Weather Forecast : दिल्ली में बारिश के आसार, जानें बिहार-UP सहित अन्य राज्यों का मौसम
Weather Forecast Updates: भीषण गर्मी के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. बीते 24 घंटों में ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, विदर्भ, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर और मध्य प्रदेश में हल्की से तेज बारिश हुई है. अनुमान है कि आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम की ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates: भीषण गर्मी के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. बीते 24 घंटों में ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, विदर्भ, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर और मध्य प्रदेश में हल्की से तेज बारिश हुई है. अनुमान है कि आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम की ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
Weather Forecast Live: उत्तर पश्चिम भारत में अच्छी बारिश होने की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी तट, ओडिशा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ तीव्र बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत में भी कुछ अच्छी बारिश होने की संभावना है.
Weather Forecast Live: दिल्ली में रविवार को बारिश के आसार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को आम तौर पर आकाश में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
Weather Forecast Live: आईएमडी ने मानसून को लेकर दी जानकारी
आईएमडी ने कहा कि दक्षिणपश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ गया है.
Weather Forecast Live: महाराष्ट्र में अलीबाग तक पहुंचा मानसून
मानसून महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग तक पहुंच चुका है और इसके अगले 48 घंटे में आगे बढ़ने तथा मुंबई में दस्तक देने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में दिन में हल्की बारिश हुई. हालांकि, मुंबई में मॉनसून का आगमन आमतौर पर 11 जून को हो जाता है.
Weather Forecast Live: ‘भारी’ से ‘बहुत भारी' बारिश होने का अनुमान
स्थानीय मौसम कार्यालय ने 25 जून और 26 जून को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ‘भारी’ से ‘बहुत भारी' बारिश होने के साथ तूफान आने तथा बिजली गिरने की आशंका व्यक्त करते हुये 'ऑरेंज अलर्ट' की चेतावनी जारी की है. वहीं, 27 जून और 28 जून को आंधी आने और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए 'येलो अलर्ट' की चेतावनी जारी की गई है.
Weather Forecast Live: शिमला में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते 12 घंटों में 99.2 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण भूस्खलन से सड़क के किनारे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. मौसम कार्यालय ने बताया कि राज्य के मंडी जिले के कटौला में 163.3 मिमी, सिंहुता में 160 मिमी, कसौली में 145 मिमी, कांगड़ा में 143.5 मिमी बारिश हुई.
Tweet
Weather Forecast Live: मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 48 घंटों में दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ और हिस्सों, बिहार के शेष हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल हैं.
Weather Forecast Live: जलभराव में फंसी स्कूल बस
गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद इलाके में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया. जलभराव के कारण एक कॉलेज बस बाईपास में फंस गई. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में सवार सभी छात्रों को बचाया.
Tweet
Weather Forecast Live: असम में भीषण बाढ़
असम में बाढ़ की स्थिति शनिवार को भी गंभीर बनी रही और अभी तक 4.88 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं. एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बौछार पड़ने को लेकर 'येलो अलर्ट' चेतावनी जारी की.राज्य में कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं.केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र नदी, नेमतीघाट (जोरहाट), पुथिमारी (कामरूप) और पगलादिया (नलबाड़ी) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, असम के 16 जिलों में 4.88 लाख से अधिक लोग वर्तमान समय में बाढ़ से प्रभावित हैं, जबकि इस साल बाढ़ से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.(भाषा)
Weather Forecast Live: दिल्ली में बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने और दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 फीसदी दर्ज की गई.
Weather Forecast Live: गुजरात में भारी बारिश
गुजरात में भारी बारिश के कारण नडियाद रेलवे स्टेशन के पास जलभराव की समस्या हो गई जिसके चलते कॉलेज के छात्रों की बस पानी में फंस गई। स्थानीय लोगों ने छात्रों को बस से बाहर निकाला.
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश
महाराष्ट्र में कई इलाकों में बारिश हो सकती है. भारत मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटों के दौरान रायगढ़, ठाणे, पालघर और मुंबई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
Tweet
असम में बाढ़
असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर है. प्रदेश के19 जिलों के लगभग 4.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में नलबाड़ी जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. असम में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 2 हो गई है.
Tweet
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश
लगभग 10 दिनों की देरी के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आमतौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून 13 जून तक आता है. उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान पूरे राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.
मध्य प्रदेश में इस सप्ताह के अंत तक मानसून देगा दस्तक
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस सप्ताह के अंत तक मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है, जबकि राजधानी भोपाल सहित राज्य के 18 जिलों में आज मानसून पूर्व बारिश हुई है. इससे पहेल शुक्रवार को भोपाल में डेढ इंच से अधिक बारिश हुई थी. वहीं आईएमडी भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 24 या 25 जून को मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है और यह 26 या 27 जून को राज्य की राजधानी भोपाल में पहुंच सकता है.
मुंबई में झमाझम
मानसून आने में अभी देर है. लेकिन देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मुंबई में भी बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. मुंबई के कई हिस्सों में बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है, साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है.
Tweet
तेजी से आगे बढ़ रहा मानसून
भीषण गर्मी के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.