लाइव अपडेट
झारखंड के इन 7 जिलों में थोड़ी देर में होगी वर्षा
रांची, सरायकेला-खरसांवां, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, हजारीबाग तथा रामगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान मेघ-गर्जन के साथ वर्जपात और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
दक्षिण राज्यों में 11 सितंबर तक होगी भारी बारिश (South India Weather)
Tweet
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने 11 सितंबर तक कर्नाटक, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी 9 सितम्बर भारी वर्षा होगी. वहीं, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत के हिस्सों में मानसून हो जायेगा.
गुजरात में होगी मध्यम दर्जे की बारिश
दक्षिणी पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश आज हो सकती है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि गुजरात में हाल ही में भारी वर्षा का असर अगस्त महीने में देखने को मिला था. जिसके बाद यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी थी.
मध्य प्रदेश में आज से शुरू होगा बारिश का स्पेल
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का स्पेल शुरू हो चुका है. उम्मीद है कि आज राज्य के लगभग सभी इलाकों में बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र के उत्तरी पूर्वी हिस्से सागर, सतना, पन्ना, रिवा समेत अन्य इलाकों समेत दक्षिणी पूर्वी हिस्से जैसे जबलपुर, मांडला, बालाघाट, कटनी में भी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश में ज्यादा वर्षा नहीं हुई है. लेकिन, यहां भी आने वाले दिनों में अच्छी वर्षा की संभावना नजर आ रही है.
चक्रवाती हवाओं के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में लंबे समय तक होगी भारी बारिश
जल्द ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर विकसित होने वाला है. ऐसे में स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो इन क्षेत्रों में लंबे समय तक बारिश के जारी रहने की संभावना है. बादल घने छाये रहेंगे और इस दौरान उमस भी बढ़ने की संभावना है. रिपोर्ट की मानें तो जिन इलाकों में इस दौरान बारिश नहीं होगी उनका उमस भरी गर्मी से बुरा हाल रहेगा.
सिक्कीम, अरूणाचल प्रदेश और नागालैंड में हो रही अच्छी वर्षा
उप हिमालय पश्चिमी बंगाल, सिक्कीम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड समेत अन्य भागों में लगातार अच्छी वर्षा हो रही है. मानसून इन स्थानों पर सक्रिय है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो बारिश गतिविधियां इन स्थानों पर बनी रहेंगी.
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के इस क्षेत्र में होगी बारिश
Tweet
भारत का मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के औरंगाबाद और आस-पास के क्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश में नजीबाबाद और पलवल और हरियाणा में नूंह तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है. विभाग की मानें तो इस दौरान इन क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी.
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (UP Weather Forecast Today)
मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अनेक स्थानों पर बारिश होने की बात कही है. विभाग की मानें तो इस दौरान कहीं-कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज बादल छाये हुए है और यहां बारिश बढ़ने की प्रबल संभावना है. रिपार्ट की मानें तो पूर्वी हिस्सों में वाराणसी से लेकर, गोरखपुर, प्रयागराज तक साथ ही साथ दक्षिणी इलाकों के बुंदेलखंड, कानपुर, झांसी, चित्रकुट, बांदा समेत अन्य हिस्सों तक वर्षा होने की संभावना है. वहीं, बहराईच में भी हल्की वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि बाकि भागों में भी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे का मौसम (Uttar Pradesh Weather)
उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कुछ इलााकों में गरज चमक के साथ भी सोमवार को बारिश देखने को मिली है. विभाग ने बताया कि चंद्रदीपाघाट (गोरखपुर) में चार सेंटीमीटर, गाजीपुर तीन, नीमसार (सीतापुर), बर्डघाट (गोरखपुर), चुर्क (सोनभद्र) बस्ती, सहारनपुर में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी.
कर्नाटक के शिवमोग्गा शहर में जल जमाव (Karnataka Weather)
Tweet
कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हुई है जिसके बाद शिवमोग्गा शहर में जल जमाव देखने को मिला. देखें तस्वीरों में ....
दिल्ली-NCR में आज का मौसम
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में बिते कल बादल छाये रहे लेकिन हल्की वर्षा कहीं-कहीं पर ही हुई. मौसम विभाग की मानें तो मौसम शुष्क और साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान अचानक से मौसम में बदलाव और गरज के साथ बारिश का झोंका आपको भिंगों सकता है.
झारखंड में अगले पांच दिन वज्रपात की चेतावनी
राज्य के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि सोमवार को भी कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई और इस दौरान वज्रपात से रामगढ़ में दो लोगों की मौत भी हो गई. वहीं घर भी धवस्त हो गये.
कारगिल और लद्दाख में भूकंप का झटका
कारगिल और लद्दाख के कुछ हिस्सों में आज सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने नेशन सिस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि भूकंप का झटका सुबह 5.47 मिनट के करीब महसूस किया गया है. जिसकी तीव्रता 4.4 थी. यह लद्दाख और कारगिल के उत्तर हिस्सों में महसूस किया गया है.
देश भर में आज का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक और केरल तक के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश गतिविधियां जारी रहेंगी. इधर, मध्य प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. विभाग की मानें तो अगले पांच दिन झारखंड में वज्रपात की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी आज हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का अनुमान है.
Posted By : Sumit Kumar Verma