Weather Forecast : दिल्ली-NCR में जलजमाव से परेशानी, महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

Weather Forecast : झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh) में आज से मानसून कमजोर हो जायेगा. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश (Weather Forecast Madhya Pradesh), बिहार (Weather Forecast Bihar), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), यूपी (Weather Forecast UP), हिमाचल प्रदेश (Weather Forecast Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Weather Forecast Uttrakhand) में बारिश होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 10:58 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast : झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh) में आज से मानसून कमजोर हो जायेगा. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश (Weather Forecast Madhya Pradesh), बिहार (Weather Forecast Bihar), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), यूपी (Weather Forecast UP), हिमाचल प्रदेश (Weather Forecast Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Weather Forecast Uttrakhand) में बारिश होने की संभावना है.

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर: लैंडस्लाइड से ट्रैफिक पर ब्रेक

जम्मू-कश्मीर के रेयासी जिले में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड जारी है. इस कारण कई सड़कें बंद हो गई है. सड़कों को साफ करने का काम भी जारी है.

दिल्ली और हरियाणा के लिए अलर्ट

दिल्ली और हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार की रात दस बजे तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान

महाराष्ट्र के रायगढ़ और पालघर जिले में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा ठाणे और मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जलजमाव 

दिल्ली-NCR में जारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला है. इस कारण ट्रैफिक पर असर पड़ा है. खासकर निचले इलाकों में जलजमाव से आम जनजीवन प्रभावित है.

कर्नाटक में आपदा केंद्र ने जारी किया अलर्ट

कर्नाटक के कई इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया गया है. इसको देखते हुए राज्य आपदा निगरानी केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली: कई इलाकों में बारिश का कहर

देश की राजधानी दिल्ली में बारिश ने कहर बरपा कर रख दिया है. सड़कों से लेकर निचले इलाके तक पानी जमा हो गया है.

ओडिशा में चला खास रेस्क्यू ऑपरेशन

ओडिशा के जाजपुर गांव में बाढ़ के बीच हालात खतरनाक होते जा रहे हैं. वहीं, फायर सर्विस के कर्मचारियों ने एक नवजात समेत छह लोगों को बचाने में सफलता हासिल की.

गाजियाबाद : गौशाला अंडरपास में डूबा बच्चा

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित गौशाला अंडरपास में जमे पानी में एक बच्चा डूब गया. बताया जाता है कि भारी बारिश के कारण निचले इलाके में पानी जमा हो गया है.

कुल्लू में चार मकान क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाना गांव में भारी बारिश के कारण चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ग्रेटर कैलाश में घुटने भर पानी

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बारिश के कारण बाढ़ का नजारा देखने को मिल रहा है. सड़कों पर घुटने भर पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है. इसके कारण उधमपुर में गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई.

मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी

दिल्ली में बारिश के कारण मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी जमा होने से गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. कुछ दिनों पहले भी बारिश के कारण मिंटो ब्रिज अंडरपास पर काफी देर तक ट्रैफिक बंद हो गया था.

दिल्ली में बारिश से ट्रैफिक पर असर

दिल्ली में भारी बारिश के कारण जनपथ इलाके में सड़कों पर पानी जम गया. इस कारण ट्रैफिक मूवमेंट प्रभावित हुई. दिल्ली में शुक्रवार को लगातार बारिश हो रही है.

इन इलाकों में बाढ़ का खतरा

अगले 24 घंटे में पूर्वी मध्यप्रदेश के अलावा विदर्भ में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. जबकि, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.

बारिश से भीगी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई है. आपको बता दें कि कल भी यहां कुछ क्षेत्रों में वर्षा हुई थी. मौसम विभाग ने इसकी पहले ही भविष्यवाणी की थी. तस्वीरों में देख सकते हैं रेल भवन और विज्ञान भवन क्षेत्रों का दृश्य.

उत्तराखंड में भूस्खलन से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

उत्तराखंड में भूस्खलन से पिछले 17 घंटे से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. आपको बता दें कि राज्य के चमोली जिले में पुरसाड़ी इलाके के पास यह भूस्खलन हुआ. इसके अलावा लामबगड़ और भंवरपानी में भारी बारिश हुई है. नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NHIDCL) की टीम लगातार राजमार्ग से मलबे को हटाने और परिचालन चालू करने का प्रयास कर रही है.

मध्य प्रदेश के छतरपुर में गंभीर जलभराव

मध्य प्रदेश के छतरपुर में गंभीर जलभराव देखने को मिला. दरअसल, इस क्षेत्र में लगातार हुई वर्षा के बाद सिंहपुर बैराज के जल स्तर में वृद्धि हो गई जिसके कारण मोखरा गांव में जलभराव देखने को मिला. इससे आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया.

जुलाई-अगस्त की बारिश से उत्तराखंड के कई घर क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड के धारचूला जिले में बंगा पाणी तहसील के रहने वाले लोगों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दरअसल, जुलाई-अगस्त में हुई भारी बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हुए है. कई लोग मलबे में अपने निजी सामानों की तलाश कर रहे हैं तो कई उसी क्षतिग्रस्त घरों में रहने को मजबूर हैं.

ओडिशा के भद्रक जिले में बाढ़ से तबाही

ओडिसा, भद्रक जिले के डीएम ने लगातार जल स्तर में हो रहे वृद्धि के कारण प्रभावित क्षेत्रों के बारे में बताते हुए कहा कि इससे सभी ब्लॉक प्रभावित हुए हैं. कृषि भूमि का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है. अधिकारी जलमग्न फसल क्षेत्र का आकलन कर रहे हैं. एनडीआरएफ, ओडीआरएफ और अग्निशमन सेवाएं तैनात कर दी गई हैं.

ओडिशा में बाढ़ का सामना कर रहे लोग

ओडिशा में 26-27 अगस्त को हुई भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. भद्रक जिले में कई इलाके बाढ़ का सामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि बैतरणी नदी का जलस्तर भारी वर्षा के कारण बढ़ गया था. जिसके बाद ऐसी स्थिती उत्पन्न हो गई है.

उत्तर भारत में आज का मौसम (North India Weather)

उत्तर भारत में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की वर्षा की संभावना आज बनी हुई है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो ये सर्कुलेशन सिस्टम का प्रभाव है. जिसके कारण अगले 24 घंटों में इन स्थानों पर वर्षा की संभावना नजर आ रही है. आपको बता दें कि गुरुवार को भी इसी मानसूनी सिस्टम के कारण इन क्षेत्रों में वर्षा दर्ज की गयी थी.हालांकि, इन क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा की संभावना नहीं है. विभाग की मानें तो इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश होगी तो कुछ स्थानों पर मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा.

हिमाचल प्रदेश के तराई वाले इलाके और जम्मू-कश्मीर में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज भारी वर्षा हो सकती है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक कई हिस्सों में बिते कल मध्यम से भारी वर्षा देखने को मिली थी.

ओडिशा में बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

ओडिशा राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ के कारण लगभग 7000 लोग निचले इलाकों से सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किये गए. विशेष राहत आयुक्त ने कहा कि राज्य के मयूरभंज, बालासोर, जाजपुर, भद्रक, बौध, केंद्रपाड़ा और सोनेपुर में अधिकतम बारिश हुई है और बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान में आज का मौसम (Rajasthan Weather Forecast)

पूर्वी राजस्थान और उत्तर पूर्वी राजस्थान में भी बारिश गतिविधियां बढ़ने की प्रबल संभावना है. राजस्थान के उत्तर पूर्वी हिस्से जैसे- जयपुर, अलवर, भिलवाड़ा से लेकर दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में भी कई स्थानों पर आज भारी बारिश की संभावना है. उदयपुर, सिरोही, चितौरपुर, प्रतापगढ़ समेत कोटा , माउंट आबू व अन्य स्थानों पर भी आज अच्छी वर्षा की संभावना है.

हालांकि, उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा स्थानों पर मौसम शुष्क और साफ रहेगा. चुरू, गंगानगर से लेकर, जयशलमेर, बिकानेर समेत अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना न के बराबर है.

गुजरात में आज का मौसम

गुजरात में आज अच्छी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के पूर्वी हिस्सों समेत सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में एक बार फिर अच्छी बारिश का दौर आज से शुरू होने वाला है.

झारखंड में आज का मौसम

मौसम केंद्र, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार शुक्रवार से झारखंड का मौसम सामान्य हो जायेगा. 29 से 31 अगस्त तक कहीं-कहीं बारिश फिर से होने की संभावना है. हालांकि, इसे लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. आपको बता दें कि निम्न दबाव का असर गुरुवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से में रहा. जो अब पश्चिमी हिस्से की ओर शिफ्ट कर गया है. इस कारण अगले दो दिनों तक अधिक बारिश नहीं होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड का मानसून

झारखंड में गुरुवार को मानसून काफी सक्रिय नजर आया. बंगाल की खाड़ी में बने नये निम्न दबाव के कारण राज्य में अधिकांश हिस्से में भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सबसे अधिक बारिश करीब 80 मिमी हुई है. खूंटी जिले के तोरपा में इतनी वर्षा दर्ज की गयी. वहीं, राजधानी रांची में सुबह से ही हल्की से मध्यम दर्जे और बीच-बीच में तेज वर्षा भी होते रही. गुरुवार के शाम तक रांची में करीब 26 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो धान के लिए यह वर्षा काफी फायदेमंद है. वहीं, जमशेदपुर में करीब 15 मिमी वर्षा और डालटनगंज में 12 मिमी बारिश दर्ज की गयी. वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक जून से 27 अगस्त तक करीब 1075 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

मध्य भारत में मानसून सक्रिय

मध्य भारत में मानसून सक्रिय हो चुका है. स्काईमेट वेदर की मानें तो भोपाल, विदर्भ समेत मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के उत्तरी भागों और कोंकण गोवा व गुजरात के पूर्वी हिस्से के अलावा सौराष्ट्र और कच्छ में भी अच्छी वर्षा फिर से होने की संभावना है.

देश में आज का मौसम

देश के मध्य हिस्से में आज मानसूनी सिस्टम का प्रभाव दिखेगा. उम्मीद है कि मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात व पूर्वी राजस्थान तक के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है. इधर, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड में मानसून अपने तेवर में नजर आ रहा है. हालांकि, झारखंड, बंगाल, ओडिशा समेत अन्य हिस्सों में वर्षा कम हो जायेगी. इन क्षेत्रों में मानसून धीरे-धीरे सुस्त हो रहा है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version