Weather Forecast LIVE Updates Today : सितंबर में और बढ़ेगी बारिश, झारखंड, बिहार, बंगाल में अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR समेत अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates Today : मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal) में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. जबकि, गुजरात (Weather Forecast Gujarat) और राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) में मानसून उग्र नजर आ रहा है. यहां मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. विभाग की मानें तो इन क्षेत्रों को छोड़ दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), मध्य प्रदेश (Weather Forecast Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Weather Forecast Maharasthra), यूपी (Weather Forecast UP), ओडिशा (Weather Forecast Odisha) समेत अन्य राज्यों में आज मानसून कमजोर रहने की बात कही है. ऐसे में आइये जानते हैं आज कहां कितनी होगी बारिश..

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2020 5:26 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal) में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. जबकि, गुजरात (Weather Forecast Gujarat) और राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) में मानसून उग्र नजर आ रहा है. यहां मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. विभाग की मानें तो इन क्षेत्रों को छोड़ दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), मध्य प्रदेश (Weather Forecast Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Weather Forecast Maharasthra), यूपी (Weather Forecast UP), ओडिशा (Weather Forecast Odisha) समेत अन्य राज्यों में आज मानसून कमजोर रहने की बात कही है. ऐसे में आइये जानते हैं आज कहां कितनी होगी बारिश..

लाइव अपडेट

गुजरात के कई इलाकों में जलप्रलय 

गुजरात के कई इलाकों में बारिश ने कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. मोरबी इलाके में डैम खोले जाने के बाद स्थिति काफी खराब हो गई है. कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके कारण कई घर पानी में डूब चुके हैं. सड़कों पर भी पानी का कब्जा हो चुका है.

जूनागढ़ इलाके में बाढ़ का कहर

गुजरात के जूनागढ़ इलाके में भारी बारिश के बाद पैदा हुए बाढ़ के हालात ने लोगों को मुश्किलों में डाल दिया है. जूनागढ़ में बाढ़ का पानी जमा हुआ है. लोगों को बाढ़ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अभी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान, गुजरात में बाढ़ का खतरा

आईएमडी ने अगले 12 घंटे के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार दक्षिण राजस्थान के साथ ही गुजरात के कुछ इलाकों में बाढ़ आने का खतरा जताया गया है. इसको देखते हुए आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी की गई है.

सितंबर में और बढ़ेगी बारिश 

अमेरिकी मौसम विभाग ने यह खुलासा किया है कि प्रशांत महासागर में सितंबर-अक्टूबर 2020 से ला-नीना का असर दिखेगा. जिसके कारण भारत में मानसून का प्रभाव कुछ और दिनों तक और दिखेगा. विभाग की मानें तो सितंबर में बारिश गतिविधियां भी काफी हद तक बढ़ सकती है. यही नहीं इसके प्रभाव से देश के दक्षिणी हिस्सों में ठंड भी बढ़ सकती है.

गुजरात के भुज में भारी वर्षा के बाद जलभराव

गुजरात के भुज में भारी वर्षा के बाद कई क्षेत्रों में गंभीर जलभराव की सूचना है. भारत के मौसम विभाग ने आज शहर में दिन भर बादल छाये रहने और वर्षा होने की संभावना जतायी थी.

हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद बढ़ा यमुना नदी का जल स्तर

हरियाणा में हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है. शहर में ओल्ड यमुना ब्रिज पर जल स्तर 204 मीटर से अधिक दर्ज किया गया है.

गुजरात में मोतीसर बांध के खोले गए 14 गेट

गुजरात के राजकोट जिले में भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मोतीसर बांध के 14 गेटों को खोल दिया गया. आपको बता दें कि भारी बारिश के बाद पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. देखें तस्वीरों में..

गुजरात में बहा बांध

गुजरात में लगातार हो रही बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. सुरेंद्रनगर में त्रिवेणी थंगा बांध भारी वर्षा के बाद बह गया. देखें तस्वीरों में....

26 और 27 अगस्त को झारखंड में बारिश

26 और 27 अगस्त को राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में भारी बारिश के आसार है. विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर लो प्रेशर इसी 25 तारीख को बन रहा है.

महाराष्ट्र में आज का मौसम (Maharastra Weather Today)

महाराष्ट्र में कोंकण गोवा से लेकर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा समेत अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, स्काईमेट वेदर की मानें तो कुछ स्थानों पर जैसे विदर्भ और कोंकण गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा भी हो सकती है.

राजस्थान के छह जिलों के लिए अलर्ट

राजस्थान के कई हिस्सों आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि उदयपुर और राजधानी जयपुर में भारी बारिश हो चुकी है. जिसके कारण शहर जलमग्न हो गया था.

उत्तराखंड में आईटीबीपी कैंप के पास भूस्खलन (Uttarakhand Landslide)

उत्तराखंड में बिते रात, गौचर में आईटीबीपी कैंप के पास बद्रीनाथ राजमार्ग को ब्लॉक हो गया. दरअसल, चमोली जिले के इस इलाके में भूस्खलन के कारण मलवा रास्ते पर आ गिरा था. उसके कुछ देर बाद ही हाइवे को खाली करने की कार्रवाई जोर-शोर से चला दिया गया.

दिल्ली के यमुना नदी का जल स्तर बढ़ा (water level of Yamuna River recorded at Delhi)

दिल्ली के ओल्ड यमुना ब्रिज में यमुना नदी का जल स्तर 204.38 मीटर हो गया है. सुरक्षा लिहाज से आज सुबह 8 बजे हथिनी कुंड बैराज से 5883 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

गुजरात के सुरेन्द्रनगर में भारी वर्षा जारी

गुजरात के सुरेन्द्रनगर में भारी वर्षा जारी है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने यहां आज मूसलाधार वर्षा की संभवाना जतायी है.

दिल्ली और आपसपास के इलाकों में हल्की बारिश

भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आपसपास के इलाके जैसे पलवल, बल्लभगढ़, फरूखनगर, कोसली और आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों के दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

दिल्ली समेत इन हिस्सों में कुछ देर में हल्की बूंदाबांदी

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कुछ देर में दक्षिण-दिल्ली, दादरी और कोसली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज का मौसम (Chattisgarh Weather Report, Odisha Weather Forecast)

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा आज दर्ज की सकती है. बाकि भागों में मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में मंगलवार से बारिश गतिविधियां बढ़ने की संभावना जतायी है.

मध्य प्रदेश में आज का मौसम (Madhya Pradesh Weather Today)

मध्य प्रदेश में मानसून पिछले दिनों जिस तरह से सक्रिय हुआ था. इसमें अब काफी कमी आ गयी है. मौसम विभाग की मानें तो यहां के अधिकतर हिस्सों का मानसून आज साफ व शुष्क रहेगा. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो 25-26 अगस्त तक मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बादलों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. बंगाल की खाड़ी में बने नये दबाव के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

उत्तर भारत में आज का मौसम (North India Weather Today)

उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों राज्यों के दक्षिणी हिस्सों में ये बारिश गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा जम्मू में भी कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (Uttar Pradesh Weather Today)

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश में वृद्धि की संभावना है. उम्मीद है कि धीरे-धीरे यह मध्य से होते हुए उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में पहुंचेगा. आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

पूर्वोत्तर हिस्सों में मानसून की स्थिति (East India Weather)

देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में जैसे असम, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, सिक्कीम, झारखंड, बंगाल समेत अन्य भागों में आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जतायी है.

बिहार में 48 घंटे तक होगी बारिश (Bihar Weather Forecast)

बिहार के कई हिस्सों में सोमवार को सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं. उम्मीद है कि उत्तरी बिहार के अधिकतर हिस्सों और दक्षिणी बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज वर्षा होगी. मौसम विभाग ने इस दौरान वज्रपात की आशंका भी जतायी है. इधर, मध्य बिहार में भी एक दो जगहों पर हल्के गरज के साथ बारिश की संभावना नजर आ रही है.

आइएमडी पटना की मानें तो अगले 48 घंटे तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. आपको बता दें कि देश के पूर्वी हिस्से में फिर से बने निम्न दबाव के कारण यहां से फिर से मानसून सक्रिय होता नजर आ रहा है.

राजस्थान में आज का मौसम (Rajasthan Weather Forecast)

Rajasthan Weather Alert : बाड़मेर और जालौर में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

राजस्थान के दक्षिणी और मध्य भागों में निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश से होकर पहुंचा है. उम्मीद है कि राज्स्थान के इन हिस्सों में 48 घंटे तक इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. राजस्थान से उत्तरी गुजरात में भी इसका असर देखने को मिलेगा. इन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने आज मूसलाधार वर्षा की चेतावनी दी है.

झारखंड में आज का मौसम (Jharkhand Weather Today)  

झारखंड में सुबह से बारिश जारी है. फिलहाल, यहां बादल छाये हुए है. मौसम विभाग ने पहले ही यहां बंगाल की खाड़ी में बने नये दबाव के कारण बारिश की संभावना जतायी थी. विभाग की मानें तो आज पूरे दिन इसी तरह वर्षा देखने को मिल सकती है. उम्मीद है कि यह दौर 27 अगस्त तक चलेगा.

देशभर में आज का मौसम (India Weather Today)

दक्षिणी राजस्थान में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्थान का दक्षिणी हिस्सा और गुजरात के अधिकतर हिस्से प्रभावित रहेंगे. मौसम विभाग ने इन स्थानों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना जतायी है. इधर, बंगाल की खाड़ी में उठे नए निम्न दबाव से देशभर में कई राज्य आज से प्रभावित हो सकते हैं. विभाग की मानें तो बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से तेज वर्षा शुरू होने वाली है. वहीं, बाकि देश के हिस्सों का मानसून आज कमजोर रहेगा.

Posted by : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version