बंगाल की खाड़ी मे तूफान ‘अम्फन ‘ की हलचल तेज, देश के इन राज्यों को करेगा प्रभावित…
झारखंड की राजधानी रांची और उसके आस पास के क्षेत्रों में बादल के छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 16 व 17 मई को गरज वाले बादल बनने की संभावना है. 18 मई को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.19 व 20 मई को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार के गया एवं उसके आस पास के क्षेत्रों का तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है. एक-दो दिनों के अंदर चक्रवाती तूफान के भी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गौरतलब हो कि गर्मी के इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान गुरुवार को रहा, जब गया का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस था.झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की राजधानी रांची और उसके आस पास के क्षेत्रों में बादल के छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 16 व 17 मई को गरज वाले बादल बनने की संभावना है. 18 मई को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.19 व 20 मई को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार के गया एवं उसके आस पास के क्षेत्रों का तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है. एक-दो दिनों के अंदर चक्रवाती तूफान के भी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गौरतलब हो कि गर्मी के इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान गुरुवार को रहा, जब गया का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस था.झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
ओडिशा में चक्रवात का अलर्ट
चक्रवात अम्फान के कारण शनिवार को ओडिशा में बारह जिले हाई अलर्ट पर हैं. मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटों में भीषण तूफान आने की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पूर्व में सुबह 5.30 बजे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बनना शुरू हुआ, जिसके तूफान का रूप लेने की प्रबल संभावना है.ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 19 मई से भारी बारिश का अनुमान है.
चक्रवात का उत्तर भारत मेंं असर
मौसम विभाग ने चक्रवात के अनुमान की सूचना देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ इससे लगे हुए दक्षिणी अंडमान सागर में लो प्रेशर का एरिया बना है.जिसके कारण इस चक्रवात की आशंका है.उत्तर भारत के कई शहरों पर इसका असर पड़ेगा और यहां के मौसम में परिवर्तन आएगा.
पश्चिमी विक्षोभ का हरियाणा में असर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में 17 मई शाम को बारिश होगी.
राजस्थान के अजमेर जिला का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अजमेर जिला में आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि यहां बिजली कड़कने और धूल भरी आंधी चलने के आसार जताए गए हैं.
बिहार के पूर्णिया जिला का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्णिया जिला में मौसम सामान्य है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है.
उड़ीसा के भुवनेश्वर जिला का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उड़ीसा के भुवनेश्वर जिला में मौसम अभी सामान्य है. हालांकि आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने यहां के कुछ भागों में बिजली कड़कने की संभावना जताई है.यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखंड के देवघर जिला का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के देवघर जिला के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों के में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.इन जिलों के कुछ भागों में तेज हवा और वज्रपात की संभावना है.यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखंड के खूंटी और रांची जिले का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के खूंटी और रांची जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों के में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.इन जिलों के कुछ भागों में तेज हवा और वज्रपात की संभावना है.
ओडिशा सरकार चक्रवात को लेकर अलर्ट
ओडिशा सरकार ने तटीय इलाके के 12 जिला कलेक्टरों को गंभीर स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. ओडिशा सरकार ने कहा है कि समुद्र की स्थिति, दक्षिण और आसपास के बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर से अधिक तेज होगी, जिसके कारण मछुआरों को 15 मई से दक्षिण और मध्य महासागर में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है.साथ ही जो लोग इन क्षेत्रों में समुद्र में हैं, उन्हें वापस लौटने की सलाह दी गई है.
चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने मछुआरों को भी किया सतर्क :
आईएमडी ने समुद्री तटों के लिए मछुआरों को सतर्क किया है और कहा है कि जो लोग इन क्षेत्रों में समुद्र तट से बाहर हैं उन्हें कल तक तटों पर लौटने की सलाह दी जाती है.आगे के लिए भी उन्हे आगाह किया गया है.
झारखंड के चाईबासा का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के चाईबासा में मौसम अभी सामान्य है.हालांकि आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने यहां के कुछ भागों में बिजली कड़कने की संभावना जताई है.यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के इन जिलों में फिर से बढ़ी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के मोतिहारी,औरंगाबाद,छपरा,और गया जिले में मौसम सामान्य है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.इन जिलों में कुछ दिनों से बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई थी लेकिन आज फिर गर्मी से लोग परेशान हैं.
इन राज्यों को किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार इस समय देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. इसके कारण देश के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ सकता है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.और लोगों से सतर्क रहते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है.
चक्रवात का उत्तर भारत के कई शहरों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग ( IMD) ने अनुमान जताया है कि 16 मई की शाम तक एक चक्रवाती तूफान प्रभावी हो सकता है.मौसम विभाग ने चक्रवात के अनुमान की सूचना देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ इससे लगे हुए दक्षिणी अंडमान सागर में लो प्रेशर का एरिया बना है.जिसके कारण इस चक्रवात की आशंका है.उत्तर भारत के कई शहरों पर इसका असर पड़ेगा और यहां के मौसम में परिवर्तन आएगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि दक्षिणी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो एक बड़े तूफान का रूप ले सकता है. अनुमान है कि यह शनिवार शाम तक चक्रवात में बदल सकता है. ओडिशा के तटीय जिलों को एलर्ट रहने का आदेश है.
बिहार में चक्रवाती तूफान के भी आने की संभावना
मौसम विभाग ने बिहार में एक-दो दिनों के अंदर चक्रवाती तूफान के भी आने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गौरतलब हो कि गर्मी के इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान गुरुवार को रहा, जब गया का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस था.
उत्तर भारत में आंशिक रुप से छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसके चलते शनिवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवा चलेगी.अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
केरल में एक जून को मानसून के पहुंचने की संभावना
चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि वह चक्रवाती प्रणाली पर लगातार नजर रख रहा है और संबंधित राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को नियमित जानकारी दे रहा है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात मानसून को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. मानसून के इस साल सामान्य रहने की संभावना है. केरल में एक जून को मानसून के पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद देश में चार महीने चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत होगी.
आज चक्रवाती तूफान की संभावना
देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है.देश के कई हिस्सों में कुछ दिनों से प्री मानसून ने दस्तक दे दी है.वहीं बारिश व आंधी के साथ कई जगहों पर तेज बारिश भी देखी जा रही है.एक तरफ जहां लोगों को इस बदले मौसम से गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ किसानों के फसल को इससे काफी नुकसान पहुंचा है.और अब मौसम विभाग ने आज एक अलर्ट जारी किया है जिसमें अगले तीन दिनों के अंदर एक चक्रवाती तूफान की संभावना जताई जा रही है.इसके मिले-जुले प्रभाव देखे जा सकते हैं.
केरल में इस साल मानसून चार दिन की देरी से आएगा
भारत के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार केरल में इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून चार दिन की देरी से आ सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून दक्षिणी राज्य में पांच जून तक आएगा. इस वर्ष केरल में मानसून सामान्य तारीख के मुकाबले कुछ विलंब से आएगा.केरल में मानसून आने के साथ देश में चार महीने के बरसात मौसम की आधिकारिक शुरुआत हो जाती है.
बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, चक्रवाती तूफान के भी आने की संभावना
मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस सप्ताह गया का तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है. एक-दो दिनों के अंदर चक्रवाती तूफान के भी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गौरतलब हो कि गर्मी के इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक तापमान गुरुवार को रहा, जब गया का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस था.
रांची और उसके आस पास के क्षेत्र में हो सकती है बारिश
झारखंड की राजधानी रांची और उसके आस पास के क्षेत्रों में बादल के छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 16 व 17 मई को गरज वाले बादल बनने की संभावना है. 18 मई को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.19 व 20 मई को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.