Weather Forecast LIVE Updates Today : झारखंड में बरस रहे बादल, हो रही मेघ-गर्जन, UP से दिल्ली तक बढ़ेगी गर्मी, बिहार, मुंबई में भी वर्षा के आसार, जानें अन्य राज्यों का हाल
Weather Forecast Updates Today : झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha) में मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया है. मुंबई (Weather Forecast Mumbai), छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh), गुजरात (Weather Forecast Gujarat) समेत अन्य हिस्सों में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. जबकि, दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), यूपी (Weather Forecast UP) का मौसम साफ, शुष्क रहेगा. यहां गर्मी परेशान करेगी. आइये जानते हैं विस्तार से..
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates Today : झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha) में मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया है. मुंबई (Weather Forecast Mumbai), छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh), गुजरात (Weather Forecast Gujarat) समेत अन्य हिस्सों में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. जबकि, दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), यूपी (Weather Forecast UP) का मौसम साफ, शुष्क रहेगा. यहां गर्मी परेशान करेगी. आइये जानते हैं विस्तार से..
लाइव अपडेट
झारखंड में बारिश शुरू
झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन घंटों में पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा तथा खूंटी में बारिश होने का अनुमान जताया है. विभाग ने इन जिलों में हल्की वर्षा के साथ-साथ मेघ-गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी है.
झारखंड में हो रही झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में फिलहाल वर्षा शुरू हो गयी है. हालांकि, मौसम विभाग ने दो-तीन घंटे में बारिश होने की सूचना दी थी. विभाग ने राज्य के तीन जिलों रांची, चतरा और देवघर के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की बात कही है. साथ ही साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात की संभावना भी जतायी है.
मुंबई में भूकंप (Earthquake in Mumbai)
महाराष्ट्र के मुंबई में आज सुबह 03 बजकर 57 मीनट में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, मुबई से 98 किलोमीटर उत्तर में आया आया था. जिसकी सूचना नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी.
झारखंड में छाये बादल, हो रही बूंदाबांदी
झारखंड में बादल छाये हुए है और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही यहा वर्षा होने की संभावना 12 सितंबर तक जतायी थी. विभाग की मानें तो आज हल्की बारिश कुछ क्षेत्रों में होगी.
झारखंड में आज का मौसम (Jharkhand Weather Forecast)
मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि 12 तारीख तक झारखंड में कई स्थनों पर हल्की से मध्यम हो सकती है. इस दौरान कुछ हिस्सों में वज्रपात भी होने की संभावना है. हालांकि, गुरुवार को मौसम साफ व शुष्क बना रहा. कुछ स्थानों पर बादल की आवाजाही देखने को जरूर मिली, लेकिन बारिश इस दौरान वर्षा नहीं हुई.
पूर्वोत्तर भारत में आज का मौसम (East India Weather Today)
गंगीय पश्चिमी बंगाल, बिहार तथा झारखंड में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी है. इधर, सिक्किम और उप हिमालय पश्चिम बंगाल में बीते तीन दिनों अच्छी वर्षा देखने को मिली है. विभाग की मानें तो इन स्थानों पर आज भी हल्की सी मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. इसके अलावा असम, मेघालय और नगालैंड में ज्यादातर स्थानों पर आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना.
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में आज का मौसम (Chattisgarh Weather Today & Odisha Weather Today)
मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. कई स्थानों पर एक छोटे अंतराल में तेज वर्षा भी दर्ज की जा सकती है. वैसे, विभाग ने बताया है कि ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गति हल्की से मध्यम ही होगी.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम (Madhya Pradesh Weather Today)
मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में आज अच्छी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान जबलपुर से लेकर इंदौर, उज्जैन, रतलाम समेत अन्य भागों में अच्छी वर्षा होगी. वहीं, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. राजधानी भोपाल में भी हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. जबकि, मध्य प्रदेश के उत्तर और उत्तर पश्चिमी इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है. इसमें बंद बुंदेलखंड समेत अन्य हिस्से भी शामिल है.
राजस्थान में आज का मौसम (Rajasthan Weather Forecast Today)
राजस्थान में भी कई हिस्सों में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि यहां पर भी बारिश नहीं होने के आसार हैं. हालांकि, राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है.
गुजरात में आज का मौसम
गुजरात के सौराष्ट्र को छोड़ दिया जाए तो बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क व साफ बने रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो सौराष्ट्र में भी ज्यादा वर्षा नहीं होगी. यहां पर हल्की वर्षा की संभावना है.
महाराष्ट्र में होगी अच्छी बारिश
महाराष्ट्र के मध्य हिस्सों में आज अच्छी वर्षा होगी. मराठवाड़ा में पहले से कई हिस्सों में अच्छी वर्षा हो रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में भी इन हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. उम्मीद है बारिश गतिविधियों में इजाफा होगा. विभाग की मानें तो विदर्भ में पिछले दिनों कम वर्षा देखने को मिली है. लेकिन, उम्मीद है कि आज से यहां भी अच्छी वर्षा हो सकती है.
आगामी 24 घंटों में यहां होगी मूसलाधार बारिश
केरल से लेकर तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटों तथा कोंकण गोवा और दक्षिणी पूर्वी गुजरात के हिस्सों के साथ-साथ दक्षिणी पश्चिमी मध्यप्रदेश के हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
देश भर में सक्रिय मानसूनी सिस्टम
मानसून ट्रफ उत्तर-पश्चिम में पंजाब से होते हुए हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड से होकर पूर्वोतर भारत की ओर जा रही है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सिस्टम बंगाल के खाड़ी के आसपास बना हुआ है. वहीं, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी महाराष्ट्र के तट पर दिख रहा है. इसके अलावा मानसून महाराष्ट्र से लेकर उत्तरी केरल तक सक्रिय दिख रहा है.
देशभर में आज का मौसम
मुंबई सहित पश्चिमी तटों पर आज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी तेज़ बारिश होने की प्रबल संभावना है. मुंबई सहित पश्चिमी तटों पर आज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पूर्वी गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी तेज़ बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं, ओडिशा, बिहार, झारखंड समेत पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य हिस्सों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इधर, उत्तर भारत में फिलहाल गर्मी परेशान करने वाली है. ज्यादातर हिस्सों में तापमान वृद्धि की संभांवना है. जिससे दिल्ली भी अछूता नहीं रहेगा. हालांकि, विभाग की मानें तो अभी भी इन क्षेत्रों में रात का तापमान सुहावना रहेगा.
Posted By : Sumit Kumar Verma