लाइव अपडेट
बिहार में गुरुवार को 10 जिलों में कई स्थानों पर और 28 जिलों में कुछ इलाकों में बारिश की संभावना
बिहार में गुरुवार को 10 जिलों में कई स्थानों पर और 28 जिलों में कुछ इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इनमें पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले में गुरुवार को कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. साथ ही एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. वहीं, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर जिले के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.
अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, यूपी, एमपी, विदर्भ, केरल, गुजरात और ओड़िशा में हल्की बारिश की संभावना
अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ भागों, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, शेष मध्य प्रदेश, विदर्भ, केरल, दक्षिणी गुजरात और ओड़िशा के कुछ भागों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. यह जानकारी स्काईमेट वेदर ने दी है.
अगले 24 घंटे में बिहार के कुछ भागों और झारखंड के एक दो स्थानों समेत कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, बिहार के कुछ भागों, पश्चिम बंगाल, झारखंड के एक-दो स्थानों सहित तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, सिक्किम के कुछ भागों, असम, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज वर्षा संभव है.
अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर होगी भारी बारिश
स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश के ऊपर नंदगांव के क्षेत्र से वाराणसी-पटना-मालदा होते हुए त्रिपुरा जा रही मानसून की रेखा
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मानसून की रेखा अब उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बने हुए नंदगांव के क्षेत्र के मध्य से गुजर रही है और वाराणसी-पटना और मालदा होते हुए त्रिपुरा की ओर जा रही है.
उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र, समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
स्काईमेट वेदर ने कहा है कि निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इस जगह पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक बना हुआ है.
अगले दो घंटों में यूपी के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद और नजीबाबाद के आसपास हल्की से मध्यम तीव्रता की होगी बारिश
अगले दो घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.
राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, मुख्यमंत्री ने सेना से मांगी मदद
राजस्थान में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. यहां 100 से अधिक गांवों से सड़क सम्पर्क टूट गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेना से मदद की मांग की है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है.
कावेरी, सीप और पार्वती नदियां उफान पर
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कावेरी, सीप और पार्वती नदियों में बाढ़ से शिवपुर के 30 गांव प्रभावित हुए हैं. अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. वर्तमान में ज्वालापुर, भेरावाड़ा, मेवाड़ा, जाटखेड़ा के गांवों में फंसे करीब 1000 लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है.
MP Flood Alert : शिवराज सिंह बोले स्थिति गंभीर है, संपर्क माध्यम ठप
गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी के सीएम शिवराज से की बात
मध्य प्रदेश में बाढ़ को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर हालात का जायजा लिया है. शिवराज ने शाह को बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
दिल्ली में बढ़ा अधिकतम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सापेक्ष आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गयी. आज दिन में बारिश होने की उम्मीद थी.
बाढ़ प्रभावित गांव के 1600 लोगों को बचाया गया
मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर एवं भिंड जिलों के अलावा रीवा जिले में लगभग 1171 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कुल 200 गांव बाढ़ के पानी से अब भी घिरे हुए हैं. करीब 1600 लोगों को अब तक सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
कई राज्यों में बाढ़ का कहर
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ में 1100 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. बचाव राहत कार्य जारी है.