लाइव अपडेट
रांची और उसके आस पास के क्षेत्रों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि रांची और खूंटी के आस पास के क्षेत्रों में अगले 2-3 घंटों में बारिश की संभावना है. विभाग ने ये भी कहा है कि बारिश के साथ-साथ क्षेत्र में वज्रपात की भी संभावना है.
रांची और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
रांची सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार को दिनभर बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार दिन में कई बार हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार एक कम दवाब का क्षेत्र के साथ समुद्र तल से 3.6 किमी उपर मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसका झारखंड के मौसम पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं मानसून राज्य में सामान्य रूप से सक्रिय है. इससे रांची, रामगढ़, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसांवा, सिमडेगा आदि में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
चक्रवाती तूफान सिनलाखू के कारण बारिश के आसार
चक्रवाती तूफान 'सिनलाखू' की वजह से अगले दो से तीन दिन में झमाझम बारिश और सामान्य से काफी तेज हवा चलने के आसार हैं. यह अभी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है, जिससे उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में निम्न वायुदाब का क्षेत्र विकसित हो रहा है. इसका असर बुधवार से मौसम में दिखने लगा है.
कर्नाटक में भूस्खलन
Tweet
कर्नाटक के चिकमगलूर जिले के कोप्पा शहर में अलगेश्वर मार्ग पर रात गुरुवार रात हुए भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही रुकी रही.
कर्नाटक में मंदिर जलमग्न (Karnataka Weather)
Tweet
कर्नाटक में लगातार बारिश के कारण कोडागु जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. देखें भागमंदला में श्री भगवानेश्वर मंदिर का दृश्य.
केरल के वायनाड में बाढ़ की स्थिति
Tweet
केरल में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण वायनाड जिले के पनामार में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. देखें वीडियो में
कर्नाटक में कावेरी का जलस्तर
Tweet
केंद्रीय जल आयोग, कर्नाटक की मानें तो कोडागु जिले के नेपोकोलू में कावेरी नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. भागमंदला और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. इसके रूकने की फिलहाल कोई संभावना नहीं नजर आ रही है.
केरल में बाढ़ जैसी स्थिति
Tweet
केरल के कई हिस्सों में गुरुवार को भारी वर्षा हुई. जिसके बाद पनामारम, वायनाड में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. आपको बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वायनाड में कल के लिए अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी.
पूर्वी भारत का मौसम (East India Weather)
पूर्वी भारत में अब बारिश बढ़ने की संभावना है. हालांकि, अच्छी वर्षा के लिए एक-दो दिन का और इंतजार करना पड़ेगा. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो 8 अगस्त से ही बारिश गतिविधियां बढ़ सकती हैं. जबकि, 9 और 10 अगस्त को देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश बढ़ने की संभावना है.
दक्षिण भारत में आज का मौसम (South India Weather Today)
आंध्र प्रदेश के आंतरिक हिस्से, तमिलनाडु के पूर्वी इलाकों में और कर्नाटक के भी अंदरूनी हिस्सों में आज बारिश गतिविधियां काफी कम हो जायेंगी. लेकिन, केरल और तटीय कर्नाटक में बारिश की तीव्रता पहले की तरह ही बनी रहने की संभावना है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. जबकि, केरल में मध्यम दर्जे की वर्षा आज संभव है. साथ ही साथ तटीय आंध्रप्रदेश में भी हल्की वर्षा हो सकती है.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम (Madhya Pradesh Weather Today)
मध्यप्रदेश में आज कम वर्षा होगी. दक्षिणी हिस्सों में वर्षा बेहद कम हो जायेगी. जबकि, उत्तरी हिस्सों में अच्छी वर्षा हो सकती है. जिसमें सागर, सतना, पन्ना से लेकर ग्वालियर तक शामिल हैं.
बिहार में आज का मौसम (Bihar Weather Today)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बिहार के ज्यादातर हिस्सों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. यहां का अधिकतम तापमान 34.27 डिग्री रहने की संभावना है. आपको बता दें कि गुरुवार की देर शाम तक यहां बारिश होने से मौसम सुहाना रहा. लोगों को ऊमस और गर्मी से राहत मिली है.
इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. पिछले कुछ दिनों से ऊमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस.
ओडिशा में आज का मौसम (Odisha Weather Today)
ओडिशा में आज हल्की वर्षा के आसार है. उत्तरी और पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना बनी हुई है.
मुंबई को आज से मिलेगी राहत (Mumbai Weather Today)
मुंबई के कुछ हिस्सों में अभी भी 60 मिली मीटर से ऊपर वर्षा होने की संभावना है. उत्तरी उपनगरीय इलाकों में इस दौरान अच्छी वर्षा हो सकती है. लेकिन, पहले के मुकाबले इसकी तीव्रता कम होगी. जैसा कि ज्ञात हो, बीते तीन दिनों में 24 घंटे के अंदर 300 मिली मीटर तक वर्षा दर्ज की गयी है. ऐसे में उसके मुकाबले आज बारिश न के बराबर होगी.
मुंबई के दक्षिणी हिस्से की बात करे तो रत्नागिरी से गोवा तक के हिस्से में आज हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. इधर, मध्य महाराष्ट्र में भी कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है. क्योंकि, आद्रता अभी भी अरब सागर से हवाओं के साथ मध्य भारत तक पहुंच रहा है. लेकिन, ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क और साफ रहेगा.
गुजरात में आज का मौसम (Gujarat Weather Today)
फिलहाल बारिश की तीव्रता कम हो जायेगी. हालांकि, गुजरात के कुछ हिस्सों में वर्षा देखने को मिल सकती है. उत्तरी गुजरात में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है. पश्चिमी हिस्से, जैसे- कच्छ और सौराष्ट्र में भी लगभग 40-50 मिली मीटर के हिसाब से वर्षा की संभावना दिख रही है.
देश में आज का मौसम
आज से देशभर में कम हो जाएंगी बारिश गतिविधियां. हालांकि, दक्षिणी कोंकण गोवा, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी गुजरात, तटीय कर्नाटक व केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा आज भी संभव है. जैसा कि ज्ञात हो बीते 3 दिनों में मुंबई समेत कोकण गोवा और गुजरात के कई हिस्सों में मानसून का तांडव देखने को मिला था. भीषण बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए थे. सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गई थी ऐसे में इन जगहों पर बारिश गतिविधियां कम होने से राहत मिलेगी.
Posted By : Sumit Kumar Verma