Loading election data...

Weather Forecast LIVE: केरल में मानसून के दस्तक के साथ ही भारी बारिश शुरू, नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी

Weather Forecast LIVE Updates: स्काईमेट वेदर के अनुसार गंभीर चक्रवात बिपरजॉय अगले कुछ घंटों में अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तरपश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

By Vyshnav Chandran | June 8, 2023 7:55 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Updates: स्काईमेट वेदर के अनुसार गंभीर चक्रवात बिपरजॉय अगले कुछ घंटों में अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तरपश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

लाइव अपडेट

केरल में मानसून के दस्तक के साथ ही भारी बारिश शुरू, नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी

केरल में गुरुवार को मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की शुरुआत हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से केरल के नौ जिलों में ‘येलो अलर्ट’ और एक में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

भारत के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत

भारत के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. इसका कारण यह है कि मानूसन ने केरल में दस्तक दे दिया है और अब यह बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने लगा है, जिससे दक्षिण-पश्चिम भारत समेत पूर्व और उत्तर भारत में भी जल्द ही बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

Weather Report : केरल में आखिर आ ही गया मानसून, बिहार-झारखंड और यूपी में जल्द होगी झमाझम बारिश

उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में वृद्धि

IMD दिल्ली के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में बढ़ोतरी होगी. पूर्वी भारत व उत्तर प्रदेश में हीट वेव जारी है. बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हीट वेव की चेतावनी जारी की है...केरल में अगले 3-4 दिनों में तेज़ बारिश हो सकती है.

भारत में मानसून की दस्तक

मानसून ने भारत में दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल में मानसून के आगमन की घोषणा की.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजधानी दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि दिन में तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. (भाषा)

उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा बिपरजॉय

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर, 08 जून की सुबह 5:30 बजे IST, गोवा से लगभग 860 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 910 किमी दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है. यह और तेज होगा और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा

यूपी में भीषण गर्मी

यूपी के मौसम में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद आंधी-बरसात का दौर खत्म हो गया है. इस वजह से दिन के साथ रात के तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं, आज से तीन दिन सूरज के आग उगलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में देरी से आएगा मानसून

झारखंड में इस बार मानसून देरी से आने वाला है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 जून तक राज्य के कई जिलों में लू चलने की आशंका है. साथ ही बताया गया है कि 20 जून तक राज्य में मानसून चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version