22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में जारी रहेगी बारिश, जानें UP-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Updates Today : मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के मध्य भागों पर बना हुआ है. दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार को बिहार के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है. झारखंड में भी बारिश का अलर्ट है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

भारी बारिश से परेशानी भी बढ़ी

दिल्ली में सोमवार झमाझम बारिश हुई. तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिसके कारण यातायात बाधित रहा. झंडेवालां मंदिर, पश्चिम विहार, रोहिणी और दक्षिण दिल्ली में लोगों को आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हुई.

दिल्ली में झमाझम

दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बता दें, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो घंटे से बारिश हो रही है. मौसम कार्यालय ने आज बारिश की संभावना जतायी है.

ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम कार्यालय ने दो और तीन मई को हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, क्योंकि एक मई की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री कम रहा, जिसमें ऊना 34.6 डिग्री सेल्सियस पर सबसे गर्म रहा.

दिल्ली में बारिश का अनुमान

दिल्लीवासियों की सोमवार को सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से छह डिग्री नीचे 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने आज बारिश की संभावना जतायी है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

चेन्नई में बारिश

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में आज आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

हिमाचल में 2-3 मई को भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को भारी बारिश के साथ तेज ओलावृष्टि हुई जिससे दृश्यता कम हो गई और सामान्य यातायात बाधित हुआ. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक और दो मई को मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ियों पर भारी वर्षा, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की ऑरेंज चेतावनी भी जारी की है, जिससे खड़ी फसलों, फलों के पौधों और नए पौधों को नुकसान हो सकता है.

आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत

झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल में रविवार को आम के बागान में आकाशीय बिजली गिरने चार बच्चों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप झुलस गया और उसकी हालत गंभर बनी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना रविवार को साहिबगंज जिले के राजमहल में राधानगर थाना क्षेत्र के बाबू टोला गांव में घटित हुई.

झारखंड का मौसम

झारखंड में मौसम बिल्कुल बदल गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड के कई जिलों में गर्जन के साथ वर्षा हुई. वहीं आज भी राज्य के कुछ भागों में बारिश के आसार हैं. जबकि, कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है.

मई में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा

बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मई में तापमान सामान्य से अधिक रहने और कुछ दिन लू चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने मई के लिए तापमान और बारिश संबंधी मासिक पूर्वानुमान के तहत बताया कि पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में रात में मौसम गर्म रहने और दिन में सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है.

मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि, बारिश

मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को बेमौसम ओलावृष्टि एवं बारिश होने के साथ-साथ आंधी-तूफान आया, जिससे राज्य में मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट एवं कटनी जिलों में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी और इसके लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना

स्काइमेट के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

आज यहां होगी बारिश

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बिहार के कई हिस्सों में गरज और आंधी के साथ बारिश

बिहार के कई हिस्सों में रविवार को गरज और आंधी के बीच फिर से बेमौसम बारिश के साथ मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, आम की फसल को कुछ नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में बिहार के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है. एक और दो मई को अधिकतम तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें