Weather Forecast LIVE Updates Today : बिहार में हाई अलर्ट, झारखंड, बंगाल में भी जमकर बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली-NCR समेत अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates Today : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र आज उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), बिहार (Weather Forecast Bihar) पहुंच गया है. यही कारण है कि यहां आज भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बंगाल (Weather Forecast Bengal) के उत्तरी हिस्सों में भी आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), मुंबई (Weather Forecast Mumbai), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) समेत

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 8:45 AM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र आज उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), बिहार (Weather Forecast Bihar) पहुंच गया है. यही कारण है कि यहां आज भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बंगाल (Weather Forecast Bengal) के उत्तरी हिस्सों में भी आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), मुंबई (Weather Forecast Mumbai), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) समेत

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश में बारिश से सात लोगों की मौत

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बारिश संबंधित घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में मानसून

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में मानसून की अंतिम बारिश हो चुकी है और अब बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला में 109.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश की बजाय केवल 20.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि 81 प्रतिशत कम थी. वेधशाला में अंतिम बार आठ सितंबर को बारिश दर्ज की गई थी.आईएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष सितंबर में केवल तीन दिन अच्छी बारिश हुई. विभाग ने कहा कि सितंबर में राजधानी में सिर्फ तीन दिन बारिश हुई, जो 2016 के बाद से सबसे कम दिन है. 2016 में सिर्फ दो दिन ही बारिश हुई थी. सफदरजंग वेधशाला ने आखिरी बार आठ सितंबर को 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी.

गुवाहाटी में आज का मौसम

गुवाहाटी में सामान्‍य तौर पर बादल छाए रहेंगे तथा एक-दो स्‍थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. तापमान 25 और 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

मुंबई में मौसम

वहीं, मुम्बई में बृहस्पतिवार को बारिश के थोड़ा धीमे पड़ने के बाद रेल और सड़क परिवहन सेवाएं सामान्य हो रही हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अनुसार बारिश के धीमे होने के बाद अब महानगर में कहीं भी जल भराव नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई के उपनगरों और निकटवर्ती नवी मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. उसने बताया कि सांताक्रूज वेधशाला में इस अवधि में, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 108.7 मिमी बारिश दर्ज की गई.

इस दौरान कोलाबा वेधशाला में 50.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. बीएमसी के अनुसार शहर में बुधवार सुबह आठ बजे तक पिछले 12 घंटे में 256 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में क्रमश: 237 मिमी और 158 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया था. पटरियों पर पानी भरने की वजह से मध्य रेल (सीआर) और पश्चिमी रेल की स्थानीय सेवाएं भी बुधवार को प्रभावित हुई थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कम होने के बाद बृहस्पतिवार को लोकल ट्रेन सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे का मौसम

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को बारिश संबंधी घटनाओं के कारण सात लोगों की मौत हो गई जबकि दिल्ली में सितंबर माह में 21 मिलीमीटर से भी कम बारिश हुई जो कि 16 साल में इस महीने में हुई सबसे कम बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

देश भर में आज का मौसम

निम्न दबाव का क्षेत्र अब पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार की तरफ जाने की संभावना है. जिससे बिहार में आज और बारिश बढ़ जाएगी. वहीं, उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में अगले 24 घंटे में वर्षा कम होने की संभावना है. बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों तक भी आज मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसके अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी बारिश के आसार.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version