लाइव अपडेट
जानें शनिवार को यूपी में कैसा रहेगा मौसम
यूपी में अयोध्या, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज मंडलों समेत सभी मंडलो में शुक्रवार को तापमान सामान्य से कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान चुर्क में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान झांसी में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के सभी हिस्सों में कही घना तो कही हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान लगाया है.
यूपी में शनिवार को भी कही घना, तो कही हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग हिस्सों में कही हल्की तो कही कड़ाके की सर्दी पड़ी. हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर हल्के से घना कोहरा छाया रहा रहा. मौसम विभाग ने अनुसार, यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान चुर्क में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, सर्वाधिक अधिकतम तापमान झांसी में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शनिवार को भी प्रदेश के सभी हिस्सों में कही घना तो कही हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. दिल्ली-यूपी में पारा गिरने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान शुक्रवार को बढ़कर सामान्य से एक डिग्री अधिक 6.7 डिग्री सेल्सियस हो गया. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को भी शहर के कई हिस्सों में घने कोहरे का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार तक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया, क्योंकि लगातार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते शहर में बादल छाए रहे.
सबसे ज्यादा गर्म साल रहा 2020
साल 2020 का सबसे ज्यादा गर्म साल रहा है. नासा की माने तो, जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ 2020 में तापमान बढ़ने, कई तूफान आने और जंगलों में आग लगने के कारण गर्मी ज्यादा पड़ी. इससे पहले 2016 में सबसे ज्यादा गरमी का रिकॉर्ड बना था.
यूपी में सर्दी के साथ कोहरे का कहर
यूपी में भी लोगों को जोरदार सर्दी का सामना कर पड़ रहा है. सर्द हवाओं के साथ ही कोहरे के कारण लोगों का कफी परेशानी हो रही है. कई इलाकों में तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ व पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप जारी है.
तापमान में गिरावट जारी
जम्मू कश्मीर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
घाटी में कड़ाके की ठंड
भयंकर शीतलहर की चपेट जम्मू-कश्मीर. घाटी में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे गिर गया है, डल झील सहित कई जलाशयों में पानी पूरी तरह जम गया है.
यूपी में 5 डिग्री रहेगा न्यूनतम तापमान
यूपी में भी ठंड से लोगों की बुरा हाल है. लखनऊ में सुबह घना कोहरा छाया रहा. जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक शहर में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Tweet
पटना में घना कोहरा
बिहार में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. पटना में घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Tweet
जारी है तापमान में गिरावट
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई शहरों में पारा तेजी से गिरा है. उसपर से कोहरे की मार ने लोगों की जीना मुहाल कर रखा है. तापमान में गिरवट के कारण दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों से शीतलहर जारी है.
दिल्ली में कोहरे से कम हुई विजिबिलिटी
राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Tweet
दिल्ली की हवा बेहद खराब
एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के मुताबिक दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी की है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 431 श्रेणी में है.
Tweet
दक्षिण भारत में बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. 24 घंटों के बाद बारिश में कमी आएगी.
उत्तर भारत में ठंड से ठिठुरन
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर इलाके में कोहरा छाया हुआ है. अगले 2 दिनों तक गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत में ठंड के कारण और घना कोहरा के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
Posted by: Pritish Sahay