लाइव अपडेट
सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, बुधवार से बदलेगा मौसम; बारिश की संभावना
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों समेत दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भी आसमान से आग बरसी और दिनभर लू के थपेड़े चले. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इस तरह से सोमवार के बाद यह दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. इससे पहले सोमवार को तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. मंगलवार को दिल्ली के तीन केंद्रों नजफगढ़, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स व पीतमपुरा में तापमान 46 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि मयूर विहार केंद्र को छोड़कर आठ केंद्रों पर तापमान 44 व 45 डिग्री से ऊपर रहा.
राजस्थान में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर राज्य में बारिश और आंधी देखने को मिल सकती है. राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 26 मई के बीच प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
झारखंड में बारिश
झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. भीषण गर्मी के बीच आज यानी मंगलवार को आसमान पर बादल छाए हुए हैं. राजधानी रांची समेत कई और इलाकों में बारिश भी हो रही है.
दिल्ली में भीषण गर्मी, आज हो सकती है बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार लू चल सकती है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार जताएं हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में शहर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान भी जताया है. बता दें, दिल्ली में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था.
यूपी में गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी फिलहाल प्रचंड गर्मी पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण आने वाले एक दो दिन बाद लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना है. आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने के बाद यूपी के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. इससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
बिहार में येलो अलर्ट जारी
बिहार के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पटना केंद्र द्वारा सोमवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार 26 मई तक अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
बिहार के कई इलाकों में बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि आज यानी 23 मई से 26 मई तक बिहार के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ मेघ-गर्जन और वज्रपात हो सकती है. कई हिस्सों में आंधी के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. आइएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को 24 से 25 मई के दौरान ठनका और ओला वृष्टि देखने को मिल सकती है.
राजस्थान में आंधी-पानी के साथ गरजेंगे मेघ
देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई इलाकों में बारिश की संभावना है. राजस्थान के कई इलाकों में भी आंधी, तेज हवा, मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने सोमवार को कहा था कि विक्षोभ के कारण आने वाले 24 घंटों के अंदर कई इलाकों में आंधी और बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भाग एवं पूर्वी राजस्थान के उत्तरी भाग विशेष रूप से जयपुर, भरतपुर के आसपास के इलाकों में आंधी, मेघ गर्जन और तेज हवाओं चलेगी.