लाइव अपडेट
यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का अनुमान जताया है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश में महोबा, झांसी, आजमगढ़ और मऊ और इन जिलों के आसपास के इलाकों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश की संभावना
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, विभाग ने यह भी बताया है कि मराठवाड़ा के दक्षिणी हिस्सों और विदर्भ के ज्यादातर हिस्सों में बारिश गतिविधियां नहीं देखने को मिल सकती है. इन क्षेत्रों में हल्की वर्षा से ज्यादा की उम्मीद नहीं है. वहीं, महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में भी हल्की सी मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.
कर्नाटक में आज का मौसम
तटीय कर्नाटक में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. आपको बता दें कि यहां पिछले कई दिनों से इसी तरह की वर्षा देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने यहां के कई जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की थी. विभाग की मानें तो कर्नाटक के तटीय कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में सबसे ज्यादा वर्षा होने की संभावना है. वहीं, दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. लेकिन, कई इलाकों का मौसम साफ व शुष्क भी रह सकता है.
झारखंड के इन दो जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश
झारखंड के जामताड़ा और दुमका जिले में अगले दो-तीन घंटों में हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान मेघ-गर्जन के साथ वज्रपात का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज पूरे झारखंड में ऐसी ही स्थिती बनी रहेगी. हालांकि, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो कल से राज्य में मानसून कमजोर की भी संभावना बनी हुई है.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना, मिल सकती है गर्मी से थोड़ी राहत
दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश से मंगलवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. शहर में पिछले 13 दिन से बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के सफदरजंग केंद्र ने आठ सिंतबर को आखिरी बार बारिश दर्ज की थी. इस महीने में दिल्ली में केवल तीन दिन ही बारिश हुई है. बारिश नहीं होने से आद्रर्ता और गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश से तापमान में कमी की संभावना जतायी है. अगले 48 घंटे पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी. वहीं तराई व गंगा के मैदानी इलाकों से जुड़े जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. आइएमडी, पटना ने आम लोगों से आग्रह किया है कि मेघ गर्जन के दौरान घर से बाहर न निकलें.
महाराष्ट्र में आज का मौसम
महाराष्ट्र के मुंबई समेत उत्तरी कोंकण गोवा में आज भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. मध्य महाराष्ट्र के पुणे, सांगली सातारा समेत अन्य हिस्सों में भारी वर्षा होगी. इसके अलावा मराठवाड़ा में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र के मुंबई समेत उत्तरी कोंकण गोवा में आज भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. मध्य महाराष्ट्र के पुणे, सांगली सातारा समेत अन्य हिस्सों में भारी वर्षा होगी.
गुजरात में आज का मौसम
गुजरात के दक्षिणी हिस्से में अच्छी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान सौराष्ट्र के तटीय इलाकों और दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजस्थान से सटे पश्चिमी.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो मध्य प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है. जिसका प्रभाव राज्य के हर जिले में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान व्यापक वर्षा मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगी. इस दौरान जबलपुर, सागर, सतना, पन्ना, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, धार समेत अन्य सभी भागों में वर्षा होने के आसार है. हालांकि, इस दौरान राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा वर्षा की संभावना नहीं दिख रही है.
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा का मौसम
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से मानसूनी सिस्टम अब आगे बढ़ रहा है. यही कारण है कि अगले 24 से 48 घंटे में यहां बारिश में काफी कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि आज यहां काफी कम स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
हरियाणा, पंजाब में सामान्य से ज्यादा तापमान
हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सोमवार को सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के भिवानी और नारनौल में 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि हिसार में यह 37.6 डिग्री रहा. अंबाला और करनाल में अधिकतम तापमान क्रमश: 36.7 डिग्री सेल्सियस और 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा जहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब की बात करें तो अमृतसर में पारा 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पटियाला और लुधियाना में भी तापमान सामान्य से अधिक रहा और यहां पारा क्रमश: 36.6 डिग्री सेल्सियस और 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन स्थानों में आज से घट जाएगी बारिश
मानसूनी सिस्टम के आगे बढ़ने के साथ कई राज्यों में वर्षा में कमी भी देखने को मिलेगी. इनमें दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्से शामिल हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के कुछ दक्षिणी हिस्से और तमिलनाडु व केरल में अगले 24 घंटे के दौरान वर्षा कम हो सकती है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भी अगले 24 घंटे में कई स्थानों पर वर्षा कम होने के आसार है.
लक्ष्यदीप, अंडमान निकोबार दीप समूह का मौसम
मौसम विभाग ने बताया है कि लक्ष्यदीप, अंडमान निकोबार दीप समूह में आज का मौसम अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है. हालांकि पुडुचेरी में मौसम शुष्क व साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है.
झारखंड में आज के बाद मानसून होगा कमजोर
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के कई हिस्सों में रुक-रुक कर काफी अच्छी वर्षा हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है. लेकिन, अगले 24 घंटों के बाद यहां भी वर्षा में कमी आ जायेगी और मानसून कमजोर हो जाने के आसार है.
बिहार में गर्मी से राहत, आज भी बरसेंगे बादल, वज्रपात की चेतावनी
बिहार के कई हिस्सों में अज हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही यहां वज्रपात की चेतावनी दे दी है. आइएमडी, पटना ने आम लोगों से आग्रह किया है कि मेघ गर्जन के दौरान घर से बाहर न निकलें.
आपको बता दें कि यहां सोमवार को अच्छी वर्षा दर्ज की गयी है. विभाग ने बताया है कि अगले 24-48 घंटे तक पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं तराई व गंगा के मैदानी हिस्सों में खासकर उसके आसपास के जिलों में जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है. इसकी वजह से प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से चल रही ऊमस भरी गर्मी से सोमवार को कुछ राहत मिली है.
ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित, आज भी संभावना
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण सोमवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिन राज्य में इससे भी ज्यादा वर्षा होने का अनुमान है.
मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को अलर्ट रहने को कहा है. उन्होंने परामर्श जारी करते हुए कहा है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में किसी भी संभावित जल-जमाव, बाढ़ और भूस्खलन के लिए तैयार रहें. आपको बता दें कि कम-दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर तटीय ओडिशा पर बना हुआ है. हालांकि, धीरे-धीरे यह खीसक रहा है. फिलहाल, मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में कम दबाव क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से राजधानी भुवनेश्वर सहित अन्य जिलों में भारी वर्षा हुई है और आगे भी होगी.
इधर, शहर के कई निचले हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिससे यातायात बाधित हो गया. भुवनेश्वर में सुबह से ही 80 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई जबकि कटक शहर में 25 मिमी से अधिक वर्षा हुई. गंजम, अंगुल, नयागढ़, सोनपुर और संबलपुर जैसे जिलों में भी रविवार की तुलना में अधिक बारिश हुई.
बंगाल में आज का मौसम
बंगाल में भी पिछले कुछ दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो यहां के कई हिस्सों में आज से वर्षा में कमी देखने को मिल सकती है. कुछ इलाकों में यहां पर मौसम शुष्क औश्र साफ बने रहने की भी संभावना है.
देशभर में आज का मौसम
देशभर के कई हिस्सों में एकबार फिर बारिश गतिविधियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि आज महाराष्ट्र, कोकण गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में भीषण बारिश की संभावना. साथ ही साथ इस दौरान मराठवाडा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिणी गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की जा सकती है. वहीं, विभाग ने झारखंड, बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी मध्यम से तेज मानसूनी वर्षा होने की संभावना जतायी है.
Posted By : Sumit Kumar Verma