Weather Forecast Updates : दिल्‍ली NCR में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू

Weather news, Monsoon 2020, Jharkhand weather, Bihar weather, IMD News, IMD Heavy Rainfall Alert : दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न भागों में तापमान में कुछ वृद्धि नजर आ रही है. इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून, पश्चिम मध्य और बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. बिहार और झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल नजर आ रहे हैं और यहां ऊमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम से संबंधित हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ....

By Amitabh Kumar | June 10, 2020 10:50 PM

मुख्य बातें

Weather news, Monsoon 2020, Jharkhand weather, Bihar weather, IMD News, IMD Heavy Rainfall Alert : दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न भागों में तापमान में कुछ वृद्धि नजर आ रही है. इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून, पश्चिम मध्य और बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. बिहार और झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल नजर आ रहे हैं और यहां ऊमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम से संबंधित हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

दिल्‍ली NCR में बदला अचानक मौसम, तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू

दिल्‍ली NCR में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शाम से ही बारिश हो रही है.

रांची समेत झारखंड के इन जिलों में अगले दो घंटों में होगी जमकर बारिश, जानें अन्‍य जगहों का हाल

सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, कोडरमा तथा गिरीडीह जिलों के कुछ भागों में अगले एक दो घंटों में हल्‍के से मध्‍यम दर्जे का मेघ-गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा तथा वज्रपात होने की भी संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 30 से 40 KMPH या उससे ज्‍यादा की गति से हवा चलने की भी संभावना है.

बिहार में अगले 48 घंटों में होगी जमकर बारिश, जानें, झारखंड समेत अन्‍य राज्‍यों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून जल्‍द दस्‍तक दे सकता है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटों में यहां अच्‍छी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, झारखंड में भी बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा बारिश अंडमान व निकोबार के कार निकोबार

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में सबसे ज़्यादा बारिश अंडमान व निकोबार के कार निकोबार में रिकॉर्ड की गई है. यहां बारिश का आंकड़ा 83 मिमी रहा. वहीं गर्म शहरों की टॉप टेन सूची में राजस्थान के अलावा हरियाणा और आंध्र प्रदेश के शहर भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे गर्म शहर राजस्थान का पिलानी रहा जहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

झारखंड के सिमडेगा,खूंटी, धनबाद, पश्‍चिम-सिंहभूम, पूर्वी-सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसांवा जिले के कुछ स्थानों में अगले दो से तीन घंटों में हल्के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

15 जून को बिहार में प्रवेश करेगा मौसम

बिहार में अभी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. उत्तर बिहार सहित सूबे में 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिनों में उत्तर-पूर्वी भारत के असम, त्रिपुरा, मेघालय में मानसून सक्रिय होगा. 15 जून को इसके बिहार में प्रवेश करने की संभावना है.

झारखंड का मौसम

झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल छाए नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो 10 से 14 जून तक राज्‍य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे. 11, 12 व 14 जून को सूबे में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून का आगमन

देश के दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो चुका है. मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में भी प्री-मॉनसून की गतिविधियों के चलते तापमान देश भर में कम हुआ है और लोगों को लू से पिछले एक सप्ताह से राहत मिलती रही है.

10 जून से बदलेगा मौसम

10 जून से मौसम बदलने की संभावना है. 10 से लेकर 13 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान तथा दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

12 से 14 जून के बीच यूपी में बारिश

उत्तर प्रदेश में 12 से 14 जून के बीच गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालयी भागों में इस सप्ताह मौसम लगभग सूखा नजर आएगा.

छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह दस्तक देगा मॉनसून

ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह मॉनसून के दस्तक देने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके बाद यहां जोरदार बारिश होगी.

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश

सप्ताह के मध्य की बात करें तो इस दौरान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. मुंबई सहित कोंकण-गोवा क्षेत्र पर भी इस सप्ताह मॉनसून का आगमन होने की संभावना है. इन भागों में 12 से 14 जून के बीच भारी बारिश हो सकती है.

बिहार और झारखंड में मॉनसून का आगमन

निम्न दबाव का क्षेत्र 10 से 14 जून के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के ऊपर मॉनसून की प्रगति में मदद करेगा. उम्मीद है कि इसी दौरान कोलकाता, रांची और पटना में भी मॉनसून का आगमन हो सकता है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 से 13 जून के बीच भारी बारिश

तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 से 13 जून के बीच भारी बारिश होगी. इस दौरान तमिलनाडु में छिटपुट बारिश के आसार हैं.

उत्तर भारत में पारा चढ़ा, मॉनसून ने भी कदम आगे बढ़ाए

दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न भागों में मंगलवार को तापमान में कुछ वृद्धि देखी गई. इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून, पश्चिम मध्य और बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.

कर्नाटक और केरल में भी मॉनसून वर्षा की गतिविधियां तेज़

सप्ताह के मध्य से तटीय कर्नाटक और केरल में भी मॉनसून वर्षा की गतिविधियां तेज़ हो सकती हैं. मॉनसून धीरे-धीरे आगे की ओर लगातार बढ़ रहा है.

कल हो सकती है मॉनसून की पहली फुहार

गुरुवार से पटना में मॉनसून की बारिश शुरू होने की संभावना है. इसके बाद शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अगले 48 घंटे में सूबे के पूर्णिया जिले में मॉनसून दस्तक देगा, जिसका असर राजधानी के ऊपर भी दिखने लगेगा और बारिश भी होगी. आसमान साफ रहने की वजह से राजधानी के अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सुबह से शाम तक वातावरण में नमी की मात्रा में ज्यादा अंतर नहीं दिखा. सुबह में नमी की मात्रा 74 प्रतिशत व शाम में 60 प्रतिशत दर्ज किया गया. इससे लोगों को अधिक ऊमस भरी गर्मी महसूस हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि 11 जून से आसमान में बादल छाने के साथ साथ बारिश शुरू होगी, जो अगले चार दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

यहां होगी बारिश 

अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, कोंकण व गोवा, गुजरात के पूर्वी हिस्सों, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. एक-दो जगह भारी वर्षा का भी अनुमान है. आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों, पंजाब, पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल और शेष पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version