Weather Forecast Update: देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार, 62 सालों में जनवरी महीना रहा सबसे गर्म, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today LIVE Update : एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. जिसका प्रभाव आज से पश्चिमी हिमालयी भागों पर दिखाई देना शुरू हो जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का यह भी कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्‍मू कश्‍मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के कई इलाकों में एक दो दिनों में बर्फबारी या बारिश हो सकती है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 10:11 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Update : एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. जिसका प्रभाव आज से पश्चिमी हिमालयी भागों पर दिखाई देना शुरू हो जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का यह भी कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्‍मू कश्‍मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के कई इलाकों में एक दो दिनों में बर्फबारी या बारिश हो सकती है. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, jharkhand, bihar Uttar Pradesh, West Bengal, Madhya pradesh, jammu kashmir Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

कश्मीर घाटी : मैदानी इलाकों में शुष्क रहेगा मौसम

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने मुताबिक, मंगलवार को घाटी के कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है और मैदानी इलाकों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा.

उत्तर प्रदेश में लोगों को मिली सर्दी से राहत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को ठंड से खासी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अयोध्या तथा बरेली मंडलों में रात के तापमान में काफी इजाफा दर्ज किया गया. इसके अलावा आगरा तथा मेरठ मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा.

दिल्ली में घने कोहरे की वजह से उड़ान परिचालन में देरी संभव

दिल्ली में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे शहर के कुछ हिस्सों में दृश्यता घटकर शून्य रह गई. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि घने कोहरे की वजह से उड़ान परिचालन में देरी होना संभव है. उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली में घना कोहरा है. सुबह आठ बजे सफदरजंग में दृश्यता शून्य थी जबकि पालम में 50 मीटर थी। रेनवे 28 पर दृश्यता 700 मीटर और रनवे 29 पर 50 मीटर थी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को घाटी के कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है और मैदानी इलाकों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा.

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि

कश्मीर में मंगलवार को गुलमर्ग को छोड़कर अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर में सोमवार रात को तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड में तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. पहलगाम में तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बारामुला के गुलमर्ग में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कुपवाड़ा में शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.

62 सालों में जनवरी सबसे गर्म

बीते 62 सालों में इस बार का जनवरी महीने सबसे गर्म रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी कहा है कि जनवरी में दक्षिण भारत का न्यूनतम तापमान बता 121 सालों में सबसे ज्यादा रहा.

हिन्दुस्तान का मुश्लिम होने पर गर्व है

दिल्ली में सुहावना होगा मौसम: दिल्ली में इस सप्ताह मौसम सुहावना होगा. हालांकि रात और सुबह में सर्दी जारी रहेगा. लेकिन दिन में राहत रहेगा. सप्ताह के मध्य तक हल्के बादल दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर दिखाई दे सकते हैं.

पूर्वोत्तर भारत में कहीं कहीं होगी बारिश

समूचा पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र इस सप्ताह के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि से मुक्त रहेगा. स्काइमेट वेदर की माने तो, 13 और 14 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं. सप्ताह के मध्य से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में सर्दी बढ़ सकती है क्योंकि ठंडी हवाओं का असर बढ़ जाएगा.

साफ रहेगा मौसम 

इस सप्ताह उत्तर भारत की ओर कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने वाला है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ों को 9 फरवरी को प्रभावित कर सकता है जिसके चलते जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मैदानी इलाकों में इस सप्ताह पूरी तरह से साफ मौसम की संभावना है.

भीषण सर्दी के बाद अब बढ़ेगी गर्मी

दक्षिण भारत के राज्यों में अगले दो हफ्तों में गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा जबकि, उत्तर के राज्यों में सुबह और रात के समय सर्दी इस दौरान जारी रहेगी. स्काइमेट वेदर के मुताब्क, आने वाले दिनों में मौसम सुखद रूप से गर्म होने जा रहा है. हालांकि, बीच-बीच में रुक-रुक कर पहाड़ों पर बर्फबारी होती रहेगी. जो सर्दी का झोंका उत्तरी राज्यों के लिए लाती रहेगी.

दिल्ली में सुहावना होगा मौसम

दिल्ली में इस सप्ताह दिन में सुहावना मौसम होगा. रात और सुबह के समय सर्दी बनी रहेगी. हालांकि अत्यधिक ठंडक की संभावना नहीं है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा और धुंध छाए रहने के आसार हैं. सप्ताह के मध्य तक हल्के बादल दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर दिखाई दे सकते हैं. हवा में ठंडक बनी रहेगी और सप्ताह के मध्य से ठंडक कुछ और बढ़ सकती है.

दिल्ली में कोहरे से लोग परेशान

राजधानी दिल्ली में कोहरे से लोग परेशान हैं, 9 फरवरी को यानी आज सुबह भी दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस है.

पश्चिमी विक्षोभ से उत्तराखंड में होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश के उत्तरी इलाकों में आज हल्की वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. स्काईमेट वेदर का अनुमार है कि, 10 फरवरी को केदारनाथ, बद्रीनाथ, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत उत्तराखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि राहत की बात है कि इन इलाकों पर बारिश का ज्यादा असर नहीं होगा.

बारिश या बर्फबारी की संभावना 

एक जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से गिलगित बालटिस्तान में कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं आज से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश और हिमपात की संभावना है. ऐसे में स्काइमेट वेदर की उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद के अलावा लद्दाख में भी कुछ स्थानों पर हल्की और एक-दो जगहों पर मध्यम वर्षा जबकि ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी.

दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर जमा घना कोहरा

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

देश के पहाड़ी इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी हो सकती है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ उंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है.

मैदानी इलाकों में कोहरा, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है. जिसका असर पश्चिमी हिमालयी भागों पर पड़ेगा. जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक, साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर मध्य भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में उत्तर-पश्चिमी ठंडी और शुष्क हवाएं चल चलती रहेंगी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version