Weather Forecast LIVE Updates Today : अगले सप्ताह झारखंड से होगी मानसून की वापसी, तब तक मौसम सामान्य, बिहार-बंगाल में बारिश के आसार, जानें UP, दिल्ली का हाल
Weather Forecast Updates Today : मौसम विभाग (The Meteorological Department) के अनुसार आज बिहार (Weather Forecast Bihar) के पूर्वी हिस्सों और बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha) समेत पूर्वोत्तर हिस्सों में बारिश के आसार है. इसके अलावा राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) और गुजरात व जम्मू-कश्मीर में भी हल्की वर्षा होगी. बड़ी खबर यह है कि मानसून की देश से वापसी शुरू हो गयी है. विभाग के अनुसार झारखंड (Weather Forecast Jharkhand) से अक्तूबर के पहले सप्ताह से मानसून के लौटने के आसार है. आइये जानते हैं दिल्ली (Weather Forecast Delhi), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast Uttar Pradesh) समेत अन्य राज्यों का हाल..
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates Today : मौसम विभाग (The Meteorological Department) के अनुसार आज बिहार (Weather Forecast Bihar) के पूर्वी हिस्सों और बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha) समेत पूर्वोत्तर हिस्सों में बारिश के आसार है. इसके अलावा राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan) और गुजरात व जम्मू-कश्मीर में भी हल्की वर्षा होगी. बड़ी खबर यह है कि मानसून की देश से वापसी शुरू हो गयी है. विभाग के अनुसार झारखंड (Weather Forecast Jharkhand) से अक्तूबर के पहले सप्ताह से मानसून के लौटने के आसार है. आइये जानते हैं दिल्ली (Weather Forecast Delhi), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast Uttar Pradesh) समेत अन्य राज्यों का हाल..
लाइव अपडेट
झारखंड के इस जिले में अगले दो घंटे में बारिश
पूर्वी सिंहभूम जिले में अगले दो-तीन में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है. आपको बता दें कि अब मानसून की वापसी का समय आ चुका है. लेकिन, बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न एक मानसूनी सिस्टम के कारण पूर्वोत्तर हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन झारखंड में बारिश की संभावना नहीं जतायी है. लेकिन, इस दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
दिल्ली में आज का तापमान
दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने दिन में मोटे तौर पर आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है. आर्द्रता 66 फीसदी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 9.05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 136 दर्ज किया गया.
मुजफ्फराबाद में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा लेकिन दोपहर या शाम को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं. तापमान 15 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
गिलगित में बारिश के आसार
गिलगित में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. गरज के साथ बारिश होने तथा आंधी चलने का भी अनुमान है. तापमान 13 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
लद्दाख में आज का मौसम
लद्दाख में आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियन और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है
श्रीनगर में भी आसमान साफ रहेगा लेकिन दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. तापमान 8 और 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
उत्तर भारत में आज का मौसम
उत्तर भारत में, जम्मू में न्यूनतम तापमान 20, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. शहर में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा.
गुवाहाटी में आज का मौसम
गुवाहाटी में सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी होने के आसार है. तापमान 24 और 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
कोलकाता में आज का मौसम
कोलकाता में भी कहीं-कहीं बादल छाए रहने और सामान्य वर्षा होने या फिर गरज के साथ छीटें पड़ने के आसार हैं. तापमान 27 और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
चेन्नई में भी आज का मौसम
चेन्नई में भी आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने कहा है कि यहां का न्यूनतम तापमान आज 26 डिग्री जबकि, उच्चतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के रहने की संभावना है.
मुंबई में आज का तापमान
मुम्बई में दोपहर या शाम को गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि यहां का न्यूनतम तापमान आज 27 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
दिल्ली में आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर आसमाना साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
क्या होती है मानसून की वापसी
मौसम केंद्र रांची के वैज्ञानिक रवि ने बताया कि जब हवा का रुख समुद्र से पहाड़ की ओर जाता है, तो इसे साउथ-वेस्ट मानसून कहते हैं. इस वक्त भारत में दक्षिण दिशा से हवा का रुख बारिश के हाथ ऊपर की ओर जाता है. इससे नमी आती है. समुद्र की हवा जब भी आयेगी, तो नमी के साथ आयेगी. इसके बाद हवा का रुख बदल जाता है. हवा देश के ऊपरी हिस्से (पहाड़ी से मैदानी) से आने लगती है. इससे सर्दी बढ़ती है. हवा में ठंडापन होता है. इसके साथ ही सर्दी का मौसम आ जाता है. जैसे-जैसे यह राज्यों में प्रवेश करते जायेगा, वहां सर्दी का एहसास होने लगेगा.
झारखंड से अक्तूबर के पहले सप्ताह वापस होगा मानसून
झारखंड से अक्तूबर के पहले सप्ताह में वापस होने के संकेत हैं. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, वापसी से पूर्व झारखंड में मौसम सामान्य रहेगा. कहीं विशेष बारिश की उम्मीद नहीं है. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक रवि के अनुसार, सब कुछ सामान्य रहा तो झारखंड में भी हवा का बदला हुआ रुख अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में दिखने लगेगा.
105-110 दिनों का रह सकता है मानसून स्पेल
इस बार मानसून का स्पेल करीब 105 से 110 दिन के आसपास रह सकता है. इस वर्ष मानसून की बारिश जून माह के 12-13 से ही शुरू हो गयी थी. झारखंड में समय से पहले ही मानसून की बारिश शुरू हो गयी थी. जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में अच्छी बारिश हुई. जून के शुरुआती 15 दिनों में भी झारखंड में अच्छी बारिश हुई थी.
जमशेदपुर में सबसे अधिक 1511 मिमी बारिश
इस बार मानसून में झारखंड में सबसे अधिक 1511 मिमी बारिश जमशेदपुर में हुई. वहीं चाईबासा में काफी कम बारिश हुई है. वहां मात्र 800 मिमी के आसपास बारिश हुई. वहीं डालटनगंज में 1000 मिमी बारिश हुई. राज्य के करीब सात जिलों में इस बार एक हजार मिमी से अधिक बारिश हुई. राज्य में औसत बारिश करीब 900 मिमी के आसपास हुई है.
कहां-कहां हुई एक हजार मिमी से अधिक बारिश
जिला बारिश (मिमी में)
रांची 1289.2
जमशेदपुर 1511.6
डालटनगंज 1038.2
दुमका 1144.2
लातेहार 1180.3
रामगढ़ 1182.1
साहेबगंज 1188.8
राजस्थान और पंजाब से मानसून की वापसी शुरू, ठंड का मौसम आने के संकेत
दक्षिण-पूर्वी मानसून की वापसी शुरू हो गयी है. सोमवार को राजस्थान और पंजाब के कई जिलों से मानसून वापस होने लगा है. सोमवार को बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, अमृतसर और भटिंडा से मानसून वापस हो गया. अगले दो से तीन दिनों में राजस्थान और पंजाब के बचे हुए हिस्से से इसकी वापसी के संकेत हैं. इसी अवधि में चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून वापस हो जायेगा.
मानसून की वापसी शुरू, जानें देश भर मेंआज का मौसम
मानसून को लेकर बड़ी खबर आ चुकी देश से मानसून की वापसी शुरू हो गई है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की माने तो राजस्थान और पंजाब पश्चिमी हिस्सों से मानसून 2020 की वापसी शुरू हो चुकी है. राजस्थान के ऊपर एक विपरीत चक्रवर्ती सिस्टम बन चुका है. जो मानसून की वापसी का संकेत है. आपको बता दें कि देश में 80 प्रतिशत हिस्सों में पहले ही बारिश कम हो चुकी थी. मौसम वापसी के लगभग सभी मापदंड पूरे हो चुके थे. लेकिन, मौसम वैज्ञानिकों को इसी विपरीत चक्रवर्ती के बनने का इंतजार था. इसी के साथ देश में ठंड का आगाज होगा. आने वाले दिनों में देश के पूर्वी, मध्य व उत्तरी हिस्सों में मौसम शुष्क हो जायेगा. मौसम विभाग ने आज वही पूर्वोत्तर राज्य और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मानसूनी वर्षा की संभावना जतायी है.
Posted By : Sumit Kumar Verma