10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : दिल्ली में बारिश से मौसम खुशनुमा, यहां भी भारी बारिश के आसार, जानें यूपी-झारखंड-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IMD Weather Alert, Weather Forecast Latest LIVE Updates : जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) नजर आ रहा है जिसके कारण मौसम में बदलाव नजर आने की संभावना है. Delhi, UP, MP, Bihar, Jharkhand, Bengal सहित अन्य राज्यों के Weather की जानकारी के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस

झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अगले 24 घंटे में ये बदलाव दिख सकता है. वैसे रांची के मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो आज शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. झारखंड की राजधानी रांची एवं आसपास के इलाकों में आज आसमान साफ रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

अधिकतम तापमान

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 54 प्रतिशत दर्ज किया गया.

दिल्ली में बारिश

दिल्ली में कई जगहों पर शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने उत्तर दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नयी दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली में छिटपुट जगहों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डा समेत अन्य जगहों पर दिन में गरज के साथ कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.

झारखंड का मौसम 

झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. रांची के मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन अगले 24 घंटे में मौसम बदलने की संभावना है. मौसम के करवट लेने से तापमान में गिरावट आयेगी. 24 और 25 अप्रैल को आसमान में बादल रहेंगे. इस दौरान गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

ओडिशा के उत्तरी तट पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र नजर आ रहा है जिसके कारण मौसम में बदलाव नजर आ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से उत्तर भारत में मौसमी गतिविधियों में बदलाव हो रहा है.

मौसम में उतार चढ़ाव नजर आने की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मौसम में आज (शुक्रवार) उतार चढ़ाव नजर आने की संभावना है.

कुछ इलाकों में पछुआ हवा

बिहार की राजधानी पटना और गया में तापमान में औसतन आठ डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट आयी है. अगले 48 घंटे में तापमान में किसी तरह के बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक शुक्रवार से कुछ इलाकों में पछुआ हवा चलेगी.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है जिससे वहां का मौसम खुशनुमा हो गया है.

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है जिससे तापमान में कुछ कमी आने और गर्मी से राहत रहने की उम्मीद है.

बिहार का मौसम

बिहार के कई हिस्सों में प्री मॉनसूनी बारिश होने से पिछले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में औसतन छह और अधिकतम 8.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गयी है. नमी युक्त ठंडी हवा के चलने से पूरे बिहार में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार

मौसम विभाग की मानें तो पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से हिमाचल में फिर से शीत लहर लौट आई है. हिमाचल के केलांग, कल्पा, कोठी में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है.

भारी वर्षा होने की संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पश्चिमी हिमालय, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है.

हल्की से मध्यम बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तर पूर्व भारत, पंजाब के कुछ हिस्सों और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं, हरियाणा के उत्तरी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इधर उत्तरी राजस्थान, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23 अप्रैल को बारिश, गरज और धूल भरी आंधी चलने की संभावना व्यक्त की गई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें