Weather Forecast : दिल्ली का गिरेगा पारा, यहां होगी मूसलाधार बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE Updates Today : पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के बीच हिमालय से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. इधर चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) ने ममल्लापुरम के करीब तट को पार कर लिया है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

By Amitabh Kumar | December 11, 2022 10:01 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Updates Today : पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के बीच हिमालय से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. इधर चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) ने ममल्लापुरम के करीब तट को पार कर लिया है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

बेंगलुरु और आसपास के जिलों में बारिश

तमिलनाडु के तटीय इलाकों से ‘मैंडूस’ तूफान के गुजरने का असर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और आसपास के जिलों में भी देखने को मिला है. इन इलाकों में रविवार तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. बेंगलुरु शहर में शनिवार सुबह से ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है.

मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण आतंरिक कर्नाटक के अधिकतर इलाकों और तटीय व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है जबकि बेंगलुरु ग्रामीण, चित्रदुर्ग, मांडया, रामनगरा और तुमकुर जिले के छिट पुट इलाकों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि बेंगलुरु शहर, चमाराजनगर, चिक्कबल्लापुर, मैसुरु, कोलार, कोडागू, चिकमगलुर और हासन जिले के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है. गौरतलब है कि मैंडूस तूफान नौ और 10 दिसंबर की दरमियानी रात तमिलनाडु के मामल्लापुरम में तट से टकराया था.

राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा स्थान

राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बने कम दबाव के तंत्र के प्रभाव से अगले दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में अगले तीन दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ठंड के कारण लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते चौबीस घंटे में कोहरे का कहर और ज्यादा हुआ है. साथ ही सर्द हवाओं ने भी मुश्किलें बढ़ा दी है. सुबह की शुरुआत घने कोहरे और शीतलहर से होने के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. यूपी के प्रमुख शहरों के मौसम पर नजर डालें तो राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

दिल्ली का गिरेगा पारा

पहाड़ों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली का तापमान थोड़ा बढ़़ रहा है, हलांकि अगले सप्ताह से इस विक्षोभ का असर कम होने से मौसम में बदलाव नजर आएगा जिससे न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा और इससे सर्दी बढ़ जाएगी.

छह डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है पारा

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन धुंध और कोहरा छाए रहने का अनुमान है तथा 16 दिसंबर तक पारा छह डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री

दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

बिहार का मौसम

बिहार में सर्दी का सितम अब बढ़ रहा है. भागलपुर समेत आसपास के अन्य जिलों के तापमान मे उतार चढाव का दौर लगातार जारी है. ठंड ने अब अपना तेवर दिखाना भी शुरू कर दिया है. पछुआ हवा के कारण अब ठंड अधिक तेज होने के आसार हैं. बांका, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में भी ठंड अब तेज होने लगा है.

टी नगर इलाके में एक दीवार गिरी

चेन्नई के टी नगर इलाके में एक दीवार गिर गयी है जिससे उसके पास खड़ी तीन कारों को गंभीर नुकसान पहुंचा. घटना के वक्त कारों में कोई मौजूद नहीं था.

Cyclone Mandous का कहर जारी

चक्रवाती तूफान मैंडूस रात करीब 2 बजे तमिलनाडु के तट से टकराया जिसके बाद से यहां बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि तूफान कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. दोपहर तक तूफान के पूरी तरह से कमजोर पड़ने की संभावना है. चक्रवाती तूफान मैंडूस की वजह से चेन्नई और कुड्डालोर सहित 16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गयी है. यही नहीं कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़े

तमिलनाडु में तूफान का असर दिखने लगा है. चेन्नई के एग्मोर इलाके में तेज हवाओं के कारण एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ गया.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 खराब श्रेणी में

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 खराब श्रेणी में है, नोएडा में 448 गंभीर खराब श्रेणी में और गुरुग्राम का AQI 304 पर बहुत खराब श्रेणी में है.

तमिलनाडु में भारी बारिश

तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है. इसकी वजह से अरुंबक्कम की MMDA कॉलोनी में सड़कों पर जलभराव नजर आ रहा है.

55-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी

चक्रवात मांडूस तट को पार कर गया है और गहरे अवसाद में है. इसकी ताकत कमजोर हो रही है. यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम तक घटकर 30-40 कि.मी. प्रति घंटे हो जाएंगी.

यहां भारी बारिश की संभावना

चक्रवात मैंडूस के आज पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच गहरे दबाव के रूप में लैंडफॉल करने के आसार हैं. इस कारण से तमिलनाडु के तटीय जिलों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में ठंड का असर धीरे-धीरे नजर आने लगा है. हालांकि अभी भी उतनी ठंड नहीं कि लोग उससे परेशान हों, जितनी आमतौर पर दिसंबर के महीने में ठंड लोगों को सताती है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

मध्यप्रदेश का मौसम

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के वेदर के संबंध में जो जानकारी दी है उसके अनुसार अभी सूबे में दिन का पारा 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. अगले एक सप्ताह के दौरान रात का पारा तो ज्यादा नहीं गिरेगा, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कई दिनों से जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों से आगे बढ़ने की संभावना है जिससे अगले तीन से चार दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है.

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी

पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड लगाार बढ़ रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में पारा लगातार गिरता नजर आ रहा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

चक्रवाती तूफान मैंडूस का खतरा

चेन्नई क्षेत्रीय मौसम केंद्र की ओर से जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandous) ने ममल्लापुरम के करीब तट को पार कर लिया है और मामल्लापुरम के उत्तर-पश्चिम में, चेन्नई से लगभग 30 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 12.7 ° N / 80.1 ° E के पास केंद्रित हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version