24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: उत्तर भारत में तेज हवा के साथ बारिश, इन 6 राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिन में दिल्ली सहित उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में आंधी आने और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है और बारिश के कारण यातायात बाधित होने तथा निचले इलाकों में पानी भर जाने की चेतावनी दी. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

लाइव अपडेट

कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले लिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की और से भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. आईएमडी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में ओलावृष्टि की भी बात कही है.

तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

डीएमडी झारखंड ने अनुमान जाहिर किया है कि अगले कुछ घंटों झारखंड के कई इलाकों में सतही हवा के साथ हल्के गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हुई बारिश

पंजाब और हरियाणा में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में पंचकूला, फतेहबाद, भिवानी, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, गुरदासपुर, रूपनगर, होशियारपुर, जालंधर और मोहाली में भी वर्षा हुई.

पटना में लू का प्रकोप, तापमान 42 डिग्री रहने की उम्मीद

पटना में लू का प्रकोप जारी है. चिलचिलाती गर्मी के बचने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. IMD के अनुसार आज पटना में अनुमानित अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर के रामबन और पुंछ में भारी बारिश, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग, मुगल रोड बंद

जम्मू-कश्मीर के रामबन और पुंछ जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने और मिट्टी धंसने के बाद बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया.

रांची सहित झारखंड के इन जिलों में कुछ देर में होगी झमाझम बारिश

खूंटी, रांची, सराईकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी आने की संभावना जतायी जा रही है.

Weather Forecast: उत्तर भारत में तेज हवा के साथ बारिश, इन 6 राज्यों के लिए Imd ने जारी किया अलर्ट
Weather forecast: उत्तर भारत में तेज हवा के साथ बारिश, इन 6 राज्यों के लिए imd ने जारी किया अलर्ट 1

उत्तराखंड के देहरादून में दो जून तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में दो जून तक आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने ‘आरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने तथा 80 किमी प्रति घंटा की रफतार से आंधी चलने की चेतावनी दी है.

क्या है पश्चिमी विक्षोभ, इसका क्या होता है असर

पश्चिमी विक्षोभ एक मौसम प्रणाली है, जो भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होती है और इसके कारण मानसून से पहले के मौसम यानी मार्च से मई के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में बेमौसम बारिश होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, आमतौर पर, अप्रैल और मई में उत्तरी मैदानी इलाकों में पांच से छह पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किए जाते हैं. हमने इस बार 10 पश्चिमी विक्षोभ देखे हैं, जिनमें से ज्यादातर मजबूत थे.

Weather Forecast Live: चंडीगढ़ में अचानक बदला मौसम, तेज बारिश

चंडीगढ़ में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई.

Weather Forecast Live: दिल्ली में सुबह कई हिस्सों में बारिश

दिल्ली में आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश के बाद मौसम सुहावना हुआ.

Weather Forecast Live: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. बारिश के साथ-साथ वज्रपाल की भी चेतावनी जारी की गयी है.

Weather Forecast Live: झारखंड में मौसम साफ रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया है. हालांकि राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जतायी जा रही है.

Weather Forecast Live: दिल्ली में पांच जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहने की अनुमान

मौसम विभाग ने कहा कि पांच जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का अनुमान है.

Weather Forecast Live: पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली सहित उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिन में दिल्ली सहित उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में आंधी आने और बारिश होने का अनुमान है.

Weather Forecast Live: दिल्ली के लिए 'येलो' अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली एनसीआर के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है. बारिश के कारण यातायात बाधित होने तथा निचले इलाकों में पानी भर जाने की चेतावनी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें