19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update : देश में सबसे ऊंचाई पर स्थित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में खुला मौसम विज्ञान विभाग केंद्र

Weather Forecast LIVE Update Today, Winter Weather Forecast India, UP, Bihar, Jharkhand, Delhi NCR, Temperature, Snowfall, Cold Wave, Haze, Fog: बिहार में आज से घना कोहरा देखने को मिलेगा. रातें हो जायेंगी और सर्द. उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर की बनेगी. इधर, उत्तर भारत के राज्यों में मौसमी हलचल कम हो चुकी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में देखने को मिलेगा. वहीं, दक्षिण भारत में उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय हो गया है. जिससे वर्षा बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है. आइये विस्तार से जानते हैं झारखंड सहित देश भर का आज का मौसम..

लाइव अपडेट

देश में सबसे ऊंचाई पर स्थित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में खुला मौसम विज्ञान विभाग केंद्र

केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में मंगलवार को मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक केंद्र का उद्घाटन किया गया. इससे स्थानीय स्तर पर मौसम की जानकारी मिलेगी और क्षेत्र में मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को मजबूती मिलेगी. पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षर्वधन ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह केंद्र भारत में सबसे ऊंचाई पर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र है. यह केंद्र 3,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के जरिये केंद्रशासित क्षेत्र के दो जिलों-लेह और करगिल के लिए मौसम संबंधी लघु अवधि (तीन दिनों), मध्यम अवधि (12 दिनों) और दीर्घावधि (एक महीने) अनुमान जारी किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मौसम, जलवायु, संस्कृति, भौगोलिक स्थान के कारण यह विशिष्ट स्थान है, जहां द्रास में तापमान शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है और हर साल औसतन 10 सेंटीमीटर बारिश होती है. लद्दाख में बादल फटने, अचानक बाढ़, हिमस्खलन जैसी घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी

राजस्थान में तेज और ठंडी उत्तरी हवाओं के असर के चलते मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयीृ वहीं, कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु और उससे नीचे माइनस में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे चार डिग्री सेल्सियस, चूरू में जमाव बिंदु शून्य डिग्री, सीकर में शून्य से नीचे एक डिग्री, पिलानी और भीलवाड़ा में एक-एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा और पंजाब में शीत लहर का कहर, अगले दो दिनों तक भीषण ठंड की संभावना

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीतलहर मंगलवार को और तेज हो गयी. मौसम विज्ञान विभाग ने दोनों राज्यों में अगले दो दिनों तक भीषण ठंड रहने का पूर्वानुमान लगाया है. दोनों राज्यों में के कई स्थानों पर पिछली रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से मैदानी इलाकों की ओर चल रही शीत लहरों से उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से शीत एवं शुष्क उत्तरी-पश्चिमोत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चल रही है. इस कारण उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है.

शीतलहर की चपेट में दिल्ली, नये साल की पूर्व संध्या पर तापमान में आ सकती है और गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को शीत लहर चल रही है और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग की सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो रविवार रात को 5.6 डिग्री सेल्सियस था. आईएमडी ने बताया कि आया नगर और लोधी रोड मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.6 डिग्री सेल्सियस और 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यदि मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तो मौसम विभाग शीत लहर घोषित करता है. तापमान के दो डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाने पर अत्यंत शीत लहर की घोषणा की जाती है. आईएमडी ने कहा कि तापमान नववर्ष की पूर्व संध्या पर और भी गिर सकता है. शहर के कई हिस्सों में आगामी तीन दिन में शीत लहर की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है.

1 जनवरी के बाद से बढ़ेगा दिल्ली का पारा : IMD

दिल्ली में अभी एक दो दिनों तक शीत लहर का प्रकोप रहेगा. आईएमडी के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि एक जनवरी के बाद से दिल्ली का तापमान थोड़ा बढ़ेगा.

मुंबई का तापमान 13-14 डिग्री दर्ज किया गया

आज मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 13-14 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले घंटों में तापमान में और गिरावट की संभावना व्यक्त की है.

रांची में आज का तापमान

आपको बता दें कि आज रांची में सूर्योदय 6 बजकर 29 मिनट पर हुआ. वहीं सूर्यास्त 5 बजकर12 मिनट पर होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि, उच्चतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है.

झारखंड में आज का मौसम साफ व शुष्क

झारखंड में मौसम आज साफ व शुष्क रहेगा. लेकिन एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र यहां के आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है. जिससे बंगाल की खाड़ी से हवाएं यहां पहुंचेंगे और कुछ हिस्सों में धुंध का नजारा देखने को मिल सकता है. लेकिन, घना कोहरा देखने को नहीं मिलेगा.

पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में अगले 24 घंटों में और घना हो जाएगा कोहरा

पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों जैसे सिक्कीम, मेघालय, नागालैंड व अन्य भागों में भी अगले 24-48 घंटों में कोहरा और घना हो जाएगा. आपको बता दें कि ये इलाके आमतौर पर इस समय घने कोहरे के लिए ही जाने जाते है.

चार डिग्री गिर सकता है यूपी का तापमान

आपको बता दें कि आज यूपी लखनऊ में सूर्योदय 6:54 बजे हुआ और सूर्यास्त शाम 5:22 PM में होगा. यहां का न्यूनतम तापमान 9 से 5 डिग्री तक पहुंच सकता है. . वहीं, उच्चतम तापमान 21 से 20 डिग्री पर आने की प्रबल संभावना है.

उत्तर प्रदेश में आज और कल छायेगा घना कोहरा 

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज घना कोहरा देखने को मिला. उम्मीद है कि यही स्थिति कल भी बनी रहेगी. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जायेगी.

पटना और गया में आज का तापमान

आपको बता दें कि आज बिहार में सूर्योदय 6 बजकर 34 मिनट पर हुआ है और सूर्यास्त 5 बजकर 08 मिनट पर होने की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और उच्चतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं गया जिले का उच्चतम तापमान 23 डिग्री रहेगा.

बिहार में छाएगा घना कोहरा, रातें होंगी और सर्द

बिहार आज घना कोहरा छा सकता है. यहां आज और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जायेगी. रात में सर्दी का सितम और सता सकती है.

पंजाब और राजस्थान में आज और कल का तापमान 0 डिग्री तक 

आज और कल उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में और गंगा के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. इनमें से उत्तरी राजस्थान और पंजाब कई हिस्सों में तापमान शुन्य डिग्री पर चला जाएगा. अर्थात उन क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना नजर आ रही है.

आज भी उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी के आसार

आज उत्तर के पहाड़ों पर मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन, उत्तर भारत के बचे हुए सरकुलेशन के प्रभाव के कारण कुछ स्थानों पर गरज के साथ आज भी वर्षा हो सकती है. इनमें जम्मू, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के कुछ क्षेत्रों शामिल है. हालांकि, वर्षा गतिविधियों में पीछले 48 घंटों के मुकाबले काफी कमी आयेगी. वहीं, उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं अब उत्तर प्रदेश और बिहार, राजस्थान और पंजाब को प्रभावित करेंगी. इन हवाओं के कारण सभी स्थानों में तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.

उत्तर भारत के पर्वतीय हिस्सों में और मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी और वर्षा पीछले 24 घंटे में देखने को मिली है. उत्तराखंड समेत जम्मू-कश्मीर व अन्य हिस्सों में भी ऐसा नजारा देखने को मिला है. वैष्णो देवी, शिमला में भी बर्फबारी हुई है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें