लाइव अपडेट
ओडिशा: महानदी नदी का जलस्तर बढ़ा
ओडिशा में महानदी नदी कटक मुंडुली बराज के पास खतरे के निशान का पार कर चुकी है. हीराकुंड डैम के 46 गेट खोलने के बाद जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
Tweet
कटनी: दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के कटनी में भारी बारिश के कारण मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है.
Tweet
मध्यप्रदेश: होशंगाबाद में बाढ़ जैसे हालात
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. इसको देखते हुए प्रशासन जरूरी कदम उठा रही है.
Tweet
इन इलाकों में बारिश और वज्रपात
अगले दो घंटे में मुरादाबाद, अमरोहा, अलीगढ़ समेत कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है.
Tweet
राजस्थान: कई इलाकों में बारिश की संभावना
आईएमडी ने अगले दो घंटे के लिए राजस्थान के भरतपुर, गंगापुर, राजगढ़ समेत आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Tweet
ओडिशा में चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
ओडिशा में डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने ढेंकनाल के जयापुर गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीम ने एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों को बचाने में सफलता हासिल की.
Tweet
गुजरात के वडोदरा में बारिश से जलजमाव
गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर बढ़ गया है. शहरी इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कई इलाकों में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
Tweet
कर्नाटक में बारिश, वज्रपात का अनुमान
राज्य आपदा निगरानी केंद्र के मुताबिक 30 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक कर्नाटक में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.
Tweet
राजस्थान, मध्यप्रदेश के लिए चेतावनी
राजस्थान में अगले 48 घंटे के दौरान आंधी, बारिश के साथ ही वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए खास अलर्ट जारी किया है.
Tweet
आईएमडी ने जारी किया बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ घंटों में हाथरस, आगरा, मथुरा, भरतपुर समेत आसपास के इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
Tweet
एनडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे युवाओं को बचाया
Tweet
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले भारी बारिश के बाद माचागोरा बांध का जलस्तर बढ़ गया. जिसके बाद बांध का फाटक खोल कर पानी छोड़ा गया. जिससे बेलखेड़ा गांव पर आफत आ गया. हालांकि,वहां 24 घंटे तक फंसे युवाओं को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने बचा लिया.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी
Tweet
केंद्रीय जल आयोग (CWC), नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार इन स्थानों की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
ओडिशा के भद्रक जिले में बाढ़ से 1.5 लाख लोग प्रभावित
Tweet
ओडिशा के भद्रक जिले के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति जारी है. भद्रक के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कहते हैं कि जिले के 543 गांवों में 1.5 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं, जो बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं. जबकि, अब तक 3,000 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है.
मध्य प्रदेश में बांध के 13 फाटक खोले गए
Tweet
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बढ़ते जलस्तर के बाद होशंगाबाद के इटारसी में तवा बांध के सभी 13 फाटकों को आज तीस फीट ऊपर तक खोल दिया गया है. जिसमें से 5,33,823 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. देखें वीडियो में...
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (Uttar Pradesh Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना है. दोनों ही क्षेत्रों में कई स्थानों पर चमक और गरज के साथ बारिश मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है. आपको बता दें कि आने वाले एक दो दिनों में यहां मानसून और सक्रिय होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून लगभग साफ रहेगा. ज्यादातर हिस्सों में मानसून शुष्क और साफ रहने की संभावना है. लेकिन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, मेरठ, मथुरा, इटावा समेत सहारनपुर, मुरादाबाद व अन्य हिस्सों में हल्की और कुछ स्थानों पर मध्यम बौछारें गिरने की संभावना है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह हुई मूसलाधार बारिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश बरेली में हुई. जलेसर और एटा में पांच-पांच सेंटीमीटर, अतरौली-अलीगढ़ में चार, कार्वी-चित्रकूट, महरौनी—ललितपुर, बरेली में तीन-तीन, फतेहपुर—बाराबंकी, अतर्रा—बांदा, चुर्क—सोनभद्र, चुनार—मिर्जापुर, कासगंज और झांसी में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. विभाग ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक 36 डिग्री सेल्सियस तापमान बस्ती में दर्ज किया गया.
महाराष्ट्र में आज का मौसम (Maharashtra Weather Forecast)
महाराष्ट्र के पूर्वी हिस्से जैसे विदर्भ वाले इलाके में बारिश आज से कम हो जायेगी. मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र तथा उत्तरी कोंकण में काफी अच्छी वर्षा होने की संभावना है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो इन भागों में 15-20 मिमी की वर्षा होने की संभावना है.
गुजरात में आज का मौसम (Gujarat Weather Forecast)
गुजरात के कई हिस्सों में मध्यम से भारी मानसून वर्षा होने की संभावना है. कई इलाकों में 40 मिमी से ऊपर जा सकता है बारिश का आंकड़ा. राज्य के पूर्वी हिस्से और सौराष्ट्र या कच्छ में भारी बारिश के आसार है. हांलाकि, गुजरात के उत्तरी हिस्से जैसे कच्छ में 31 सितंबर को भारी बारिश होगी.
राजस्थान में आज का मौसम (Rajasthan Weather Forecast)
मौसम विभाग की मानें तो आज राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी हिस्से जैसे कोटा, सेवाई, माधोपुर, उदयपुर, चितौरगढ़, प्रतापगढ़ और आसपास के हिस्सों में व्यापक वर्षा होने की संभावना है.
विभाग की मानें तो राज्य के बाकी हिस्सों में भी मानसून सक्रिय हो सकता है. इस दौरान राजस्थान के मध्य और दक्षिण-पश्चिमी हिस्से भी प्रभावित होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम (Madhya Pradesh Weather Forecast)
आने वाले 24-48 घंटों के बीच मध्य प्रदेश के मध्य और पश्चिम हिस्सों में कई स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 48 घंटे बाद मानसूनी सिस्टम उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा लेकिन, इस दौरान मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश जारी रहेगा. कुल मिलाकर 3-4 दिनों तक यहां अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, धार, मंसौर समेत अन्य हिस्सों में अगले 24-48 घंटे के दौरान व्यापक वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार इन छह जिलों में शनिवार सुबह तक कहीं-कहीं पर अत्यधिक भारी वर्षा के साथ बिजली चमकने व गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून प्रबल तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. इसके आलवा, मौसम विभाग ने प्रदेश के सागर संभाग तथा 10 अन्य जिलों-कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मण्डला, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, धार, देवास एवं श्योपुर में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा तथा गरज-चमक के साथ बिजली चमकने व गिरने की चेतावनी भी दी है.
झारखंड में एक सितंबर से होगी भारी बारिश (Jharkhand Weather Forecast)
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में एक सितंबर से भारी बारिश होने के आसार है. विभाग की मानें तो राजधानी रांची और आसपास के जिलों को छोड़ राज्य के अन्य जिलों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इस दौरान रांची कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी है. वहीं, 30 और 31 अगस्त को रांची और आसपास के हिस्सों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है बनी हुई है.
जबकि, दो-तीन सितंबर को आकाश में पूरे दिन बादल छाये रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर इस दौरान भी हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है. आपको बता दें कि पिछले 24-48 घंटे में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग जिले के कोनार में दर्ज की गयी है. यहां 67 मिमी के करीब बारिश हुई है.
मध्य भारत का मौसम (Central India Weather Forecast)
मध्य भारत में इस बार अभी तक सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है. अब तक यहां 15% 870 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक मध्य भारत के विभिन्न हिस्सों में व्यापक वर्षा की प्रबल संभावना है. उम्मीद है कि 31 अगस्त से बारिश उत्तर की ओर बढ़ जायेगी. उसके बाद उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य भारत के पूर्वी हिस्से यानि छत्तीसगढ़ में 300 मिली मीटर की मूसलाधार वर्षा दर्ज की गयी है.
देश में आज का मौसम
शनिवार 29 अगस्त को देश भर में मानसून पश्चिमी भारत को मध्य भारत को प्रभावित करेगा. इस दौरान मुंबई, सूरत, कोटा, इंदौर जैसे शहरों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर भारत के कुछ हिस्से जैसे उत्तराखंड व हिमाचल में भी अच्छी बारिश आज देखने को मिल सकती है.
Posted By : Sumit Kumar Verma