लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश
मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. सूबे के कई जिलों में बारिश सुबह से ही हो रही है. अचानक मौसम के बदले मिजाज से तापमान में थोड़ी गिरावट आयी है.
पंजाब में हुई बारिश
शुक्रवार को पंजाब के कई जिलों में मौसम खराब हो गया और बारिश हुई. दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहने के बाद, यहां कई जगह बारिश हुई. आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, फिर तेज बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अगले दो तीन दिनों तक बना रहेगा.
यहां बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर गरज और तेज़ हवा चलेगी. यहां हल्की बारिश की संभावना भी है. विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और विदर्भ में भी चेतावनी जारी की है और ओलावृष्टि होने का भी अनुमान जताया गया है.
उत्तराखंड का मौसम
एक बार फिर गुरुवार देर रात उत्तराखंड का मौसम बदल गया. राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी में भी बारिश हुई. आज सुबह 11 बजे बाद बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हुई.
राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज
राजस्थान में अचानक बिगड़े मौसम के बाद गुरुवार से कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश का यह दौर शुक्रवार को भी जारी है. बेमौसम की इस बारिश ने किसानों पर जमकर कहर ढाया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 22 जिलों में अंधड़ और बारिश की संभावना व्यक्त की है.
दिल्ली में हुई बारिश
शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिसके कारण मौसम सुहाना हो गया है. अगले कुछ घंटों में और जगहों पर बारिश के आसार हैं.
Delhi: Parts of the national capital received light showers this morning. Visuals from Mandi House area. pic.twitter.com/Kzx6w04utv
— ANI (@ANI) March 27, 2020
झारखंड और बिहार का हाल
बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में आज दिनभर धूप खिली रहेगी. धूप थोड़ी तेज रहेगी जिसके कारण तापमान में वृद्धि होगी. झारखंड में भी आज आसमान साफ रहेगा और बारिश के आसार यहां नजर नहीं आ रहे हैं.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश
27 मार्च तक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने, ओले गिरने और बादलों की तेज़ गर्जना होने की भी संभावना है. इससे फसलों को नुकसान हो सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दिल्ली के कई हिस्सों नजर आ सकता है. यहां तेज हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है.