लाइव अपडेट
तप रही दिल्ली में जारी है मानसून, लेकिन नहीं हो रही बारिश
मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में पिछले 10 दिन से बारिश नहीं हुई है, जबकि मानसून अभी खत्म नहीं हुआ है. सफदरजंग वेधशाला ने आठ सितम्बर को 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सितम्बर में दिल्ली में अभी तक 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है. सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने सामान्य 94 मिमी की तुलना में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है. दिल्ली में इस बार सामान्य से दो दिन पहले 25 जून को मानसून पहुंच गया था.
भागलपुर समेत अन्य हिस्सों में वज्रपात की संभावना
भागलपुर व आसपास के जिलों में गुरुवार को काफी अच्छी बारिश हुई. यहां कई दिनों से बारिश जारी है और आगे भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. इससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे है. आपको बता दें कि आज सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि, कहीं से बारिश होने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन, मौसम विभाग ने इस क्षेत्र समेत बिहार के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को मौसम ऐसा ही रहने की बात कही है. विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कुद स्थानों पर वर्षा के दौरान वज्रपात की भी संभावना है.
बांका में आज धूप नहीं खिली है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने की संभावना है. हल्की यहां ठंडी हवा बह रही है. आपको बता दें कि गुरुवार को भी यहां बारिश नहीं हुई है.
किशनगंज में देर रात से रिमझिम बारिश जारी है. साथ ही साथ हल्की हवा भी चल रही है जिससे मौसम में ठंडापन आ गया है और यही कारण है कि तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गयी है. इसके अलावा मधेपुरा में बादल छाये हुए है और बारिश होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश की तीव्रता कम हो गई है. आज इन दोनों राज्यों में हल्की वर्षा होने की संभवना है. ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. जबकि, तटी व उत्तरी तटीय ओडिशा के हिस्सों में मौसम शुष्क व साफ बना रहेगा.
बिहार में ठनका गिरने से तीन की मौत
बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थानाक्षेत्र में गुरुवार की शाम को हुई हल्की वर्षा और ठनका गिरने से शेखपुरा गांव व देवहरा गांव में तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. जख्मी मरीज का गोह के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज जारी है.
मध्य प्रदेश में आज मौसम का हाल
दक्षिणी पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान मध्य प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में भी बारिश होगी. जिनमें जबलपुर, मांडला, बालाघाट से लेकर दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों के उज्जैन, इंदौर, देवास, धार, मंसौर, रत्लाम समेत आसपास के अन्य हिस्से भी शामिल है.
मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में सागर, सतना, रिवा, पन्ना, छतरपुर से लेकर ग्वालियर और गुणा तक में आज वर्षा नहीं होने की संभावना है.
गुजरात में बारिश में कमी
गुजरात में आज से बारिश में काफी कमी देखने को मिल सकती है. उम्मीद है की सौराष्ट्र क्षेत्र में वर्षा न के बराबर हो जाएगी. हालांकि, गुजरात के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों में वर्षा होने की संभावना है.
झारखंड के इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश
सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रांची, गुमला, रामगढ़, बोकारो और हजारीबाग में अगले दो तीन घंटों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में मध्यम दर्जे की तेज वर्षा हो सकती है. साथ ही साथ कई स्थानों पर मेघ-गर्जन तथा वज्रपात की भी संभावना है.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों से ही झारखंड में वर्षा जारी है. रात भर राज्य के लगभग सभी जिलों में मेघ-गर्जन के साथ भारी वर्षा हुई है.
आपको बता दें कि स्काईमेट वेदर ने झारखंड के पूर्वी हिस्सों में ज्यादा तेज वर्षा होने की संभावना जतायी है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा है कि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा भी होगी.
मध्य भारत में आज का मौसम (Central India Weather Forecast)
मध्य भारत में मानसून सक्रिय है, आज भी यहां के कई क्षेत्रों में अच्छी व्यापक वर्षा देखने को मिल सकती है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो शुक्रवार को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के आसपास के सभी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होगी.
देश भर में आज का मौसम (Weather in India)
मौसम विभाने ने बताया है कि आज देश के कई हिस्सों में व्यापक वर्षा होने की संभावना है. विभाग की मानें तो भारत के मध्य हिस्से जैसे- महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में आज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. इधर, तेलंगाना के दक्षिणी हिस्सों तथा पश्चिमी तटों पर भी व्यापक बारिश होने की संभावना है. इधर, बिहार में भी कई जगहों पर मध्यम से तेज़ बारिश जारी रहेगी. झारखंड का मौसम भी कल अचानक से बदला है, कई स्थानों पर आज भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं, विभाग ने बताया है कि सितंबर में उत्तर भारत में इसी तरह प्रचंड गर्मी का तांडव दिखता रहेगा.
Posted By : Sumit Kumar Verma