लाइव अपडेट
भारतीय तटरक्षक ने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के प्रभावित जिलों में समन्वय कर जुटाये आपदा राहत के संसाधन
भारतीय तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) ने बचाव और राहत कार्यों की दिशा में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में काम करने के लिए महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के प्रभावित जिलों में मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाये और भेजे हैं.
रायगढ़ भू-स्खलन में 80-85 लोग लापता, 33 शव बरामद : मंत्री एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के शहरी विकास और पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ के तलाई गांव में हुए भू-स्खलन पर कहा है कि करीब 80-85 लोग लापता हैं. इनमें से 33 शव बरामद कर लिये गये हैं. कई अब भी मलबे में दबे हुए हैं. एनडीआरएफ, स्थानीय एजेंसियां और अन्य बचाव अभियान चला रहे हैं.
पंचगंगा नदी के राजाराम पुल का जलस्तर 54 फीट तक पहुंचा
कोल्हापुर के संरक्षक मंत्री सतेज पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में राजाराम पुल (पंचगंगा नदी पर) का जलस्तर 54 फीट तक पहुंच गया है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे जल्द-से-जल्द निकासी के लिए बचाव दल के साथ सहयोग करें. साथ ही लोगों से घर के अंदर रहने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण हैं.
महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की टीम ने सतारा जिले के मीरगांव से 221 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने क्षेत्र में भारी बारिश के बीच सतारा जिले के पाटन के मीरगांव गांव से 221 लोगों को बचाया है.
Tweet
भू-स्खलन में मृत लोगों के परिजनों को मिलेगी पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. ऐसी घटनाओं में घायलों का इलाज सरकार वहन करेगी. मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह जानकारी दी है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि रायगढ़ के तलाई गांव में भू-स्खलन से करीब 35 लोगों की जान चली गयी है. कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों को निकालने और स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है, जो उन क्षेत्रों में रह रहे हैं, जहां भू-स्खलन की संभावना है.
महाराष्ट्र के सतारा में बारिश से आठ लोगों की मौत, दो व्यक्ति लापता
महाराष्ट्र के सतारा जिले में बारिश से आठ लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दो लोग लापता हो गये हैं. जबकि, 27 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. यह जानकारी सतारा के कलेक्टर ने दी है.
पुणे में 27 जुलाई तक मध्यम बारिश के आसार, छाये रहेंगे बादल
भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पुणे में 27 जुलाई तक 'मध्यम बारिश के साथ सामान्य रूप से बादल छाये रहने' की भविष्यवाणी की है.
रायगढ़ में भूस्खलन में 36 लोगों की मौत
रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर हुए भूस्खलन में अब तक 36 लोगों की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुष्टि की है कि अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
तेलंगाना में वृद्धाश्रम से 7 लोगों को बचाया गया
एनडीआरएफ की टीम ने तेलंगाना में एक वृद्धाश्रम से 7 लोगों को रेस्क्यू किया है. ये सभी भारी जलजमाव के कारण निजामाबाद जिले के सावेल गांव में फंस गये थे.
महाराष्ट्र के कई स्थानों पर नौसेना की तैनाती
महाराष्ट्र सरकार की ओर से अनुरोध करने के बाद पश्चिमी नौसेना कमान ने राज्य प्रशासन को सहायता प्रदान करने के लिए बाढ़ बचाव दल और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है. सात नौसैनिक बचाव दल मुंबई से रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में तैनाती के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. रायगढ़ जिले से फंसे लोगों को एयरलिफ्ट भी किया जा रहा है. आईएनएस शिकारा, मुंबई से एक सीकिंग 42सी हेलो आज तड़के पोलादपुर/रायगढ़ में बचाव के लिए रवाना हुआ.
तेलंगाना के तीन जिलों में रेड अलर्ट
तेलंगाना क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद सिरिसिला जिला कलेक्ट्रेट परिसर जलमग्न हो गया है. एएनआई ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुमुराम भीम, जगतियाल, वारंगल तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.
Tweet
रायगढ़ में भूस्खलन और बाढ़ से 5 लोगों की मौत
रायगढ़ की जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने एएनआई को बताया कि जिले में भूस्खलन और बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गयी है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. जो लोग लापता हैं उनकी तलाश जारी है.
कोल्हापुर में कई जगहों पर एनडीआरएफ की टीम तैनात
एनडीआरएफ की टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के चिखली से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्से बाढ़ का सामना कर रहे हैं. बचाव राहत कार्य लगातार जारी है. एनडीआरएफ ने बचाव कार्य का वीडियो भी जारी किया है.
Tweet
उद्धव सरकार ने केंद्र से मांगी मदद
बाढ़ और भू स्खलन की घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है. महाड़ में फंसे लोगों के लिए सेना की मदद मांगी गई है. सड़कें पानी में डूबी होने से एनडीआरएफ की टीम को प्रभावित गांवों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. एक मंत्री ने एएनआई को बताया.
महाराष्ट्र में लैंड स्लाइड में 70 से अधिक लोग लापता
महाराष्ट्र के कलई गांव में भूस्खलन के कारण कई घर धंस गये हैं और करीब 70 से अधिक लोग लापता हो गये हैं. रायगढ़ के जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने 15 लोगों को बचाया. कम से कम 30 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. रायगढ़ में भूस्खलन की चार घटनाएं सामने आई हैं जिससे सड़क जाम हो गया है. बारिश ने तलाई गांव तक जाने वाली सड़क को बहा दिया है, जिससे परेशानी हो रही है.
भारी बारिश के कारण करीब 6000 रेल यात्री फंसे
महाराष्ट्र में भारी बारिश और नदियों में उफान आने से गुरुवार को कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गयी और करीब 6000 यात्री फंस गये. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. कोल्हापुर इलाके में भारी जलजमाव के कारण करीब 47 गावों का संपर्क टूट गया. पटरियों पर पानी भरने से कई ट्रेने स्टेशनों पर खड़ी रहीं
पूरे देश में मॉनसून प्रभावी, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा
मॉनसून पूरे देश में प्रभाव दिखाने लगा है. बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. नदियां उफान पर हैं और कई मार्गों पर ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. रेल सेवा प्रभावित होने से 5000 से ज्यादा यात्री रास्ते में ही फंस गये हैं. वहीं लैंड स्लाइड में 70 से अधिक लोग लापता हैं. मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.