Weather Updates : यूपी-बिहार-झारखंड सहित यहां होगी भारी बारिश, जानें अपने इलाके का हाल

Weather Forecast Updates LIVE, 22 August, Monsoon 2021 - राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज रक्षा बंधन के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. बिहार-झारखंड-यूपी सहित कई राज्यों में आज भारी बारिश के आसार हैं. जानें मौसम का हाल...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 7:30 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates LIVE, 22 August, Monsoon 2021 – राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज रक्षा बंधन के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. बिहार-झारखंड-यूपी सहित कई राज्यों में आज भारी बारिश के आसार हैं. जानें मौसम का हाल…

लाइव अपडेट

कई राज्यों में 26 अगस्त तक भारी से भारी बारिश का अनुमान 

मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में वर्तमान वर्षा गतिविधि कल (सोमवार, 23 अगस्त) से कम होने की संभावना है. अपने नवीनतम मौसम अपडेट में, विभाग ने 26 अगस्त तक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से भारी से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

दिल्ली में पिछले 62 वर्षों में 9वीं बार सबसे अधिक बारिश

आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 138.8 मिमी बारिश हुई, पिछले 62 वर्षों के दौरान ऐसा नौवीं बार हुआ है जब एक दिन में इतनी अधिक बारिश हुई है. अब तक दिल्ली में अगस्त महीने के दौरान एक दिन में सबसे अधिक 184 मिमी बारिश होने का रिकॉर्ड है जो दो अगस्त 1961 को दर्ज किया गया था.

दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को भी हुई बारिश

दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को भी बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गयी. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

पंजाब और हरियाणा का हाल 

पंजाब और हरियाणा में सोमवार तक अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है.

यहां बारिश की संभावना 

मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान और यूपी में आज यानी 22 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना जताई है.

लद्दाख में अचानक आई बाढ़ के कारण पुल क्षतिग्रस्त

लद्दाख के कई गांवों में अचानक आई बाढ़ से रविवार को एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और फसलें नष्ट हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि एक कृत्रिम झील से अत्यधिक मात्रा में पानी निकला जिससे जंस्कर नदी का बहाव अवरूद्ध हो गया और इसके बाद अलर्ट जारी किया गया.

तेज बारिश के बाद मानसून गतिविधि में कमी

राजस्थान और गुजरात में सोमवार के बाद तेज बारिश के बाद मानसून गतिविधि में कमी देखी जा सकती है.

यूपी में भारी बारिश

पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार जताये हैं. रविवार 22 अगस्त को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना विभाग ने व्यक्त की है.

बिहार का मौसम

बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश, वज्रपात और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान उत्तर बिहार के जिले के प्रभावित होने के आसार हैं. मौसम विभाग की माने तो किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर में भारी बारिश और मेघ गर्जन देखने को मिल सकता है.

दिल्ली का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को 138.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो पिछले 14 साल में अगस्त महीने में 24 घंटे के भीतर यह सबसे अधिक बारिश है. यह 1961 से अभी तक शहर में किसी एक दिन में होने वाली नौवीं सबसे ज्यादा बारिश है. मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. शहर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश के चार जिलों में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के चार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान शनिवार को व्यक्त किया. आईएमडी ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने प्रदेश के 28 जिलों में आंधी और बिजली की चेतावनी के साथ भारी बारिश होने के दो अलग-अलग येलो अलर्ट भी जारी किए हैं.

यहां ऑरेंज अलर्ट

मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि ऑरेंज अलर्ट के अनुसार धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकनें के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, आगर-मालवा, शाजापुर, झाबुआ, बैतूल, राजगढ़, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने व गरज के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 15 जिलों देवास, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, अशोक नगर, गुना, भिंड, आगर, रतलाम और मुरैना में अलग अलग स्थानों पर गरज व बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्म और उमस भरे मौसम से राहत मिली. मौसम विभाग ने यहां बताया कि बारिश के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे चला गया. हालांकि बारिश के कारण कुछ जगहों पर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है.

Next Article

Exit mobile version