लाइव अपडेट
मानसून जल्द ही पश्चिमी हिस्सों में भी पहुंच जाएगा
उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ते हुए मानसून पश्चिमी हिस्सों में भी पहुंच जाएगा. 25 जून तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों तथा दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे देगा.
उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून के आगमन से पहले प्री मानसून
उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून के आगमन से पहले प्री मॉनसून वर्षा जारी रहेगी और मॉनसून के आने के बाद उम्मीद है कि 24, 25 और 26 जून को इन तमाम क्षेत्रों में काफी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी से राहत
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में मानसून यूपी और उत्तराखंड में आगे बढे़गा जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना रहेगा और दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
सौराष्ट्र क्षेत्र और इससे सटे भागों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम
गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र और इससे सटे भागों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर भी एक हवाओं में एक कमजोर चक्रवाती सिस्टम बन गया है.
अगले 24 घंटों में यहां होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
देश में सबसे ज़्यादा बारिश केरल के कन्नूर में
पिछले 24 घंटों के दौरा देश में सबसे ज़्यादा बारिश केरल के कन्नूर में हुई. यहां बारिश का आंकड़ा 177 मिमी रहा.
झमाझम बारिश के साथ आद्रा नक्षत्र शुरू
झारखंड में मानसून की पहली बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. वहीं दूसरी ओर सोमवार से आद्रा नक्षत्र की शुरुआत भी हो गयी. कृषि वैज्ञानिकों के हिसाब से यह कृषि के लिए शुभ संकेत है. इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र में भी अच्छी बारिश हुई. इससे किसानों ने उत्साहित होकर खेतों की जुताई शुरू कर दी.
मानसून सक्रिय, आज से सामान्य बारिश
झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. करीब-करीब पूरे राज्य में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में होगी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून के बिहार कई हिस्सो में सक्रिय रहने की संभावना है, जिसकी वजह से भारी बारिश का अलर्ट है. राज्य के कुछ इलाके में तेज बारिश हो सकती है. मानसून के सक्रिय होने से बिहार के कई जिलों में दो दिनों तक झमाझम बारिश होती रहेगी. 24 से उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है.
उत्तर पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक कम दबाव
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में बारिश उत्तर पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक बने कम दबाव का नतीजा है. यह कम दबाव का क्षेत्र हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर तटीय ओडिशा पर बना हुआ है और दो-तीन दिनों तक तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद नहीं है. आईएमडी के क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को मानसून पूर्व बारिश जारी रहेगी.
अगले 24 घंटे का हाल
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में मानसून के सक्रिय होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के बाकी इलाकों, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे में मानसून पहुंच सकता है.
Jagannath Puri Rath Yatra 2020 Live Updates: आज से शुरू हो रही है जगन्नाथ रथ यात्रा, पुरी में कर्फ्यू जैसा नजारा, अहमदाबाद मंदिर पहुंचे सीएम रुपाणी
उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई. मौसम कार्यालय ने बताया कि मंगलवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राज्य के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार और बृहस्पतिवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश या आंधी आ सकती है.
राजस्थान में यहां होगी बारिश
पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई और जयपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के मुताबिक मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में और बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चुरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चल सकती हैं.
पंजाब हरियाणा का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को पंजाब के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि बुधवार को अधिकतर इलाकों में और बृहस्पतिवार को कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं हरियाणा के कुछ इलाकों में मंगलवार को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बुधवार और बृहस्पतिवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है.