लाइव अपडेट
झारखंड के इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश
झारखंड के लातेहार, गुमला तथा लोहरदगा जिले में थोड़ी देर में होगी बारिश. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन घंटे में वर्षा के साथ हल्के दर्जे का मेघ-गर्जन के और वज्रपात की भी संभावना जतायी है.
महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिनों का मौसम
महाराष्ट्र में ज्यादातर जगहों पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. नागपुर, वर्धा, गोला जैसे क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. स्काईमेट वेदर रिर्पोट की मानें तो इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है. इस दौरान बादल का आना-जाना लगा रहेगा.
विदर्भ में फिलहाल, अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. हालांकि, मराठवाड़ा में पिछले दो दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है. उम्मीद है कि यहां मानसून अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह सक्रिय रहेगा. अगर बात करें मध्य महाराष्ट्र की और कोंकण और गोवा की तो इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी की संभावना है.
ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बढ़ेंगी बारिश गतिविधियां
ओडिशा में बारिश गतिविधि के बढ़ ने की संभावना है. ओडिसा और इससे सटे छत्तीसगढ का इलाकों में कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था. मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश गतिविधि बढ़ेगी.
अभी तक उत्तर और मध्य भारत में बारिश की स्थिति
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस बार पहले की तुलना में बारिश 49 और 61 फीसद कम रही है. बात करें दिल्ली की तो यहां अभी तक 24 फीसद कम वर्षा दर्ज की गई है. जबकि, मध्य भारत जैसे में चार फीसद कम बारिश हुई है. मध्य भारत में शामिल राज्य व केंद्र शासित प्रदेश- गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन दीव भी इसमें शामिल हैं. आपको बता दें कि यहां जुलाई महीने की वर्षा की बात हो रही है.
नोएडा समेत इन स्थानों में अगले कुछ घंटों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR के आसपास- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, छपरौला, दादरी, सिकंद्राबाद, बुलंदशहर, सियाना, गढ़मुक्तेश्वर, जहांगीराबाद, खरखौदा, नरोरा, मुरादाबाद, संभल और चंदौसी में सुबह 9.45 बजे से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
उत्तर पश्चिमी बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी
बिहार के उत्तर-पश्चिमी इलाके में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मानसून की अक्षीय रेखा गया से होकर गुजर रही है. लिहाजा सामान्य तौर पर समूचे बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार बताये गये हैं. राज्य के कई हिस्सों में आज ठनका गिरने की भी आशंका है.
आपको बता दें कि बिहार में जुलाई तक सामान्य से 45 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गयी है. जबकि, पूरे प्रदेश में अभी तक 749 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है. यह सामान्य बारिश 517 से 42 फीसदी अधिक है. वहीं, पटना का सवाल है, यहां 621 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. यह सामान्य 462.7 से 34 फीसदी अधिक है. इस तरह जून और जुलाई दोनों माहों में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. सहरसा में सामान्य से 14 फीसदी कम और शेखपुरा में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई है.
अगस्त में पूरे बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार व्यक्त किये गये हैं. जहां तक शु्क्रवार का सवाल है, सामान्य से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है. एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी़ प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा.
देश में आज का मौसम
दक्षिण-पश्चिम मानसून आज एक बार फिर कमजोर नजर आ रहा है. जिसके कारण देशभर में मौसम अगले दो दिनों तक शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई क्षेत्र हो या उत्तराखंड के दक्षिणी हिस्से, इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मराठवाड़ा, मुंबई, असम और मेघालय समेत अन्य क्षेत्रों में अच्छी बारिश का अनुमान है.
Posted By : Sumit Kumar Verma