Weather Forecast LIVE Updates Today : ओडिशा समेत पश्चिम बंगाल और झारखंड में 28 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान, टिहरी गढ़वाल में भूकंप के झटके…

Weather Forecast Updates Today : मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), गुजरात (Weather Forecast Gujarat) और राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. जबकि, 24 घंटे बाद बिहार (Weather Forecast Bihar), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), यूपी (Weather Forecast UP), हिमाचल प्रदेश (Weather Forecast Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Weather Forecast Uttrakhand) समेत अन्य स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है. ऐसे में आइये जानते हैं देश के अन्य राज्यों का हाल..

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 8:25 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), गुजरात (Weather Forecast Gujarat) और राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. जबकि, 24 घंटे बाद बिहार (Weather Forecast Bihar), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), यूपी (Weather Forecast UP), हिमाचल प्रदेश (Weather Forecast Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Weather Forecast Uttrakhand) समेत अन्य स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है. ऐसे में आइये जानते हैं देश के अन्य राज्यों का हाल..

लाइव अपडेट

टिहरी गढ़वाल में भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में मंगलवार की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एनसीएस ने बताया कि शाम 6:18 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई.

गुजरात: सूरत के कई इलाकों में जमा पानी

गुजरात में बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. राज्य के सूरत शहर में जारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. जबकि, लिंबायत इलाके में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में बाढ़ का कहर

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में बाढ़ से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भरा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटाल नगरपालिका की 17 में से 12 वार्ड बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं.

इन इलाकों में कुछ घंटों में बारिश की संभावना

आईएमडी ने अगले कुछ घंटे के लिए हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की अलर्ट जारी किया है. चेतावनी के अनुसार दोनों राज्यों के भिवाड़ी, मानेसर, गुरुग्राम, बिजनौर, झुंझनू से लेकर हिसार, हांसी, मेहम, चांदपुर में बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही आईएमडी ने वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है.

ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के लिए अलर्ट

ओडिशा समेत पश्चिम बंगाल और झारखंड में 28 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने मंगलवार को बताया है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 26 से 28 अगस्त तक जबकि, पूर्वी राजस्थान में 28 और 29 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.

यमुना नदी का जलस्तर 204.00 मीटर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार की सुबह 8 बजे हथिनीकुंड बराज से 5,195 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. फिलहाल यमुना नदी का जलस्तर पुरानी दिल्ली के यमुना ब्रिज पर 204.00 मीटर है.

झारखंड के इन दोनों जिले में कुछ देर में होगी बारिश

पश्चिमी सिहंभूम और सिमडेगा में अगले दो-तीन घंटों में हल्के दर्जे के मेघ-गर्जन की आशंका है. मौसम विभाग ने झारखंड के इन दोनों जिलों में इस दौरान बारिश की संभावना जतायी है.

उत्तर प्रदेश में बाढ़ के पानी से फसल बर्बाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में खेती वाले क्षेत्र में पानी घुसने से फसल बर्बाद. दरअसल, कटघर क्षेत्र के किसानों ने बाढ़ के कारण अधिकांश फसलों के नुकसान होने की जानकारी दी है.

उत्तराखंड में बादल फटने से एक की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले में में बादल फटने की सूचना है. जिले के पोखरी क्षेत्र के एक गांव आज तड़के बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल है.

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा

उत्तराखंड से सटे जम्मू-कश्मीर और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों के पुंछ, रियासी और रामबन जिलों के कुछ क्षेत्रों में अगले 6 घंटों में मध्यम बाढ़ की आशंका है. उक्त बाढ़ का पूर्वानुमान केंद्रीय जल आयोग द्वारा दी गई है.

बंगाल का मौसम (Bengal Weather Forecast)

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने इस महीने के पांचवें कम दबाव के क्षेत्र के कारण बंगाल में अगले तीन दिनों बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा नदी के मैदानी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह स्थिति और गहरा सकती है.

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, बांकुरा और बीरभूम जिलों में सोमवार से ही भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की थी. जबकि गंगा के अन्य मैदानी हिस्से में गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान लगाया था.

ओडिशा में गुरुवार तक भारी बारिश (Odisha Weather Forecast)

उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के अधिकतर भागों में बृहस्पतिवार तक भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार आज भी यहां कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि ओडिशा के कई हिस्सों में बीते सप्ताह भारी बारिश हुई थी. जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे.

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार इस महीने बंगाल की खाड़ी में पांचवीं बार कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे पहले 4, 9, 13 और 19 अगस्त को भी कम दबाव का क्षेत्र बना था. जिसके कारण देशभर में मानसून अपने तेवर में है.

उत्तर भारत का मौसम (North India Weather Forecast Today)

सोमवार को दिल्ली की तरह हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य रहा. अगले दो दिनों में हरियाणा और पंजाब राज्यों में वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की प्रबल संभावना है. इस दौरान दिल्ली-NCR के कई इलाकों में भी बरसेंगे बादल. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में उत्तर बुधवार से रविवार के बीच भारी बारिश का अनुमान है. विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं तेज और भारी बारिश दर्ज की है.

इस दौरान पश्चिमी हिस्सों के भी कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है. आगामी 26 अगस्त को भी राज्य के कई स्थानों पर इसी तरह के वर्षा होने की संभावना है.

दिल्ली में आज का मौसम (Delhi Weather Forecast Today)

Rashifal, 25 August : मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल, जानें इस मंगलवार कहां, किसे है सतर्क रहने की जरूरत

मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में बुधवार से रविवार के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बिते कल आकाश में बादल छाए रहे. विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए आने वाले समय में मुसीबत खड़ी हो सकती है. दरअसल, यमुना नदी में का जलस्तर सोमवार से ही खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका था. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 5883 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.

राजस्थान और गुजरात में कमजोर होगा मानसून (Rajasthan Weather Forecast, Gujarat Weather Forecast)

मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के दक्षिणी हिस्से और इससे सटे गुजरात में बना सिस्टम कमजोर हो जायेगा. जिससे यहां मानसून गतिविधियां कम हो जाएंगी. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो कमजोर होने के बावजूद यहां अगले 24 घंटे तक सर्कुलेशन के रूप में यह बना रहेगा. जिसके कारण उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में बारिश गतिविधियां पूरे दिन जारी रहेंगी.

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से गयी नौ लोगों की जान

गुजरात में लगातार हो रही बारिश से सोमवार को नदियां उफान पर रहीं तथा बाढ़ जैसे बनी रही. जिसमें नौ लोगों की जान चली गयी एवं 1900 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए है. सोमवार की सुबह तक यहां 102 फीसद से अधिक वर्षा हुई थी. मंगलवार तक यहां ऐसे ही वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.

आपको बता दें कि गुजरात में निचले इलाकों में बाढ़ आने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि राजकोट में आजी बांध और मेहसाणा में कडी बांध उन बांधों में शामिल हैं जिनमें पानी का भारी प्रवाह हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है क्योंकि बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद, मेहसाणा, साबरकांठा और पाटन जिलों में लगभग 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

बंगाल और ओडिशा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान (Bengal and Odisha weather forecast today)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग की मानें तो आज बंगाल और ओडिशा में कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. आपको बता दें कि नये मानसूनी सिस्टम के कारण यह स्थिति बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (Uttar Pradesh weather forecast today)

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के तराई वाले हिस्सों में और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार यहां मानसून गतिविधियों में इजाफा 26 अगस्त से हो सकता है.

झारखंड में आज का मौसम (Jharkhand weather forecast today) 

Jharkhand News, 25 August : शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ, कोविड वार्ड में भर्ती, कोरोना से 5 माह में 4 लाख अवसादग्रस्त

झारखंड में आज कई स्थानों पर वर्षा होगी. ऐसे मौसम विभाग ने यहां 26-27 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान लगाया है. आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने एक नये मानसूनी सिस्टम के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है. फिलहाल झारखंड के रांची समेत अन्य हिस्सों में सुबह से ही बादल छाये हुए है. मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

बिहार में आज का मौसम (Bihar Weather Forecast today)

बिहार के उत्तरी भागों में आज मानसून कमजोर रहेगा. लेकिन, पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जैसे-जैसे मानसूनी सिस्टम आगे बढ़ेगा, यहां भी बारिश गतिविधियों में इजाफा हो जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. अगले 48 घंटे तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. बिहार में बाढ़ की स्थित गंभीर बनी हुई है और 16 जिलों में 83.62 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

पूर्वोत्तर भारत में आज का मौसम  (East India Weather Forecast)

बंगाल की खाड़ी में बने नये सिस्टमों के प्रभाव से पूर्वी भारत में बारिश गतिविधियां बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जबकि 24 घंटे बाद बिहार के दक्षिणी हिस्से और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश गतिविधियां बढ़ जायेंगी.

पूर्वोत्तर भारत के सिक्कीम, असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी इस दौरान अच्छी वर्षा की संभावना है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश और नागालैंड में भारी बारिश की संभावना है.

देश में आज का मौसम (India Weather Forecast)

बंगाल की खाड़ी में इस का पांचवां निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. आमतौर पर जुलाई में एक मानसूनी सिस्टम बनता है. लेकिन, इसबार नहीं बना जबकि, अगस्त में इस साल का पांचवां मानसूनी सिस्टम बन चुका है. इधर, गुजरात में बना एक और सिस्टम आज कमजोर हो जाएगा. बंगाल की खाड़ी में इस का पांचवां निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. आमतौर पर जुलाई में एक मानसूनी सिस्टम बनता है.

लेकिन, इसबार नहीं बना जबकि, अगस्त में इस साल का पांचवां मानसूनी सिस्टम बन चुका है. इधर, गुजरात में बना एक और सिस्टम आज कमजोर हो जाएगा. लेकिन, इस दौरान अगल 24 घंटे तक उत्तरी और दक्षिणी गुजरात के क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी रहेगा. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र के कारण आज ओड़ीशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अच्छी बारिश शुरू होने की संभावना है. 24 घंटों के बाद इसका असर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा के उत्तरी हिस्सों के अलावा हिमाचल तथा उत्तराखंड के दक्षिणी हिस्सों में इसके कारण बारिश गतिविधियां बढ़ सकती है.

Posted by : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version