Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे की चादर में लिपटे दिल्ली-यूपी समेत कई राज्य
Weather Forecast Updates: पहाड़ो पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, और छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली में भी पारा गिर गया है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर चलने की भी बात कही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates: पहाड़ो पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, और छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली में भी पारा गिर गया है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर चलने की भी बात कही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.
लाइव अपडेट
कश्मीर में इस मौसम का सबसे कम तापमान
कश्मीर में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड की अवधि चिल्लई-कलां शुरू होते ही जम्मू कश्मीर में ठंड में इजाफा हो गया है. श्रीनगर में बुधवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है.
दिल्ली में घने कोहरे से सड़क, रेल यातायात प्रभावित
दिल्ली सहित गंगा के मैदानी इलाकों में आज यानी गुरुवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 20 ट्रेन डेढ़ से साढे़ चार घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पालम और सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. मंगलवार को इन दोनों स्थानों पर दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक चला गया था. (भाषा)
खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित
अधिकारी के मुताबिक, चंडीगढ़, वाराणसी और लखनऊ में खराब मौसम के कारण मंगलवार रात तीन उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटा दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया. आईएमडी ने कहा कि मंगलवार देर रात ढाई बजे पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता का स्तर सबसे कम 400 मीटर दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई. मंगलवार को इन दोनों जगहों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक हो गई थी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: पांच डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में सुबह घना कोहरा, रेल और सड़क यातायात प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 400 मीटर तक रह गई और रेल एवं सड़क यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 18 रेलगाड़ियां डेढ़ से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य है.
यूपी के विभिन्न जिलों में छाया घना कोहरा
यूपी के विभिन्न जिलों में बुधवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा और नमी बढ़ने के कारण लोगों को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा. आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर इलाके जबकि पश्चिमी भागों के अनेक क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
चिल्लई-कलां के दौरान कश्मीर घाटी में घट जाता है तापमान
चिल्लई-कलां 40 दिनों का एक दौर होता है, जब कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में आ जाती है और तापमान काफी घट जाता है. इस अवधि में हिमपात की प्रबल संभावना रहती है , खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है. चिल्लई- कलां का समापन 30 जनवरी को होगा. उसके बाद भी कश्मीर घाटी में शीतलहर बनी रहती है और फिर 20 दिनों का चिल्लई-खुर्द और 10 दिनों का चिल्लई बच्चा का दौर रहता है.
कश्मीर में चिल्लई-कलां का दौर शुरू
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से तापमान सून्य से भी नीचे चला गया है. तापमान शून्य से नीचे चले जाने के बाद कश्मीर घाटी में बुधवार यानी आज से सबसे भयंकर सर्दी ‘चिल्लई कलां’ का दौर शुरू हो गया है. पहलगाम में रात का तापमान शून्य के नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. उत्तरी कश्मीर के बारामूला में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में पारा शून्य से 4.6 डिग्री नीचे चला गया. कुपवाड़ा, काजीगुंड और कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री, 4.2 डिग्री और 2.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. (भाषा)
राजस्थान में और गिरेगा तापमान
पहाड़ो में हो रही बर्फबारी के कारण राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के फतेहपुर (सीकर) में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. इसके अलावा करौली, चुरू, सीकर, पिलानी, संगरिया में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों में प्रदेश में तापमान में और गिरावट आएगी.
बिहार में ठंड
बिहार में भी ठंड बढ़ गया है. वहीं राजधानी पटना में शीत लहर जारी है. बुधवार की सुबह जिले में घना कोहरा देखने को मिला.
Tweet
दिल्ली में घना कोहरा
दिल्ली में ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं कोहरे से भी लोग दो चार हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता घटकर 400 मीटर तक रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मंगलवार देर रात ढाई बजे पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता का स्तर सबसे कम 400 मीटर दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई. (भाषा)
यूपी में कड़ाके की ठंड
यूपी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी लखनऊ सहित कई और जिलों में जोरदार सर्दी पड़ रही है. यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाने लगा है. लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठने लगे हैं.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड
राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के फतेहपुर (सीकर) में बीती सोमवार रात न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीती रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.7 डिग्री , करौली में 3.8 डिग्री, चुरू में 4.1 डिग्री, सीकर में 5.2 डिग्री, पिलानी में 5.9 डिग्री, संगरिया में 6.6 डिग्री और नागौर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (भाषा)