लाइव अपडेट
उत्तर भारत के पहाड़ों पर है बारिश के आसार
कल यानी 6 अप्रैल को उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश शुरू हो सकती है इस दौरान जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियाँ संभव हैं.
राजस्थान के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
अगले 24 घंटों में राजस्थान के पश्चिमी भागों में धूल भरी आंधी चलने संभावना जताई गयी है, साथ ही साथ हल्की वर्षा होने का भी अनुमान लगाया गया है.
इस्ट असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश
अगले 24 घंटे में इस्ट असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों में बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर के भी कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है.
पहाड़ों पर 7 और 8 अप्रैल को होगी बारिश
बारिश की गतिविधियां पहाड़ों पर सबसे ज़्यादा 7 और 8 अप्रैल को हो सकती है. बाकी दिनों में भी हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में 6 से 10 अप्रैल के बीच कई जगहों पर फिर से हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.
पंजाब में बारिश
पंजाब में 6 अप्रैल को बारिश की शुरुआत होगी और धीरे-धीरे हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलेगा. 7 अप्रैल को मैदानी भागों पर गर्जना के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
यहां का मौसम रहेगा शुष्क
पश्चिमी राजस्थान में 5 अप्रैल को छिटपुट वर्षा हो सकती है जबकि बाकी हिस्सों में 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की वर्षा हो सकती है.
यहां का मौसम होगा खराब
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में 8 और 9 अप्रैल को गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की जा सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. 5 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पास फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ आने की आशंका है. यह पश्चिमी हिमालय पर गरज के साथ हल्की बारिश दे सकता है. हालांकि बारिश छिटपुट जगहों पर ही होगी और बारिश की तीव्रता हल्की होगी.
6 से 8 तक झारखंड के इन जिलों में होगी गरज के साथ तेज बारिश
झारखंड के कई हिस्सों में 6 से 8 अप्रैल के बीच गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अप्रैल को झारखंड के दक्षिण हिस्सों (पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा व सरायकेला) में बारिश हो सकती है. 7 अप्रैल को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिलों में बारिश हो सकती है. 8 अप्रैल को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Coronavirus Lockdown : पीएम मोदी की बात मानें, लेकिन आज मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले पढ़ें ये जरूरी बात
नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में देगा दस्तक
उत्तर भारत में बना पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को पार कर गया है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5 अप्रैल को यानि आज उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है.
बिहार का हाल
9 और 10 अप्रैल को पूर्वी और उत्तर-पूर्वी बिहार, भागलपुर, कटिहार, पुर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी में हल्की वर्षा हो सकती है. 7 अप्रैल को बिहार के दक्षिणी हिस्सों, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, जमुई, बांका, में हल्की वर्षा दर्ज की जाएगी. 8 अप्रैल को पूरे बिहार में आंशिक बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
किसानों को सलाह
अगले कुछ दिनों में मौसम के शुष्क रहने के अनुमान को देखते हुए किसान साथी तैयार हो चुकी अरहर, चना, गेहूं तथा जौ फसलों की कटाई शीघ्रता से निपटाएं. संभव हो तो उन्नत कृषि यंत्रों से हीं कटाई-मड़ाई करें.
Coronavirus Outbreak live update कल से देश में तेजी से बढ़ सकते हैं मामले, ट्रंप ने पीएम मोदी से मांगी मदद
दिल्ली के आस पास के इलाके में हो सकती है बारिश
राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिनभर मौसम गर्म रहा. अधिकतम तापमान सामान्य के साथ 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कमी के साथ 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा में नमी का अधिकतम स्तर 85 फीसद और न्यूनतम स्तर 26 फीसद दर्ज हुआ. मौसम विभाग के नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक बादल छा सकते हैं.