को मिलता है

20 तारीख को बिहार में बारिश और बिजली गिरने की आशंका

20 अप्रैल को पूरे प्रदेश में काल बैशाखी का प्रभाव देखा जा सकता है़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी. इस दौरान समूचे प्रदेश में अच्छी-खासी बारिश हो सकती है. इसके लिए आइएमडी ने बारिश और खासतौर पर ठनका के लिए अलर्ट भी जारी किया है. आइएमडी पटना के मुताबिक एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बिहार में शनिवार से सक्रिय हो जायेगा. शुक्रवार-शनिवार की रात से 19 अप्रैल तक पूर्वी बिहार में कुछ एक स्थानों पर बारिश और ठनका की आशंका व्यक्त की गयी है.

हिमाचल प्रदेश के मनाली में हुई बर्फबारी 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज बर्फबारी हुई. कुल्लू जिले में मनाली के पास सोलंग गांव में आज ताजा बर्फबारी हुई.

श्नीनगर में हुई बारिश 

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर देश के कई हिस्सों में देखने को मिला रहा है. इसी कड़ी में जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में आज बारिश हुई. श्रीनगर में वर्तमान तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गिरी आकाशीय बिजली 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन को तत्काल हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए. वहीं बेमौसम बरसात होने के कारण किसानों के नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ हिस्सों में अचानक हुई बारिश से गेंहू की फसल को काफी नुकसान हुआ.

बिहार के कई हिस्सों में हुई ओलावृष्टि

बिहार के कई हिस्सों में शुक्रवार को ओलावृष्टि हुई. दरभंगा में मौसम का मिजाज बदला, आंधी शुरू, बिजली गुल, कई इलाकों में मुसलाधार बारिश, गेहूं का थ्रेसिंग बाधित. छोटा-छोटा यानी मटर के साइज का पत्थर इधर गिरा है. सीतामढ़ी के मेजरगंज में आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि, परिहार(सीतामढ़ी), तेज आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि, फसल के नुकसान से टुटी किसान की कमर.

देश के कई हिस्सों में आज मौसम का मिजाज बदला है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है तो वहीं हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी हुई.

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश 

उत्तर प्रदेश के कानपुर के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह हल्की बूंदा-बांदी हुई, वहीं यूपी के बलिया में पूरी तरह से आसमान में बदल घिरा हुआ है. गरज के साथ तेज हवा शुरू है, बुंदाबांदी शुरू है, कुछ देर बाद तेज बारिश होने ही संभावना बनी हैं.

दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर शनिवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी हद तक राहत पहुंचाई है. शुक्रवार की ही तरह शनिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं.

झारखंड का ऐसा रहेगा मौसम

झारखंड के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. 20 अप्रैल को रांची, जमशेदपुर जैसे कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

यूपी का हाल

पश्चिमी यूपी के अलग-अलग इलाकों में बदली और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी इन इलाकों में चल सकती है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा.

यहां बारिश होने की संभावना

23 अप्रैल को एक बार फिर ग्वालियर, दतिया, गुना, मुरैना तथा शिवपुरी जैसे उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 17 से 23 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा होने की संभावना है. 17 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कई भागों में बादल छाए रह सकते हैं तथा उत्तरी और मध्य जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

अगले सप्ताह झारखंड में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड अगले सप्ताह हल्की बारिश होने की संभावना है. बीते शाम से ही राज्य के कुछ हिस्सों में हारिश हुई है. 18 अप्रैल को राज्य के मध्य व दक्षिणी भाग में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। गरज के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.

दिल्ली में बारिश होने के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली और उसके आस पास के इलाके में बारिश हुई है. आज भी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में शुक्रवार सुबह से छाए बादल शाम होते-होते बूंदाबांदी हुई और बाद में बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version