Weather Alert LIVE: दिल्ली में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार, जानें झारखंड-बिहार-यूपी का हाल

देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने सोमवार को बरिश होने की संभावना जतायी है. केरल (Weather Forecast Kerala), दक्षिणी और आंतरिक तमिलनाडु (Weather Forecast Tamilnadu), पूर्वी असम (Weather Forecast Assam), अरुणाचल प्रदेश (Weather Forecast Arunachal Pradesh), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), समेत अन्य राज्यों आज से हल्की बारिश शुरू हो सकती है. वहीं, बंगाल (Weather Forecast Bengal) दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP) , राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), बिहार (Weather Forecast Bihar), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाण (Weather Forecast Hariyana) का तापमान बढ़ेगा. जानें आज कैसा रहेगा आपके राज्य, शहर का मौसम...

By SumitKumar Verma | April 7, 2020 6:48 AM
an image

मुख्य बातें

देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने सोमवार को बरिश होने की संभावना जतायी है. केरल (Weather Forecast Kerala), दक्षिणी और आंतरिक तमिलनाडु (Weather Forecast Tamilnadu), पूर्वी असम (Weather Forecast Assam), अरुणाचल प्रदेश (Weather Forecast Arunachal Pradesh), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), समेत अन्य राज्यों आज से हल्की बारिश शुरू हो सकती है. वहीं, बंगाल (Weather Forecast Bengal) दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP) , राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), बिहार (Weather Forecast Bihar), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाण (Weather Forecast Hariyana) का तापमान बढ़ेगा. जानें आज कैसा रहेगा आपके राज्य, शहर का मौसम…

लाइव अपडेट

मंगलवार को तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी

मौसम विभाग की माने तो आज वहीं तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी, वहीं न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी, अर्थात् दिन में तेज गर्मी होगी वहीं रात हल्की ठंढ भरी होगी. वहीं विभाग की मानें तो बुधवार से एक बार फिर से मौसम बदलेगा, इस दौरान बादल छाये रहने की संभावना है.

दिल्ली में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पारा 35.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग ने कहा कि शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की मंद गति के कारण हवा की गुणवत्ता में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह मध्यम श्रेणी (एक्यूआई 142) के बीच में चली गई.

कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए लागू 21 दिवसीय लॉकडाउन के कारण हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक श्रेणियों में चल रही थी. 21 दिन के लॉकडाउन के कारण भारत भर के शहरों में प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों जैसे वाहन से होने वाले उत्सर्जन, निर्माण कार्य से उड़ने वाली धूल आदि में कमी देखी गई है. पलावत ने कहा कि मंगलवार शाम को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है और पारा 15 से 20 अप्रैल के बीच 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को छू सकता है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में है आंधी चलने की आशंका

राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की आशंका, इस चीज की संभावना पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में जताई जा रही है जहां गरज के साथ आंधी चलेगी

अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका है 

अगले 24 घंटो में जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार नजर आ रहे है, इसके साथ ही साथ पूर्वोत्तर भारत में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं.

अगले 24 घंटों में उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में है बारिश के आसार

उत्तराखंड और पंजाब व हरियाणा के उत्तरी जिलों में छिटपुट बारिश के आसार नजर आ रहे हैं

कोलकाता में पारा पहुंचा 37 डिग्री

बंगाल के कोलकाता में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री वहीं उच्चतम तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान है. यहां आज सूर्योदय सुबह 5:24 में जबकि सूर्यास्त शाम 5:53 में हो सकता है. कोलकाता के कुछ दिनों में गर्मी बढ़ी है. मौसम विभाग की मानें तो कई इलाकों में और गर्मी बढ़ सकती है.

बिहार में बढ़ा तापमान

पटना में आज सूर्योदय 5:35 में जबकि सूर्यास्त शाम 6:08 में होने की संभावना है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने यहां आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान जताया है. जबकि उच्चतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. बिहार में कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है.

झारखंड में आज का तापमान

झारखंड में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री जबकी उच्चतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है.

झारखंड में सूर्योदय और सूर्यास्त

आपको बता दें की आज झारखंड की राजधानी रांची में सूर्योदय सुबह 5.35 में हुआ है जबकि सूर्यास्त शाम 6:06 बजे होने की संभावना है.

झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि 6 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों यानी कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा और सरायकेला जिला) में बारिश की संभावना है.

झारखंड में भी शुरू हो सकती हैआज से बारिश

झारखंड (Jharkhand) में इस वक्त का तापमान (Temperature) सामान्य से कम है. मौसम विभाग ने 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक यहां के कई जिलों में बारिश (Rain) हो सकती है.

अगले 24 घंटे मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान केरल, दक्षिणी और आंतरिक तमिलनाडु, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश शुरू हो सकती है. जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना हैं.

Exit mobile version