11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE Update: झारखंड में हो रही है भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार शाम से देश के कई राज्यों में मौसम बदलने का अनुमान है. बुधवार की सुबह से ही देश के झारखंड (Jharkhand), बिहार (Bihar), बंगाल (Bengal), दिल्ली (Delhi) समेत अन्य राज्यों में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 14 मार्च तक मौसम की यही स्थिति रहेगी. मंगलवार शाम को कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली थी.

लाइव अपडेट

झारखंड में एकबार फ‍िर तेज बार‍िश शुरू हो गई है.

झारखंड में रह-रह कर हो रही बारिश

झारखंड में आज पूरे दिन रह-रहकर हो रही है बारिश. कुछ देर तेज बारिश होने के बाद वापस लगातार बूंदाबांदी चालू है. आपको बता दें कि बुधवार को ही यहां से सुबह से बादल छाये हुए थे.

राजस्थान : बदलते मौसम के वजह से तापमान में आयी गिरावट

राजस्थान : पश्चिम राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट मार दी है. मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान व अफगानिस्तान में विक्षोभ से बारिश की शुरूआत हो गई है. और आज भी इसका असर देखने को मिलेगा.

यहां ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की संभावना जतायी जा रही हैं. सूत्रों की मानें तो बदलते मौसम के वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.

झारखंड में हो रही तेज बारिश

रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में तेज बारिश हो रही है. बुधवार को सुबह से ही यहां बादल छाये हुए थे. 10 बजे के हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गयी थी. बादल छाये रहने के कारण कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गयी है.

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

नयी दिल्ली : मौसम वैज्ञानिकों ने न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया.

बुधवार को अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास और बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी है.

झारखंड में बूंदाबांदी शुरू, दिल्ली में भी छाये बादल

बुधवार सुबह को रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो गयी है. आपको बता दें कि होली के शाम को भी कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी. और आज सुबह से ही यहां बादल छाये हुए थे. इसके अलावा दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी सुबह से बादल छाये हुए नजर आये हैं. जिसके कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गयी है.

दिल्ली के मौसम ने ली करवट, थोड़ी देर में होगी भारी बारिश

दिल्ली के मौसम ने करवट ले ली हैं. मौसम विभाग के अनुसार यहां 14 मार्च तक बारिश हो सकती है और गुरूवार तक दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में ओले भी गिरने का अनुमान है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड

आपको बता दें कि यहां ओलावृष्टि के साथ-साथ ज्यादातर इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट और बढ़ेगी ठंड.

इन जगहों पर होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, दादरी, मेरठ, हापुड़, बिजनौर (उत्तर प्रदेश), मोदीनगर, गाजियाबाद, मथुरा, अमरोहा, के अलावा हरियाणा के हांसी, फरीदाबाद, चरखी दादरी, होडल, गुरुग्राम, नारनौल, रेवाड़ी, करनाल, पानीपत में होगी बारिश.

झारखंड में छाये बादल, थोड़ी देर में हो सकती है बारिश

बुधवार सुबह को रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में हल्की धूप के साथ दिन की शुरूआत हुई. हालांकि 10 बजे तक तक कई जिलों में बादल छा गए है. थोड़ी देर में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही हैं

बारिश के साथ ओले और आंधी के आने की भी संभावना

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 14 मार्च तक मौसम की यही स्थिति रहेगी. गुरूवार तक दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अनुमान है. मंगलवार शाम को कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली थी.

आज कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार शाम से देश के कई राज्यों में मौसम बदलने का अनुमान है. बुधवार की सुबह से ही देश के झारखंड (Jharkhand), बिहार (Bihar), बंगाल (Bengal), दिल्ली (Delhi) समेत अन्य राज्यों में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें