Weather Forecast, Updates 6 june 2020: राजस्थान के अनेक भागों में बारिश, जानिये क्या है आपके शहर का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार, मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम विकसित हो रहा है. अनुमान है कि इसके चलते मॉनसून का पूर्वी सिरा भी आगे बढ़ेगा. 8 जून तक इस सिस्टम के बनने की संभावना है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान बिहार और पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात के पूर्वी भागों, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश के भी आसार हैं.
मुख्य बातें
स्काईमेट वेदर के अनुसार, मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम विकसित हो रहा है. अनुमान है कि इसके चलते मॉनसून का पूर्वी सिरा भी आगे बढ़ेगा. 8 जून तक इस सिस्टम के बनने की संभावना है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान बिहार और पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात के पूर्वी भागों, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश के भी आसार हैं.
लाइव अपडेट
राजस्थान के अनेक हिस्सों में बीते 24 घंटे में दर्ज की गयी बारिश
राजस्थान के अनेक हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, अजमेर व कोटा में बारिश दर्ज की गयी. वहीं शनिवार दिन में राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में बादल छाये रहे और हवाएं चलती रहीं जिससे तापमान इन दिनों के तापमान से काफी कम है. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान चुरू में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे अधिक है.
इसके अलावा बीकानेर में 39.6 डिग्री, कोटा में 39.1 डिग्री, जैसलमेर व गंगानगर में 38.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.0 डिग्री, जयपुर में 37.7 डिग्री व अजमेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर व जयपुर सहित अनेक जिलों में बादल छाये रहने व तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
पंजाब के चंडीगढ़ में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के चंडीगढ़ में देर शाम या रात्रि में बारिश या बिजली कड़कने के आसार हैं. यहां अगले दो दिनों के लिए बिजली कड़कने के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है.
दिल्ली में इस हफ्ते गर्मी से राहत
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले 10 जून तक गर्मी से राहत रहेगी. उन्हें लू का सामना नहीं करना होगा. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञाम विभाग (IMD) ने आने वाले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के इलाकों में जल्द बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है.
देश के इन राज्यों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है
महाराष्ट्र के ठाणे में हो रही है भारी बारिश
Tweet
भारी बारिश की वजह से महाराष्ट्र के ठाणे में सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग ने आज पूरे दिन बारिश होने या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान जताया है.
पटना में 36 घंटे में 64.5 एमएम बारिश
राजधानी में पिछले 36 घंटे में 64.5 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. इसमें शुक्रवार की 8:30 बजे तक 47.4 एमएम और सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 17.1 एमएम बारिश हुई. वहीं, राजधानी में हुई बारिश के बाद अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो दिन भी राजधानी व आसपास में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही 10 व 11 जून को राजधानी में तेज बारिश की आशंका है. राजधानी में बारिश की संभावना होने से अधिकतम तापमान सामान्य के करीब ही रिकॉर्ड किया जायेगा.
तापमान में गिरावट
बिहार में बारिश के प्रभाव से तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी. पूरे प्रदेश में औसतन चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. पूरे प्रदेश में सामान्य की तुलना में अधिकतम पारे में सबसे ज्यादा गिरावट पटना में 9 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. इधर पूरे प्रदेश में कई स्थानों भारी बारिश दर्ज की गयी है. पटना में 28.4 ,गया में 34.3 ,भागलपुर में 35.8 और पूर्णिया का तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तेजी से बढ़ा रहा है मॉनसून
निसर्ग के साथ अरब सागर से मॉनसून भी आगे बढ़ा है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बन जाने से मॉनसूनी हवा उधर शिफ्ट हो रही है. जानकारों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त मौसमी दशाएं बन रही हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि मॉनसून मध्य जून में बिहार में कभी भी दस्तक दे सकता है.
अगले 48 घंटे में और होगी बारिश
अरब सागर में उठे निसर्ग तूफान की लहरें बेशक महाराष्ट्र में टकराकर खामोश हो गयी हों, लेकिन उसकी नमीयुक्त हवाओं ने पूरे बिहार को आगोश में ले रखा है. इसके प्रभाव से बिहार में छाये बादल पूरी ताकत से गरजे . इसकी वजह से हुई बारिश ने शुक्रवार के दिन पूरे प्रदेश को भिगो दिया. बारिश कुछ ऐसी रही कि जेठ में ही सावन की बारिश का अनुभव हुआ. ऐसे हालात अगले 48 घंटे तक बने रहेंगे. फिलहाल पूरे प्रदेश में कहीं रिमझिम, तो कहीं भारी बारिश हुई. बारिश के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. पूरे प्रदेश में औसतन चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है.
कई राज्यों में हो सकती है बरसात
स्काईमेट वेदर के अनुसार, मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम विकसित हो रहा है. अनुमान है कि इसके चलते मॉनसून का पूर्वी सिरा भी आगे बढ़ेगा. 8 जून तक इस सिस्टम के बनने की संभावना है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान बिहार और पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात के पूर्वी भागों, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश के भी आसार हैं.