लाइव अपडेट
कर्नाटक में बाढ़ का खतरा गहराया
कर्नाटक के एर्नाकुलम जिले के अधिकारियों ने कहा कि मुवत्तुपुझा नदी बाढ़ के स्तर तक पहुंच रही है जिससे एर्नाकुलम और कोट्टायम जिलों में बाढ़ आने की आशंका है. आपको बता दें कि कर्नाटक और केरल में रविवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था और विभाग ने सोमवार के लिए भी जारी किया है.
तेलंगाना में बारिश
तेलंगाना में सोमवार को अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञप्ति के अनुसार आदिलाबाद, करीमनगर, निजामाबाद, वारंगल और खम्मम में बारिश होने की संभावना है.
ओडिशा में तीन दिन तक भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव क्षेत्र बनने से ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. इस मौसम में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की संभावना को देखते हुए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 22 सितंबर तक ओडिशा तट पर नहीं जाएं और समुद्र में नहीं उतरें.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को उमस भरी गर्मी रही और यहां अगले दो-तीन दिन तक बारिश के आसार नहीं है. पिछले 12 दिन से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर में अब तक 78 फीसदी कम बारिश हुई है.
बिहार में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के कई हिस्सों में मानसूनी वर्षा देखने को मिलेगी. विभाग ने बताया है कि इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का अनुमान है.
दिल्ली में बारिश (Delhi Weather)
पिछले 12 दिनों से दिल्ली में बारिश नहीं दर्ज की गयी है. सफदरजंग वेधशाला ने अंतिम बार आठ सितंबर को 1.3 मिमी वर्षा दर्ज की थी. आपको बता दें कि यह वेधशाला शहर का आधिकारिक आंकड़ा देने के लिए जाना जाता है. बारिश नहीं होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान बढ़ गया है. शनिवार को शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर में अब तक 78 फीसदी कम बारिश हुई है. यहां इस महीने में अब तक 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है जबकि इस महीने की सामान्य बारिश 96.2 मिमी है.
महाराष्ट्र में आज का मौसम
महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज व्यापक वर्षा होने की संभावना है. राज्य के विदर्भ, मध्य भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण गोवा समेत अन्य इलाकों में आज मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश होने की बात कही है. हालांकि, विभाग ने बताया है कि विदर्भ में मौसमी सिस्टम का ज्यादा प्रभावी नहीं रहेगा. जिसके कारण यहां कुछ क्षेत्रों में कम वर्षा भी देखने को मिलेगा.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मध्य प्रदेश का मौसम अब बदलने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में कई स्थानों पर बादल छाए दिख सकते हैं. वहीं कुछ स्थानों पर इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है. विभाग ने बताया है कि 24 घंटे के बाद और 48 घंटों तक यहां का मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा. जिसके कारण यहां के ज्यादातर हिस्सों में व्यापक वर्षा दर्ज की जायेगी.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम (Chattisgarh Weather Forecast)
छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटों की तुलना में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आज लगभग सभी जिलों में मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है.
उड़ीसा में आज का मौसम
उड़ीसा में पिछले दिनों अच्छी वर्षा देखने को मिली है. मौसम विभाग ने यहां अगले 24 घंटे के दौरान पहले के मुताबिक और भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आपको बता दें कि विभाग ने रविवार तक के लिए यहां आरेंज अलर्ट जारी किया था और मछुआरों को किनारे पर नहीं जाने की बात भी कही थी.
केरल में आज का मौसम
केरल में भी पिछले दिनों अच्छी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी यहां अच्छी वर्षा होने की संभावना है. लेकिन, विभाग के मुताबिक यहां 100 मिली मीटर से कम की वर्षा ही दर्ज की जाएगी. आपको बता दें कि रविवार को भारी बारिश के कारण केरल के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया.
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का मौसम
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत रायलसीमा में पिछले 24-48 घंटों के दौरान व्यापक वर्षा हुई. मौसम विभाग की माने तो यहां अगले 24 घंटे के दौरान व्यापक रूप वर्षा में कमी देखने को मिलेगी.
झारखंड में रात से हो रही मूसलाधार बारिश (Jharkhand Weather Forecast Today)
झारखंड में पिछले रात से ही मूसलाधार बारिश जारी है. आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाब के कारण मौसम विभाग ने यहां पहले ही 20 सितंबर से 22 सितंबर तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी. झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.
उत्तर भारत में आज में भी मानसून की बेरूखी
उत्तर भारत में आज भी मौसम शुष्क व साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत भारत के ज्यादातर उत्तरी हिस्सों में आज भी मानसून की बेरूखी जारी रहेगी. कई स्थानों पर लोगों का गर्मी से हाल बेहाल रहेगा.
कर्नाटक में आज का मौसम
कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से भीषण बारिश दर्ज की जा रही है. आज भी मौसम विभाग ने यहां के लिए चेतावनी जारी की है. कर्नाटक में पिछले कई दिनों से भीषण वर्षा हो रही है. मौसम विभाग की माने तो यहां अगले 24 घंटे के दौरान भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि यहां करीब 200 मिली मिली मीटर तक की वर्षा दर्ज की जा सकती है. जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.
देश में आज का मौसम
देश में एक बार फिर बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव मानसून के सक्रिय होने का कारण बना है. फिलहाल ये लगातार आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक के विभिन्न भागों में मूसलाधार वर्षा जारी रहने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों में कई स्थानों अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
Posted by : Sumit Kumar Verma