Weather Forecast Live: बंगाल की खाड़ी में नमी बरकरार, बिहार और झारखंड में हो सकती है हल्की बारिश

weather forecast: पश्‍चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज आज शाम तक फिर बदल सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आगे अगले 36 घंटों में 23 मार्च तक तेज रफ्तार से बारिश होगी. इस दौरान 40 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तेज हवाएं भी चलेंगी. वहीं कुछ इलाकों में वज्रपात, मेघ गर्जन और गरज के साथ बौछारें पड़ने व ओले गिरने की चेतावनी जारी भी जारी की गयी है. दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्‍यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम के हाल के लिए बने रहें हमारे साथ..

By AvinishKumar Mishra | March 21, 2020 1:25 PM
an image

मुख्य बातें

weather forecast: पश्‍चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज आज शाम तक फिर बदल सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आगे अगले 36 घंटों में 23 मार्च तक तेज रफ्तार से बारिश होगी. इस दौरान 40 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तेज हवाएं भी चलेंगी. वहीं कुछ इलाकों में वज्रपात, मेघ गर्जन और गरज के साथ बौछारें पड़ने व ओले गिरने की चेतावनी जारी भी जारी की गयी है. दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्‍यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम के हाल के लिए बने रहें हमारे साथ..

लाइव अपडेट

शाम के समय धूल भरी आंधी चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार शाम 6 बजे के आसपास दिल्ली के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है. देर रात के बाद फिर से मौसम में ठंडापनआयेगी.

बिहार और झारखंड मेंं हल्की बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में अभी भी नमी बरकरार है, जिसके कारण बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावनाएं है. वहीं पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी और हवा भी चल सकती है.

जम्मू-कश्मीर में छाये रहेंगे बादल

श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को जम्मू कश्मीर राज्य के कई स्थानों पर घने काले बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 24 मार्च के बाद भारी बारिश होने की संभावना है.

रांची में 20 डिग्री तापमान के साथ सुबह की शुरूआत

रांची में सुबह धूप निकली है. 20 डिग्री तापमान के साथ सुबह की शुरूआत हुई है. हालांकि मौसम विभाग केअनुसार तापमान 28 दिग्री से 30 डिग्री तक जा सकती है.

Exit mobile version