लाइव अपडेट
दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसार बन रहे हैं. आईएमडी के अनुसार कल राज्य में हल्की बूंदा-बादी हो सकती है साथ ही आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे. घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
पंजाब में घना कोहरा
पंजाब के शहर अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ था. ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच यहां के स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
Tweet
रांची में तापमान 10 डिग्री के नीचे जाने की संभावना
रांची स्थित भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 15 दिसंबर के बाद तापमान में कमी आ सकती है. हवा उत्तर की ओर से चलने लगेगी. कश्मीर और शिमला में पड़नेवाली बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगेगा.रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच सकता है.
बिहार के कटिहार में पारा 2.7 तक नीचे
बिहार में ठंड ने भले ही देर से दस्तक दी है लेकिन हांड़ कंपाने वाली है. पिछले 24 घंटों में बिहार के करीब 12 से 14 जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. हालांकि कुछ जिलों थोड़ी राहत के साथ तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, सबसे अधिक तापमान में गिरावट कटिहार में देखी गई है. कटिहार में पारा 2.7 डिग्री तक नीचे चला गया है.
इन राज्यों में होगी बारिश
वहीं,दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. रायलसीमा,दक्षिण अंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बना रहा नया मौसमी सिस्टम
स्काईमेट वेदर के अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूर्वी हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ देखा जा सकता है. फिलहाल ताजा पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होगा. 15 दिसंबर की शाम से पश्चिमी हिमाचल क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. वहीं, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है. गुजरात में भी पारा गिरेगा. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट हो सकती है.
देश भर में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूर्वी हिस्से में एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रवाह देखा जा रहा है. जिससे मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप और बढेगा. वहीं, राजस्थान में कंपकपाती ठंड का दौर जारी है. हालांकि राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है. वहीं, दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल न तो ठंड से राहत मिल रही है और न ही प्रदूषण से, मंगलवार को भी दिल्ली की हवाओं में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्तर पर रहा.
Omicron वैरिएंट पर नया खुलासा: मरीजों में सिर्फ रात में दिखते हैं ये लक्षण, महाराष्ट्र में फिर मिले 2 संक्रमित
वहीं, बिहार में ठंड भले ही देर से पहुंची है लेकिन इस बार हांड कंपाने वाली सर्दी का सितम लोगों को झेलना पड़ रहा है. झारखंड में 15 दिसंबर से तापमान स्थिर रहने से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार झारखंड में पारा 10 डिग्री से नीचे जा सकता है.
Posted by: Reetu Suman