लाइव अपडेट
चक्रवात यास का लैंडफॉल शुरू, रिहायशी इलाकों में घुसने लगा समुद्र का पानी
समुद्र का पानी पूर्वी मिदनापुर में न्यू दीघा सी बीच के साथ रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने लगा है. आईएमडी ने कहा कि अति भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था. लैंडफॉल प्रक्रिया सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हो गई है.
Tweet
तट से टकराने से पहले ही तांडव मचाने लगा चक्रवाती तूफान 'यास'
बंगाल और ओड़िशा के तट से अभी तक चक्रवाती तूफान यास टकराया नहीं है. इसके बावजूद दोनों राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश और तूफान देखने को मिल रहा है. समंदर की लहरें हिलोरे मार रही हैं. कई जगहों पर कच्चे मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है.
Tweet
ओड़िशा में तेज हवाओं का तांडव
ओड़िशा में चक्रवाती तूफान यास कभी भी तट से टकरा सकता है. तेज हवाएं कई जिलों में तांडव मचा रही हैं. भद्रक जिले के धामरा में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है. आईएमडी का कहना है कि भीषण चक्रवाती तूफान के कारण आज दोपहर तक 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ तूफान के टकराने की उम्मीद है.
Tweet
बंगाल में चलेगी 155 किमी की रफ्तार से हवाएं
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में मौसम बेहद खराब है. तेज हवाएं चल रही हैं. उत्तर 24 परगना में बारिश हो रही है और हवाएं चल रही हैं. बहुत भीषण चक्रवाती तूफान यास के कारण आज दोपहर तक 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
Tweet
अब से थोड़ी ही देर में ओड़िशा-बंगाल के तट से टकरायेगा तूफान यास
पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार और झारखंड में मंगलवार की रात से ही तेज हवाएं चलने लगी हैं और बारिश हो रही है. शक्तिशाली चक्रवाती तूफान यास अब से कुछ ही देर में बंगाल-ओड़िशा के तट से टकराने वाला है. मौसम विभाग ने ओड़िशा-बंगाल और आसपास के राज्यों में भारी और कुछ जगहों पर भारी से भी भारी बारिश का अनुमान जताया है.