15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE: सर्दी की चपेट में दिल्ली और एनसीआर, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates: दिसंबर महीने में क्रिसमस से पहले ठंड अपने चरम पर है. दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच, आज देश के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. दक्षिण भारत में भी आज कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई हैं. IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर आज भी हिमपात के साथ-साथ बारिश की संभावना है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.

लाइव अपडेट

सर्दी की चपेट में दिल्ली और एनसीआर

दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज सामान्य से तीन डिग्री कम 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे जैसे हालात रिकॉर्ड किए गए. दिल्ली के मुंगेशपुर का अधिकतम तापमान महज 16.5 रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं चल रही हैं. निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बढ़ी हुई नमी, हल्की हवाएं और कम तापमान के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है.

दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह, न्यूनतम तापमाने पहुंचा 5.3 डिग्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह मौसम की सबसे सर्द सुबह रही, जब न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य से तीन डिग्री कम है. यह दिल्ली में इस साल ठंड के मौसम अब तक का सबसे कम तापमान है.

हरियाणा, पंजाब में कोहरे से दृश्यता घटी

पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह दृश्यता कम रही. यह जानकारी मौसम विभाग के एक अधिकारी ने दी. इस सप्ताह के दौरान दोनों राज्यों में अधिकांश स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता के स्तर में कमी दर्ज की गई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरदासपुर पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 7.1 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में पांच डिग्री सेल्सियस और मोहाली में 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

कश्मीर में ठंड से थोड़ी राहत, सोमवार तक मौसम शुष्क रहेगा

कश्मीर घाटी के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में सुधार के साथ ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली. यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान बृहस्पतिवार की रात शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बुधवार रात तक न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

पंजाब से लेकर बिहार तक फैली घने कोहरे की चादर, राजस्थान में भी कोहरा

घने कोहरे की चादर पंजाब से लेकर बिहार तक फैली हुई है. कई राज्यों में कड़ाके की ठंड है. बिहार के उत्तरी जिलों सहित पुत्री उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा तथा उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाया हुआ है.

राजस्थान के कई हिस्सों में सर्दी

राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी और घने कोहरे का दौर जारी है. राज्य में बीते चौबीस घंटे में चूरू सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीकानेर संभाग और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भी घना कोहरा छाया रहा.

दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह मौसम की सबसे सर्द सुबह रही, जब पारा 5.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह दिल्ली के आसमान में कोहरे की हल्की परत छाई रही, जिससे दृश्यता घटकर 500 मीटर तक रह गई. विभाग ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. यह दिल्ली में इस साल ठंड में दर्ज अब तक का सबसे कम तापमान है.

अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप

23 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. सुबह के समय हवा की रफ्तार भी तेज होगी.

मध्य भारत में 2-4 डिग्री तक गिरेगा पारा

मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति और बारिश के बीच देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ मध्य भारत और महाराष्ट्र के तापमान में भी 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की भविष्यवाणी की है.

कई राज्यों में पारा तेजी से लुढ़का पारा

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, समेत कई राज्यों में पारा तेजी से लुढ़कता जा रहा है. इन राज्यों में दिसंबर के चौथे हफ्ते में ही ठंढ़ का कहर अपने चरम पर है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

इन राज्यों के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक, मध्य पाकिस्तान पंजाब-हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है. वहीं, तमिलनाडु के तटीय इलाकों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें